Home शायरी बाल झड़ने (हेयर फॉल) पर शायरी स्टेटस | Hair Loss (Fall) Shayari...

बाल झड़ने (हेयर फॉल) पर शायरी स्टेटस | Hair Loss (Fall) Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

हेयर फॉल और बाल झड़ने पर कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। हेयर फॉल और बाल झड़ने की समस्या आज एक आम परेशानी हो चुकी है। बहुत से लोग इस परेशानी से निपटने के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन उपचार सर्च करते रहते हैं। बहुत सर्च करने के बाद भी कोई समाधान नही निकल पाता है। बहुत से लोग इस चक्कर मे बाल छोटे करवा लेते हैं या फिर टकले भी हो जाते हैं। जो लोग पहाड़ी इलाके में रहते हैं वहाँ पर कई बार नहाने के पानी की वजह से भी गंजे हो जाते हैं।

Best Collection of Hair Loss (Hair Fall) Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Boys & Girls | बाल झड़ने (हेयर फॉल) पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन हिंदी में

बाल झड़ने (हेयर फॉल) पर शायरी

हेयर फॉल और बाल झड़ने की समस्या से जुड़े आज यहाँ पर बड़े पैमाने पर बेहतरीन Hair Loss Shayari in Hindi और Hair Fall Shayari in Hindi दिए गए हैं। हर उपचार जो हम सुनते है वह सभी बेकार नही होते है। बाजार में बहुत से साबुन, शैम्पू और तेल ऐसे भी मिलते हैं जिनके माध्यम से Hair Fall की समस्या से सुलझा जा सकता है। बहुत से सोशल मीडिया पर वीडियो ऐसे भी मिलते हैं जो कि बड़े बड़े दावा करते हैं लेकिन इस्तेमाल करने से 1 % भी फायदा नही होता है।

बिना सोचे मुसीबतों से लड़ गये,
जिंदगी में आगे तो बढ़ गये,
पर दुख अब इसी बात का है
कि मेरे स्टाइलिश बाल झड़ गये।

इंसान को सुंदर बनाने में
इन बालों का भी बड़ा योगदान है,
झड़ जाते है जब सिर के बाल
तो युवा से अंकल बनती पहचान है।

बालों का झड़ना एक सितम है,
यहीं जिंदगी का सबसे बड़ा गम है.

जिंदगी में सफल होने का सुख है,
पर बालों का झड़ना भी एक दुःख है.

बाल झड़ने (हेयर फॉल) पर स्टेटस

बड़ा दूषित हो गया है मन
बड़ा दूषित हो गया है आहार,
तभी तो इतनी तेजी से
मेरे बाल झड़ रहे है यार.

जीवन में नये विचार गढ़ रहा है,
इंसान बुलंदियों पर चढ़ रहा है,
जिंदगी में तनाव बढ़ रहा है
क्या करे इंसान बाल बहुत झड़ रहा है।

Hair Loss (Fall) Shayari in Hindi

हेयर फॉल के बहुत से कारण होते हैं जैसे कि हार्मोन में बदलाव, खानपान में पौष्टिक आहार की कमी, उम्र का बढ़ना और दवाओं का असर। अगर आपको भी इनमें से किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप हेयर स्पेशलिस्ट से संपर्क कर सकते हैं। आज के लेख में अलग अलग जगह से जानकारी इकट्ठा की गई है। यह सभी जानकारी हिंदी में दी गई है ताकि आपको समझने में किसी भी प्रकार की तकलीफ और दिक्कत तलक ना हो। यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो अपनी परेशानी कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे साथ में साझा कर सकते हैं।

Best Collection of Hair Loss (Hair Fall) Shayari Status Quotes Slogans Images in Hindi for Boys & Girls | बाल झड़ने (हेयर फॉल) पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन हिंदी में

इस बेरोजगारी के दौर में खूब पढ़ रहे है,
नौकरी मिल नहीं रही है और बाल झड़ रहे है।

मेरे दुख से दोस्त तू अभी अंजान है,
क्योंकि तेरे सिर पर बालों की दुकान है।

Hair Loss (Fall) Status in Hindi

शरीर पर ज्यादा बाल होने का मलाल है,
और सिर बालों के मामले में कंगाल है.

जीवन की समस्याओं से मुझे लड़ने दो,
अगर अब बाल झड़ रहे है तो झड़ने दो.

Hair Loss (Fall) Quotes in Hindi

बाल झड़ना पूरे विश्व की एक बड़ी समस्या है,
इसे रोकने के लिए कौन-सा योग, कौन-सी तपस्या है।

बाल झड़ना तभी एक बड़ी समस्या लगती है,
जब आप युवा हो और आपकी शादी ना हुई हो.

Hair Loss (Fall) Slogans in Hindi

बाल झड़ने या गिरने का सबसे
बड़ा कारण तनाव होता है।
लेकिन हर इंसान के जीवन में
किसी ना किसी बात का तनाव है।

जब आपके जीवन में इतना पैसा हो
कि आप अपनी सारी ख़्वाहिशें पूरी
कर ले। लेकिन आप अपने बालों का
झड़ना या गिरना नहीं रोक पाते है
तो बड़ा ही दुःख होता है.।

जब लोग कहते है कि
तुमने क्या त्याग किया?
तो मैं यही सोचता हूँ
शायद उन्हें मेरे सिर का आधा
उड़ा बाल नहीं दिखाई देता है।

उस व्यक्ति की सोच पर तरस आता है.
जो कहता है कि बाल झड़ रहे है,
जल्दी शादी कर लो… ऐसा लगता है
जैसे लड़की को बाल से ही शादी करना है.
जिंदगी में और कुछ मायने ही नहीं
रखता है.

आज के लेख में मुख्य रूप से हेयर फॉल और बाल झड़ने पर कोट्स, शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि बाल झड़ने की समस्या में परेशानी कितनी होती है और किस वजह से बाल झड़ने की समस्या होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here