परिवार पर शायरी कोट्स Sms स्टेटस फैमिली शायरी In Hindi Family Whatsapp Status Images: कहते है की परिवार साथ हो तो दुनिया की हर परेशानी का सामना इंसान हस्ते-हस्ते कर लेता है। परिवार किसी भी इंसान के लिए काफी मायने रखता है। परिवार के साथ रहने से इंसान काफी कुछ सीखता है। इंसान की कामयाबी के पिछे कही ना परिवार की मुख्य भूमिका होती है। लेकिन आज के नए जमाने में लोग परिवार के बिना रहना ज्यादा पसंद करते है। परिवार के साथ रहने पर कई जिम्मेदारियों को उठाना पड़ता है। जो कई लोगों को पसंद नहीं है। एक परिवार की कीमत वह इंसान ज्यादा अच्छे से समझ सकता है। जिसका परिवार नहीं है या फिर किसी वजह से काम से परिवार से दूर रहता है। भाई शायरी
भारत में पुराने समय से ही परिवार के साथ रहने की संस्कृति है। एक परिवार में कई लोग होते है जिसे माता-पिता, भाई-बहिन, चाचा-ताऊ, आदि लेकिन अब लोग छोटे परिवार को ज्यादा पसंद करने लगे है। पश्चिमी संस्कृति की तरह ही आजकल शहरों मेलोग छोटे परिवार या फिर अकेले रहना पसंद करने लगे है। चाहे लोग छोटे परिवार के साथ रहे या फिर अकेले परिवार के सदस्यों की याद तो हम सभी को आ ही जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए परिवार शायरी या फैमिली शायरी की कलेक्शन लेकर आए है। आप इन फैमिली शायरी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर उन्हें याद कर सकते है। पिता पर शायरी
परिवार शायरी 2021
जो लोग पेसे को परिवार समझते हैं, वो परिवार का सुख कहाँ पाते हैं।
………………………………..
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं…!!! श्रद्धांजलि मैसेज
Family Sms In Hindi For Brother And sister
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर, मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर !!!!
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चीज माँगते
है रोज भगवान से अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए..!!!
Funny Family Sms In Hindi
गेम शो होस्ट: अगर आपकी बीवी और सास पर कोई बाघ हमला कर दे तो आप पहले किसको बचाएंगे?
पप्पू: बेशक बाघ को, आखिर बेचारे बचे ही कितने हैं..
मां:- खाना खाने के बाद आज ब्रश मत करना बंटी..
बंटी:- ऐसा क्यों मां..??
मां:- इतना महंगा प्याज़ खाया है, आसपास वालों को तो पता चलना ही चाहिए..!!!
Family Status In Hindi For Whatsapp
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।!
परिवार में – कायदा नही परन्तु व्यवस्था होती हैं,परिवार में – सूचना नही परन्तु समझ होती हैं, परिवार में – क़ानून नही परन्तु अनुशासन होता हैं, परिवार में – भय नही परन्तु भरोसा होता हैं…!!!!
Family Status In Hindi For Facebook
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं…!!!!
अजनबी दुनिया की उलझी हुई से राहों में, जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं, बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में !!!!
परिवार का होना एक इंसान के लिए बेहद ही जरुरी है। एक परिवार ही है जो दुःख और सुख दोनों ही समय में इंसान के साथ हमेशा खड़ा रहता है। इंसान के सामने कितनी बड़ी ही परेशानी आ जाए। अगर परिवार उसके साथ हो तो वह किसी भी समस्या का हल ढूंढ ही लेता है। पहले भारत में काफी बड़े-बड़े परिवार हुआ करते थे लेकिन अब यह परिवार छोटे होते चले जा रहे है। जिनमें अब माता-पिता, भाई-बहिन ही होते है।
Family Sms In Hindi
जो बंधन आपके परिवार को सच्चे रूप में जोड़ता है, वह रक्त का नहीं है,
बल्कि वह एक दूसरे के जीवन में सम्मान और खुशी का होता है.
“परिवार” प्यार का दूसरा नाम हैं, अपने परिवार को समय दीजिये
इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता मजबूत बनता हैं…याद रखना
कही जिन्दगी की भाग-दौड़ में परिवार ना छूट जाए…
फैमिली शायरी In Hindi
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
…………………………………………
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
…………………………………………
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
…………………………………………
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
…………………………………………
परिवार की कीमत और सदस्यों की याद किसी भी कठोर-कठोर इंसान को आ ही जाती है। आज हमे परिवार शायरी की पेशकश लेकर आए है जिन्हे आप अपने परिवार के सदस्यों के शेयर कर उन्हें याद कर सकते है।