{Best 2021} Guitar Shayari, Status & Quotes यहाँ पर दिए गए हैं। गिटार एक संगीत यंत्र है जोकि हल्की लकड़ी का बना हुआ होता है। वही इसका निचला और ऊपरी हिस्सा सपाट होता है। गिटार में 6 तारे होती है जिसे उंगलियों के मदद से बजाया जाता है। ज्यादातर लोग गिटार अकेले बैठकर बजाते हैं लेकिन अब यह वृन्द वादन में भी प्रयोग होने लगा है। गिटार के इतिहास के बारे में बात करे तो इसका प्राचीन रूप स्पेनी है। पहले इसमें 6 जोड़े तात की तारे होती थी लेकिन अब इसमें केवल 6 तार होती है।
बांसुरी (फ्लूट) शायरी स्टेटस कोट्स | Bansuri (Flute) Shayari Status Quotes in Hindi
Guitar Lover Shayari in Hindi
गिटार का पेंदा ज्यादातर नाशपाती शक्ल का होता है और इसमें 6 से लेकर 14 तक तारे होती है जो कि सिटर्न कहलाते है। इसका एक तीसरा रूप हवाइयन गिटार होता है जो की अमेरिका लोकप्रिय गीतों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। हमारी आज की जानकारी में गिटार के इतिहास के साथ साथ Status For Guitar Lovers In Hindi, Guitar Lover Quotes In Hindi, Guitar Status In Hindi, Guitar Shayari In Hindi, Guitar Two Line Shayari, Guitar Quotes, Guitar Caption In Hindi, Shayari On Guitar सब कुछ दिया गया है।
मैं बंदूक और गिटार दोनों ???? चलाना जानता हूँ,
तय तुम्हें करना है कि आप ???? कौन सी धुन पर नाचोगे !गिटार बजाना मेरे लिए खेल की तरह है,
जिसे बजाना मुझे अच्छा लगता है @गिटार मेरी Life है !
बोलने वाले हज़ार बातें बोलते हैं,
करने वाले किसी की नहीं सुनते !
Guitar Lover Quotes Images in Hindi
जब मैं गिटार बजाता हूँ तो
मैं किसी और ही दुनिया में रहता हूँ !मैं अपने गिटार से अपने साथी से अधिक प्यार करता हूँ !
उतनी ख़ुशी किसी की हड्डियां तोड़ने में भी नहीं,
जितनी गिटार बजाने में है !
Guitar Lover Status in Hindi
कैसी होगी जिंदगी बिना प्यार के?
जैसे हो कोई गिटार बिना तार के !गिटार से इतना प्यार हो गया है,
जैसे यही मेरी Second Girlfriend है !गिटार बजाने की तुलना में
कुछ भी मुझे खुशी नहीं देते !
गिटार प्रेमियों के लिए शायरी स्टेटस हिंदी में
आज के जमाने मे लोग अकेले शाम दोपहर के समय गिटार बजाते हुए नजर आते हैं। काफी सारे लोग अपने टैलेंट के दम पर नई धुन बनाते हैं और ऐसे लोगो को दिल से दुनिया के सामने लाया जाता है। वहीं बहुत से लोग गिटार वीडियो स्टेटस बनाकर अपलोड करते हैं। गिटार की धुन बजाने के लिए आप चाहे तो किसी गुरु से भी गिटार सिख सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनमे कुछ सीखने की जिद भी होती है। हमारी आज की जानकारी को आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
मुझे गिटार बजाना बहुत पसंद है
कि मैं दुनिया को भूल जाता हूँ !गिटार बजाना एक खेल की तरह है,
आपको सही होना चाहिए !कुछ तो जादू है उसके झुमके की खनक में,
जब भी उसकी आवाज कानों में पड़ती है
दिल के तार गिटार की तरह बजने लगते है !
गिटार प्रेमियों के लिए अनमोल विचार हिंदी में
गिटार सीखा था,यारो
उसको पटाने के लिए,
आज ऑफर आया है,
उसकी शादी में बजाने के लिये !मैं खुद ही हूँ जब मेरे हाथ में गिटार है – जॉर्ज हैरिसन
एक गिटार सिर्फ एक ध्वनि बॉक्स से ज्यादा है … यह आपकी आत्मा का हिस्सा है – मैनुअल वेलज़क्विज़
गिटार खेलने का सबसे आसान उपकरण है और सीखने में सबसे मुश्किल है – एंड्रेस सेगोविया
यदि आप आज की जानकारी से संतुष्ट नही है तो आप गूगल पर स्टेटस फॉर गिटार लवर्स इन हिंदी, गिटार लवर्स कोट्स इन हिंदी, गिटार स्टेटस इन हिंदी, गिटार शायरी इन हिंदी, गिटार टू लाइन शायरी, गिटार कोट्स, गिटार कैप्शन इन हिंदी, शायरी ऑन गिटार भी सर्च कर सकते हैं। यदि जानकारी पसंद आई है तो शेयर करें।अपने दोस्तों और परिजनों में शेयर करें। आज की जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद।
आशिकी शायरी स्टेटस कोट्स कविता | Aashiqui Shayari Status Quotes Image in Hindi for Lovers