Home शायरी कचरे पर शायरी कोट्स स्टेटस | Garbage (Kachra) Shayari Quotes Status in...

कचरे पर शायरी कोट्स स्टेटस | Garbage (Kachra) Shayari Quotes Status in Hindi


नमस्ते दोस्तो नई सोच के साथ में हिंदी वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है। आज हमारे लेख में Garbage यानी कि कचरा के ऊपर शायरी कोट्स स्टेटस दिए गए हैं। इनको पढ़ने का प्रयास करें। आज हमारे देश की सड़क पर जहाँ नजर डालो वही पर कचरा फैला रहता है। कूड़े के लिए डब्बे का प्रबंध किया गया है, लेकिन फिर भी लोगो को समझ में नही आता है। ऐसे में देश मे बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है। जाहिर सी बात है जितना कचरा फैले गा, उतनी तेजी से बीमारी भी फैल सकती है। तो चलिए क्यो ना कुछ नया करने का प्रयास किया जाए।

Best Collection of Garbage (Kachra) Shayari Quotes Status Slogans in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | कचरे और कचरा प्रबंधन पर शायरी कोट्स स्टेटस

Garbage (Kachra) Shayari Quotes Status Slogans in Hindi

हर साल मंत्री, नेता और प्रधानमंत्री हर साल अपने भाषण में कचरा के ऊपर 30 मिनट का भाषण जरूर देते हैं। इस प्रकार के भाषण का पूरा लाभ उठाना चाहिए। भले ही उनसे ऐसा करने के लिए बोला जाता हो, लेकिन हम सब को इस भाषण से जरूर कुछ सीखना चाहिए। ऐसा जरूरी तो नही है कि मंत्री सबके पास जाकर कचरा हटाने के लिए जागरूक करे और अपने वोट पाने के लिए खुद कचरा हटा कर दिखाएंगे। एक देश का निवासी होने की वजह से हमारा कर्तव्य बनता है कि जितना ज्यादा हो सके देश से कचरा कम किया जाए और देश को कचरा मुक्त बनाया जाए।

ये प्रदूषण तो अमीर लोगों ने फैलाया है, साहब
वरना गरीब तो सड़कों से कचरा भी उठा लेते हैं।

स्वीडन में कचरे से electricity बन जाती है,
तुम उस लायक भी नहीं ।

खुश थी,कि आप इधर आ रहे हैं;
हां दिल का कचरा,करने हीं आ रहे थे!

अपनी रसोई का कचरा समझ बैठे हैं हमें वो
जब इच्छा हुई उठा बाहर फेंक देते हैं हमें वो

बहते पानी की तरह बहते जाओ,
कचरा अपने आप किनारे लग जायेगा।

कचरे पर शायरी कोट्स स्टेटस हिंदी में

जब से हक़ीक़त से रूबरू हुए हम
ख़्वाब अब हमें अटपटा सा लगे
ये शानो शौक़तो ठाठ बाट
जाने क्यों सब कुछ झूठा सा लगे
जब तन्हां खामोशियाँ वफ़ाई करे
तो मेले में दिल घबराया सा लगे
पानी की तरह सादा ज़िन्दगी है मेरी
किनारे कर देती हूँ उसे जो कचरा सा लगे

आओ पर्यावरण स्वच्छ रखें हम कचरा प्रबंधन करें

कचरा प्रबंधन हम करें जीवन को सही ढंग से हम जिये

हम सबको जागरूक रहना है कचरा प्रबंधन हमको करना है

कचरा प्रबंधन ना अपनाएंगे तो मुसीबतों को बढ़ाएंगे

पर्यावरण को बचाएंगे कचरा प्रबंधन हम अपनाएंगे।

कचरा प्रबंधन तभी हो सकेगा जब हम और सरकार इस और जागरूक रहेंगे

अगर हम कचरा प्रबंधन नहीं करते हैं तो पर्यावरण प्रदूषित होता है

कचरा प्रबंधन के लिए रिसाइकिलिंग भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है

आजकल के जमाने में शहरों में कचरा प्रबंधन करना बेहद जरूरी है

अगर हम कचरा प्रबंधन की ओर जागरुक नही होते तो इसका दुष्परिणाम हमे आने वाले भविष्य मे बहुत ही भयानक रूप से मिल सकता है।

Best Collection of Garbage (Kachra) Shayari Quotes Status Slogans in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | कचरे और कचरा प्रबंधन पर शायरी कोट्स स्टेटस

आज यहाँ पर कचरा और Garbage के ऊपर बेहतरीन कचरा शायरी, कचरा व्हाट्सएप स्टेटस और 2021 Garbage कोट्स दिए गए हैं। इन सभी को आप व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आसानी से साझा कर सकते हैं। आज हम जैसे कि garbage और कचरा के बारे में बात कर रहे हैं। कुछ को यह बात समझ आ जाती है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनके दिलो दिमाग में ही कचरा (Garbage) भरा होता है। लाख समझाने के बाद भी इनके दिमाग में तिनके जैसी छोटी सी बात नही घुस पाती है। आज यहाँ पर Garbage शायरी दी गयी है। यह भी बताया गया है कि garbage धीरे धीरे करके हमारे देश और सेहत को कैसे हानि पहुँचा रहा है। अगर आपको यह बात समझ मे आ गई है तो कृपया दूसरे को भी समझाने का प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here