नमस्कार दोस्तों हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मोटिवेशनल कोट्स शायरी और स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। साथ ही साथ आज हम आपको हरभजन सिंह के जीवनी के बारे में बताने वाले हैं। हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खिलाड़ी हैं। अपने प्रदर्शन और विवादों के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हरभजन सिंह को टर्मिनेटर नाम से भी सम्मानित किया गया है। हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 में हुआ था। पंजाब जालंधर के सिख परिवार में हरभजन सिंह का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम सरदार सरदेव सिंह प्लाहा है।
क्रिकेट 🏏 शायरी स्टेटस कोट्स | Cricket Shayari Quotes Status Images in Hindi
Harbhajan Singh Quotes in Hindi
हरभजन सिंह के पिता पेशे से एक बिजनेसमैन थे और खुद वह अपने पिता के व्यापार में हाथ बढ़ाना चाहते थे। लेकिन हरभजन सिंह को बचपन से ही क्रिकेट में ज्यादा रूचि थी। लेकिन घर की जिम्मेदारियों को देखते हुए वह मजबूरी में आकर बिजनेस में हाथ बंटाने लगे। ऐसे में पिता ने हरभजन सिंह को क्रिकेट की तरफ बढ़ने के लिए बोला। हरभजन सिंह के पिता का सपना था कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले। हरभजन सिंह ने अपने शिक्षा की शुरुआत जय हिंद मॉडल स्कूल से की थी।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर 🙏 दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
🎂जन्मदिन की बधाई हरभजन सिंह!🎂🎀🎁परिश्रम इतना करो कि
अनहोनी बन जाएं होनी,
तुम भी चमत्कार कर सकते हो
तुम भी बन सकते हो हरभजन सिंह।हारी हुई बाजी को भी जीता जा सकता है,
इस हुनर को हरभजन सिंह से सीखा जा सकता है.
Harbhajan Singh Status in Hindi
तुम आये क्रिकेट की शान बन गए,
मैच ऐसे खेला कि देश का मान बन गए,
बहुत सारे खिलाड़ी के खेल को देखा
पर तुम हर क्रिकेट प्रेमी के दिल की जान बन गए.दुसरे का कभी लिया सहारा नहीं,
हरभजन सिंह मन के मैदान में कोई मैच हारा नहीं।परिश्रम के पसीने से जो नहाता है,
वही हरभजन सिंह कहलाता है.
Harbhajan Singh Shayari in Hindi
हर गुलशन में ये गुल खिला नहीं करते है,
हर देश को हरभजन सिंह सा कप्तान मिला नहीं करते है.खेल में मुझे सिर्फ ‘क्रिकेट’ पसंद है,
और क्रिकेट में सिर्फ ‘हरभजन सिंह’ पसंद है.मैच कैसे खेलते है हरभजन सिंह ने बताया,
स्टंप के पीछे से भी मैच जिताया.ना जाने ये कैसे सह पाएंगे,
मैच में उसे देखे बिना कैसे रह पाएंगे,
जब टीम हारती नजर आएगी
“हरभजन सिंह संभाल लेगा” ये कैसे कह पाएंगे।जब-जब मैच में
हरभजन सिंह खेलने आएं,
कोई भी बॉलर
उनके सामने टिक नहीं पाएं।
हरभजन सिंह मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
लेकिन हमारे आज की जानकारी में आप सभी के अंदर जोश बढ़ाने के लिए हरभजन सिंह के मोटिवेशनल सुविचार और कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। जो लोग भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी रुचि दिखाते हैं आज की जानकारी उन सभी के लिए बनाई गई है। आपको हम बताना चाहते हैं कि हरभजन सिंह के पिताजी ने मात्र 12 साल की उम्र में हरभजन सिंह को क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी थी। क्योंकि एकेडमी घर से दूर थे इसीलिए हरभजन सिंह ने घर से दूर रहना शुरू कर दिया। लेकिन घर से दूर रहने की वजह से हरभजन सिंह का खेल में मन नहीं लग रहा था।
कपिल देव के अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Kapil Dev Shayari Status Quotes in Hindi
तुमसे ही क्रिकेट को एक नई पहचान मिली,
हार में भी जीत की एक नई विश्वास जगी.हरभजन सिंह ने उस दिन करोड़ो दिलों के ख्वाब को तोड़ दिया,
जिस दिन क्रिकेट के महानायक ने क्रिकेट छोड़ दिया।जब-जब शुरू की है हरभजन सिंह ने धुलाई,
तब-तब भारत ने सिर्फ जीत है पाई.हर कोई जज्बातों से खेलकर आया,
सिर्फ हरभजन सिंह ने खेल में जज्बात को लाया।
हरभजन सिंह मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
हर टीम को कहाँ
ऐसे सौभाग्य मिला करते है,
हरभजन सिंह जैसे
शांत कप्तान मिला करता है.आप जब-जब मैदान में आएं,
तब कोई ख़ुशी की हवा चल गई,
बूढ़े-बच्चे-जवानों ने शोर किया
कि क्रिकेट के हीरो हरभजन सिंह की एंट्री हुई.अब क्रिकेट के मैदान में कौन ऐसा कमाल करेगा,
आखिरी बॉल पर कैसे कहेंगे कि हरभजन सिंह संभाल लेगा।एक बार नहीं कई बार उसने जिताया है,
जो ख़्वाबों में सोचते थे वो सच कर दिखाया है.हरभजन सिंह नाम ही दमदार है,
इसकी चीते जैसी रफ्तार है,
बल्ला घुमाता शानदार है,
दुनिया में इनका नाम शुमार है.जब-जब कोई हारे हुए मैच को जिताएगा,
तब-तब हरभजन सिंह बहुत याद आएगा।देश को ताज दिलाने का,
देश का मान बढ़ाने का,
क्रिकेट का सपना साकार किया
हरभजन सिंह ने देश को पहचान दिया।
हरभजन सिंह स्टेटस हिंदी में
हरभजन सिंह जिसका नाम है,
वो भारत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है,
वर्ल्ड कप जिताने में जिसका सबसे बड़ा हाथ है
युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन उनके साथ है.अगर सचिन क्रिकेट के भगवान है,
तो हरभजन सिंह भी क्रिकेट के खुदा है.हरभजन सिंह एक ऐसे खिलाड़ी है,
जिसने मैच भी जीता है और लोगो का दिल भी.आज पहली बार मन बड़ा हुआ उदास,
जब हरभजन सिंह ने ले लिया सन्यास।मुझे ऐसा लगता है कि
युवा क्रिकेट खिलाड़ियों पर
विश्वास का दौर हरभजन सिंह
ने ही शुरू की.क्रिकेट देखूँ तो हरभजन सिंह का बड़ा ही याद आता है,
मुझे तो सिर्फ माही का हेलीकॉप्टर शॉट भाता है.दुनियादारी को जाते है भूल,
जब मैदान में होते है कैप्टन कूल.
लेकिन हरभजन सिंह के कोच ने समझाया कि इस प्रकार मैदान छोड़कर नहीं जाना चाहिए। आशा करते हैं कि आज की हमारी जानकारी आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आए होगी। इसी प्रकार की और जानकारी करने के लिए आज ही हमारे हिंदी वेबसाइट को सेव करें।