Home शायरी ज्ञान (नॉलेज) शायरी स्टेटस कोट्स – Gyan (knowledge) Quotes Shayari Status in...

ज्ञान (नॉलेज) शायरी स्टेटस कोट्स – Gyan (knowledge) Quotes Shayari Status in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं ज्ञान ( नॉलेज ) शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज इत्यादि के बारे में,, आज मनुष्य पैसा कमाने के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में इतना व्यस्त हो गए है की वह अपने नजदीकी रिश्तो को भूलते चले जा रहे हैं, अब आप यह सोच रहे होंगे कि ज्ञान के बीच में यह बात कहां से आई। दोस्तों आपने भी है सुना होगा कि हम जितने अधिक लोगों से मिलते जुलते हैं उतना ही हमारा ज्ञान बढ़ता है। लेकिन भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम लोगों से मिलना तो दूर हम खुद से नहीं मिल पाते, यानी हम अपने लिए भी समय नहीं निकाल पाते। जब व्यक्ति अपने लिए समय नहीं निकालता तो वह ज्ञान भी प्राप्त नहीं कर पाता, और ज्ञान हासिल करने के लिए अपने लिए समय निकालना बेहद आवश्यक होता है। इसलिए आज हम आपके लिए ज्ञान विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि लेकर आये है, जिन्हे आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

Albert Einstein’s Education Quotes Slogans: अल्बर्ट आइंस्टीन कोट्स और शायरी

Best Collection & Incredible Quotes About Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram | ज्ञान ( नॉलेज ) शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज इत्यादि

ज्ञान क्या है ? What is knowledge ?

दोस्तों आप सभी नहीं है जब सुना होगा कि ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं अपना ज्ञान दूसरों को इसलिए नहीं बांटते कि वह उनसे बिछड़ जाएंगे। लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता आप अपना ज्ञान जितने लोगों के साथ बांटे गए आपका ज्ञान उतना ही अधिक बढ़ेगा। क्योंकि जब आप अपना ज्ञान किसी के साथ बांटते हैं, तो दो नई बात आपको भी जानने को मिलती है। इसलिए कहा जाता है कि ज्ञान बांटने से ही बढ़ता है। हम अपने जीवन में सबसे पहले अपने माता-पिता से जान प्राप्त करते हैं, इसके बाद हमारे अध्यापक हमें ज्ञान प्रदान करते हैं, और स्कूली शिक्षा से ज्ञान प्राप्त करते हैं। इन सभी से ज्ञान हासिल करने के बाद हमें समाज में स्ट्रगल करना सीखते हैं।

ज्ञान शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस ज्ञान शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन ज्ञान हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। ज्ञान पर हिंदी के यह शेर, आपके प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं !!

इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले है जैसे ज्ञान शायरी, ज्ञान स्टेटस, ज्ञान शायरी इन हिन्दी, ज्ञान शायरी हिंदी में, ज्ञान की शायरी, 2 लाइन ज्ञान शायरी, ज्ञान कोट्स, ज्ञान कोट्स हिंदी में, ज्ञान स्टेटस हिंदी में, 2 लाइन ज्ञान स्टेटस, Gyan shayari, Gyan status, Gyan quotes, Gyan slogan, knowledge status, knowledge quotes in Hindi, knowledge image etc इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं।

KB, MB, GB, & TB Full Form: क्या होती है GB, MB, KB और TB की फुल फॉर्म ?

Best Collection & Incredible Quotes About Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram | ज्ञान ( नॉलेज ) शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज इत्यादि

Gyan (knowledge) Quotes in Hindi

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

यदि तुम्हें मेरे सत्स्वरूप का ज्ञान हो जाए और अन्य किसी प्रकार का ज्ञान न भी हो तब भी तुम सुखी ही होगे।
– श्रीकृष्ण

ज्ञान का लक्ष्य सत्य है और सत्य आत्मा की भूख है।
– लेसिंग

ज्ञान मानव जीवन का सार है।
-आचार्य कुन्दकुन्द

ज्ञान से ही मुक्ति होती है।
– सांख्य

ज्ञान का मूल्य बहुमूल्य रत्न से भी अधिक है।
– निराला

Gyan (knowledge) Shayari in Hindi

उमर का तक़ाज़ा है और ज्ञान थोड़ा कम है
तुम्हारा क़द ज़्यादा है ये मन का वहम है !!

जिस प्रकार अच्छी तरह जलती हुई आग ईंधन को भस्म कर देती है, उसी तरह ज्ञानाग्नि सब कर्मों को भस्म कर देती है।
– गीता

ज्ञान की अग्नि सुलगते ही कर्म भस्म हो जाते हैं।
– शंकराचार्य

ज्ञान अनंत है।
– तैत्तिरीय ब्राह्मण

Gyan (knowledge) Status in Hindi

प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश !!…

ज्ञान ही वास्तविक सोना और हीरा है।
– स्वामी शिवानन्द

जिसने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया है, उस पर काम और लोभ का विष नहीं चढ़ता।
-रामकृष्ण परमहंस

हम सब ज्ञान से युक्त हों, ज्ञान के साथ हमारा कभी वियोग न हो।
-अथर्ववेद

सब दानों में ज्ञान का दान ही श्रेष्ठ दान है।
– मनुस्मृति

Best Collection & Incredible Quotes About Quotes Shayari Status in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram | ज्ञान ( नॉलेज ) शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज इत्यादि

ज्ञान (नॉलेज) शायरी

कमल पुष्प पर आसीत माँ
देती ज्ञान का सागर माँ
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

ज्ञानी कौन है ? वह जो अपने ज्ञान का उपयोग करता है।
-हजरत मोहम्मद

ज्ञान का अर्थ है आत्मा से आत्म को जानना।
– गुरु रामदास

ज्ञान (नॉलेज) स्टेटस 

ना सह सका जो अपनी बहन का अपमान
था जिसको चारों वेदों का ज्ञान
भाई कुम्भकरण और बेटा मेघनाथ
सोचो क्यों नहीं होता उसका सम्मान ||

ज्ञान (नॉलेज) कोट्स 

अज्ञान पर हो जाये ज्ञान की विजय
बुराई पर अच्छाई की हो जाये जीत
पाप पर पुण्य पड़ता है भारी
आ जाये पास आपके खुशियाँ सारी.

साधारण मनुष्य की छवि में जन्मे
कराया सबको पुरुषार्थ का ज्ञान
किया दशानंद के अहम् का विनाश
फैलाया न्याय और धर्म का प्रकाश
सिखाया सेवक का भाव जिसने
उसी ने बताया मित्रता का व्यवहार
ऐसा रोचक था रामायण पुराण
जिसने सिखाया जीवन ज्ञान

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ही आर्टिकल पसंद आया है, और आपको ज्ञान पर कहीं गई है बातें प्रभावित करती है तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हे ज्ञान प्राप्त करने की बेहद आवश्यकता है। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here