Gaanv Village Shayari Status Quotes Poem Kavita Image in Hindi: आज हम आपके लिए गांव से जुड़े कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले है। अगर आप भी गांव के रहने वाले हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। आपको बता दें की गांव में रहना कोई बुरी बात नहीं होती है। उल्टा हम तो यह कहना चाहते हैं कि गांव में रहना एक गर्व की बात होती है क्योंकि गांव में हमे असली देश को मिट्टी सुंघाई देती है जोकि काफी अच्छी बात है। आपको बता दें कि गांव एक मात्र ऐसा इस्थान होता है जहाँ पर हमें ताजी हवा और शुद्ध पानी पीने को मिलता है।
Beauty Lover Makeup Quotes Shayari Status in Hindi
Village Shayari in Hindi
शहर में छाले पड़ जाते है जिन्दगी के पाँव में,
सुकून का जीवन बिताना है तो आ जाओ गाँव में.
गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते है,
ऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है.
गाँव में दिखती नही तरक्की की निशानी,
पर यहाँ की सुबह होती है बड़ी ही सुहानी.
Village Shayari in Urdu
नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
निदा फ़ाज़ली
जो मेरे गांव के खेतों में भूख उगने लगी
मेरे किसानों ने शहरों में नौकरी कर ली
आरिफ़ शफ़ीक़
खींच लाता है गांव में बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद,
लस्सी, गुड़ के साथ बाजरे की रोटी का स्वाद
डॉ सुलक्षणा अहलावत
Hotel Shayari Status Quotes in Hindi for Management & Services
Village Status in Hindi
इसके अलावा गांव एक मात्र ऐसा इस्थान होता है जहाँ पर हमें ताजी हवा के साथ साथ माँ बाप और बुजुर्ग आदमी का असली प्यार देखने को मिलता। गांव में पेड़ पौधे होने की वजह से हमे शुद्ध हवा भी खाने को मिलती है। इसके अलावा हमे माँ के हाथ की बनी शुद्ध देशी घी की रोटी और गरमा गरम पराठे भी खाने को मिलते हैं और ऐसा स्वाद हमे दुनिया में और कही नही मिल सकता है। गांव में हमे केमिकल फ्री खाद पदार्थ और शुद्ध जल पीने को मिलता है जिसकी हम आज के जमाने में कल्पना भी नही कर सकते हैं।
कितना भी बड़ा जख्म या घाव हो,
अकेलापन महसूस नही होता अगर गाँव हो.
जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो गाँव है मेरा.
गाँव में, पैसे से जेब हल्की और दिल के बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है.
Village Shayari in English
Gaanv Me Bade Hone Par Bhi Bachchon Ko Maa-Baap Daantate Hai,
Aisa Lagta Hai Jaise Apnapan Aur Khushiyan Baantate Hai.
Gaanv Me Dikhati Nahi Tarkki Ki Nishani,
Par Yahan Ki Subah Hoti Hai Badi Suhani.
Kitna Bhi Bada Jakhm Ya Ghaav Ho,
Akelapan Mahsoos Nahi Hota Agar Gaanv Ho.
Village Quotes in Hindi
आज भी गांव में लोग मंदिर या फिर चौराहे के बाद एक साथ बैठकर अपने अपने बातें करते रहते हैं और लोगों को अपनी जिंदगी के बारे में बताते रहते हैं। अगर किसी इंसान को कोई परेशानी होती है तो वह अपनी परेशानी के बारे में भी लोगो को भी बता सकता है। इसके अलावा किसी का बेटा अपने माता-पिता की बात नहीं मानता है तो उस बात को भी पंचायत में चर्चा का हिस्सा बता सकते हैं। आपको बता दें कि इस तरह की पंचायत शहर में नहीं देखने को मिलती है।
शहर के बच्चे किताब के पेड़ में
पड़े झूले को देख सकते है,
मगर गाँव के बच्चे उस झूले में झूल कर
एक अनमोल ख़ुशी महसूस कर सकते है.
गाँव के बच्चे बारिश में भीगकर खुश हो जाते है,
शहर के बच्चे बारिश में भीगकर बीमार हो जाते है.
गाँव शायरी स्टेटस कोट्स
जो गाँव का मजा शहर में ढूंढते है,
वो जीने का मजा जहर में ढूंढते है.
ईश्वर से ही इतनी ताकत पाते है,
गाँव वाले हर मुसीबत से लड़ जाते है.
कितना तकलीफ उठाकर कमाते है,
जब गाँव से कम उम्र के बच्चे शहर जाते है.
गाँव की गलियां शायरी
गाँव की गलियाँ बड़ा ही याद आई,
जब शहर की गलियां जिन्दगी को उलझाई.
जो गाँव की गलियों में खेल कर बड़े होते है,
वो कम उम्र में ही अपने पैरों पर खड़े होते है.
आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को गांव से जुड़े काफी सारे शायरी और स्टेटस देखने को मिलेंगे जिसे आप ऑनलाइन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं। जय हिंद। आप चाहे तो हमें कमेंट करके भी अपनी राय दे सकते हैं और अगर आपको ऐसे और आर्टिकल पड़ने हैं तो हमारे वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
Photography Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook
i very miss my homwtown.,,शहर में सभी सुविधा मिल जाती है ,,लेकिन सुकून नहीं मिलता |