Home शायरी फुटबॉल कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार हिंदी में | Football Shayari Quotes...

फुटबॉल कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार हिंदी में | Football Shayari Quotes Status Images in Hindi

दोस्तो आज हम बात कर रहे हैं फुटबॉल कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार इत्यादि के बारे में। फुटबॉल दुनिया के साथ साथ हमारे देश में भी काफी जगह खेला जाता है। हर किसी को फुटबॉल टूर्नामेंट देखना और फुटबॉल खेलना काफी ज्यादा पसंद आता है। जब भी दुनिया मे फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होते हैं तो उसे किसी त्यौहार की तरह पूरे उत्साह के साथ में देखा जाता है। इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि दुनिया मे फुटबॉल और फुटबॉल टूर्नामेंट को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आप सभी के लिए football Shayari Quotes Status Images in Hindi लेकर आए हैं।

Best Games Play on Goa Beach in Hindi &; गोआ बीच पर खेलने वाले मजेदार खेल !

Best Collection of Football Shayari Quotes Status Images in Hindi By Cristiano Ronaldo & Lionel Messi for Everyone | फुटबॉल कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार हिंदी में

तो चलिए बिना समय गवाए पढ़ते हैं इंटरनेट की बेहतरीन football Shayari को। भारत मे आज काफी सारे बच्चे ऐसे है जोकि बड़े होकर एक फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते हैं। बचपन से ही इनके माता पिता ग्राउंड में प्रैक्टिस करवाते हैं। लेकिन दुनिया की सच्चाई यही है कि इनमें से कुछ ही बच्चे बड़े लेवल के लिए सेलेक्ट हो पाते हैं। अगर आप बहु एक अच्छे फुटबॉलर बनकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं तो आपको मोटिवेशन की काफी ज्यादा जरूरत है।

खेल दिवस भाषण, हिंदी स्पीच , Khel Diwas Speech Bhashan

अगर हम टॉप 10 खेलो की बात करे तो फुटबॉल का नाम इस लिस्ट में जरूर आता है। अगर आप भी झंडे गाड़ने चाहते हैं तो आज से ही फुटबॉल की प्रैक्टिस शुरू कर दीजिए। मुख्य जानकारी शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि आज आपको यहाँ पर football Shayari in Hindi, football Status in Hindi, football Quotes Image in Hindi for Whatsapp Facebook इत्यादि देखने को मिलने वाले हैं। इनको आप व्हाट्सएप और फेसबुक की मदद से साझा कर सकते हैं।

Football Shayari Quotes Status Images in Hindi

खिलाड़ी के लिए फुटबॉल का खेल आसान होता है,
दोस्त, इसे वही खेलते है जिनमें जान होता है.

उसे फुटबॉलर से प्यार है,
और मुझे फुटबॉल से प्यार है.

हर कोई सब कुछ भूल जाता है,
जब फुटबॉल विश्व कप का खुमार छाता है.

ठोकरों पे गुजरी, जिन्दगी इतनी
फुटबॉल जैसी, किस्मत अपनी.

Football Shayari Quotes Status Images in Hindi

ठोकर खाकर फुटबॉल आगे बढ़ता है,
ठोकर खाकर इंसान ना जाने क्यों रूकता है.

जो फुटबॉल खेलने मैंदान में नहीं जाते है,
वही लोग मोबाइल पर फुटबॉल खेलने का मजा पाते है.

किसी अन्य खेल से तू क्यों समझता है इसे कम,
फुटबॉल में 90 मिनट तक हर खिलाड़ी दिखता है दम.

Football Shayari Quotes Status Images in Hindi

दिल है मेरा, फुटबॉल नहीं
जो इस तरह लात मार कर जा रहे हो.

इस खेल के सिवा उसे कुछ नहीं भाता है,
क्योंकि उसे सिर्फ फुटबॉल खेलने आता है.

फुटबॉल जैसी होती है जिन्दगी,
जब तक Goal न मिले, सभी लात मारते है.

KBC (Kaun Banega Crorepati) Cyber Frauds Alert News in Hindi & कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर शुरू हुआ धोखाधड़ी का खेल, इस तरह सावधानियों बरते।

Best Collection of Football Shayari Quotes Status Images in Hindi By Cristiano Ronaldo & Lionel Messi for Everyone | फुटबॉल कोट्स, शायरी, स्टेटस और सुविचार हिंदी में

फुटबॉल कोट्स सुविचार हिंदी में

कोई जबाब नहीं,
लड़कियों में बेबी डॉल का,
और खेल में फुटबॉल का.

फुटबॉल को उसने पैर से ऐसे मारा है,
जिसने यह देखा वह अपना दिल हारा है.

असली फुटबॉलर वही होता है,
जिसके पैर की दोस्ती फुटबॉल से हो जाएँ.

फुटबॉल शायरी हिंदी में

जिन्दगी फुटबॉल की तरह है,
और असफलताएं उस पर पड़ने वाली Kick
जो Goal के लिए बहुत जरूरी है.

जब निराशा महसूस हो तब
फुटबॉल का खेल जरूर देखना कि
90 मिनट के खेल के लिए
एक खिलाड़ी कई सालों तक तैयारी करता है.

फुटबॉल का खेल दिमाग से खेला जाता है,
पैर तो मात्र खेलने के औजार है.

फुटबॉल स्टेटस हिंदी में

फुटबॉल Kick खाकर Goal की तरफ बढ़ता है,
जिंदगी भी Kick खाकर Goal की तरफ बढ़ती है.

फुटबॉल गलतियों का खेल है,
जो सबसे कम गलतियाँ करता है जीतता है.

फुटबॉल अपने पैर से खेलना एक बात है,
और फुटबॉल दिल से खेलना दूसरी बात है.

फुटबॉल के खेल में सबसे कठिन काम
गोल ( Goal ) करना होता है.

हमे आशा है कि आपको हमारी मेहनत के साथ साथ फुटबॉल के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस इत्यादि काफी ज्यादा पसंद आये होंगे। यदि आप इस तरह के और लेख पढ़ना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट को सबसे पहले बुकमार्क करे। बुकमार्क करने से आपको नए कोट्स, शायरी और स्टेटस पढ़ने को मिलते रहेंगे। जय हिंद और लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here