Home शायरी हौसला पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स – Hausla (Courage) Shayari Status Quotes...

हौसला पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स – Hausla (Courage) Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं हौसला शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि। जीवन में सफलता हासिल करने के लिए हर एक इंसान के हौसले बुलंद होने चाहिए, क्योंकि सफलता का मार्ग बेहद कठिनाइयों से भरा हुआ होता है, और इन कठिनाइयों से लड़ने के लिए आप के हौसले बुलंद होने चाहिए। अगर किसी व्यक्ति के हौसले बुलंद हो तो वह व्यक्ति अपनी सफलता की राह में बीच में ही हार मान जाता है। इसलिए कहा जाता है कि जीवन में सफल होने के लिए आप के हौसले बुलंद होने चाहिए। हौसले को हम एक प्रकार से मोटिवेशन के तौर पर भी देख सकते हैं जब कोई व्यक्ति खुद से ही मोटिवेट होता है उसे भी हौसला कहां जाता है। अगर आपको भी अपने अंदर हौसले की कमी महसूस होती है तो आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस धरती पर सभी व्यक्ति एक प्रकार के नहीं होते किसी इंसान के हौसले बुलंद होते हैं तो किसी इंसान के हौसले डगमगाए होते हैं।

सफलता पर कविता 2021 | Success Poem in Hindi | Safalta Kavita

Best Collection of हौसला पर शायरी, हौसला बुलंद शायरी, himmat e hausla shayari, हौसला अफजाई शायरी, hausla buland shayari in english, hausla attitude shayari in Hindi

अपने सपनों के लिए और सफलता के लिए जी जान से महसन की जाए तो आप के हौसले खुद-ब-खुद बुलंद हो जाते हैं। वैसे तो सफलता पाने के लिए केवल हौसला ही होना जरूरी नहीं है। सफलता पाने के लिए काफी चीजें मायने रखती है है, इसमें से एक हौसला भी है। आपने ऐसे काफी लोग अपने आसपास देखे होंगे, जो कहते हैं कि वह आने वाले समय में यह कर देंगे और वह कर देंगे। लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं होता, और जब वह सफलता पाने के लिए रहा और निकलते हैं तो उनके हौसले बीच में ही डगमगा जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके हौसले बुलंद नहीं होते।

इसलिए सफलता पाने के लिए हौसले बुलंद होना बेहद अवश्य है, सफलता केवल एक रात में नहीं पाई जा सकती इसके लिए आपको छोटे छोटे कदमा से शुरुआत करनी पड़ती है। तब जाकर आपको एक बड़ी सफलता हासिल होती है। लेकिन अधिकतर लोग यही गलती करते हैं कि वह छोटे लक्षणों की जगह बड़े लक्ष्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं, जिसके चलते उन्हें निराशा हाथ लगती हैं। अगर आप भी अपने हौसले को बुलंद करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए हौसला शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि हिंदी भाषा में लेकर आए है, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Best सफलता मैसेज, SMS, शायरी, कोट्स, स्टेटस, इमेज

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में आगे किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले हौसला पर शायरी, हौसला बुलंद शायरी, himmat e hausla shayari, हौसला अफजाई शायरी, hausla buland shayari in english, hausla attitude shayari, हौसला वाली शायरी, 2 line hausla shayari, hausla badhane wali shayari, हौसला रख शायरी इत्यादि जिन्हें आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर सकते हैं और खुद का हौसला बढ़ाने के लिए एक छोटा सा कदम उठा सकते है।

हौसला पर शायरी

ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं हम वो हैं जहॉ मुश्किलें शर्मिदा हैं…!!

सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का

हौसला बुलंद शायरी

चूम लेता हूॅ हर मुश्किलों को..मैं अपना मानकर ज़िन्दगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी..

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हर तकलिफ में ताकत की दवा देते हैं

himmat e hausla shayari

उसूल तो हमारे भी बहुत थे मगर वो ज़माने को नागवार गुज़रे

मजबूरियाँ होती है, यक़ीन जाता है बचपन का प्यार अक्सर तजुर्बे दे जाता है

हौसला अफजाई शायरी

मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता

जूते फटे पहन आखाश पे चढ़े थे सपने हमेशा हमारे अौकात से बङे थे..

संसार में सबसे बड़ा आदमी वही कहलाता है , जिससे मिलने के बाद कोई इन्सान खुद को छोटा महसूस ना करे

नये साल पर मोटिवेशनल शायरी स्टेटस कोट्स 

hausla buland shayari in english

Hausla Deti Rahi… Mujhko Meri Baisakhiyan, Sar Unhin Ke Dam Pe Saari Manzilein Hoti Rahi.

Zindagi Jab Zakhm Par De Zakhm To HansKar Humein, Aajmaish Ki Hadon Ko… Aajmana Chahiye.

Lakeerein Apne Haathon Ki Banana Humko Aata Hai, Woh Koi Aur Honge Apni Kismat Pe Jo Rote Hain.

Chain Se Rehne Ka Humko Mashwara Mat Dijiye, Ab Mazaa Dene Lagi Hain Zindagi Ki Mushkilein.

Sochne Se Kahan Milte Hain Tamannaon Ke Shahar, Chalna Bhi Jaroori Hai Manzil Ko Paane Ke Liye.

hausla attitude shayari

जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की

तुंदी-ए-बाद-ए-मुख़ालिफ़ से न घबरा ऐ उक़ाब ये तो चलती है तुझे ऊँचा उड़ाने के लिए

मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या

हौसला वाली शायरी

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं

खामोशियाँ कर दे बयाँ तो अलग बात है कुछ दर्द एसे भी है जो लफ्जों में उतारे नहीं जाते

सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है

hausla badhane wali shayari

नहीं तेरा नशेमन क़स्र-ए-सुल्तानी के गुम्बद पर तू शाहीं है बसेरा कर पहाड़ों की चटानों में

नशेमन पर नशेमन इस क़दर तामीर करता जा कि बिजली गिरते गिरते आप ख़ुद बे-ज़ार हो जाए

बना लेता है मौज-ए-ख़ून-ए-दिल से इक चमन अपना वो पाबंद-ए-क़फ़स जो फ़ितरतन आज़ाद होता है

भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे

वो कोई अौर चिराग होते हैं जो हवाअों से बुझ जाते हैं… हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखी गई बातें और शायरी जरूर पसंद आई होगी, अगर आपका जवाब हां है तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिनका हौसला बेहद कम और कमजोर है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद नहीं आया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में हमारी कमियां बता सकते हैं। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोड स्लोगन पोयम कविताएं इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

खुद को कैसे मोटीवेट करें – Motivational Tips in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here