Home शायरी दंगों होने वाले नुकसान और शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Dango (Riots)...

दंगों होने वाले नुकसान और शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | Dango (Riots) Quotes Shayari Status Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं देश में हो रहे हैं सांप्रदायिक दंगों के बारे में, साथ ही साथ दंगों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। यही नहीं इस लेख में आपको दंगों (Riots) पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि मिलने वाले हैं जिसे पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

पत्थरबाजी (पथराव) पर कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन | Stone Pelting Quotes Shayari Status Caption in Hindi

Dango (Riots) Quotes Shayari Status Caption in Hindi for All State and Whatsapp DP FB Story Instagram Reels Twitter Reddit | दंगों होने वाले नुकसान और शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में

दंगों होने वाले नुकसान?

जैसा कि आप सभी को मालूम है मौजूदा समय में भारत के कई अलग-अलग राज्यों में दंगे किए जा रहे हैं, जिसमें निजी और सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाई जा रही है, यही नहीं बल्कि इन दंगों में काफी बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान भी हो रहा है। सबसे महत्वपूर्ण और सबसे जरूरी इस प्रकार के दंगे देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करते हैं। अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरकार यह कैसे?

Bulldozer Shayari Status Quotes in Hindi | बुलडोजर पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Dango (Riots) Quotes Shayari Status Caption in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब किसी देश में सांप्रदायिक दंगे होते हैं और जो विदेशी निवेशक होते हैं वह निवेश करने से इंकार कर देते हैं जिसके चलते देश के विकास में बाधा आती है, यही कारण है कि सरकार इस प्रकार के दंगों पर नियंत्रण पाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करती है।

वतन की जो हालत बताने लगेंगे,
तो पत्थर भी आँसू बहाने लगेंगे,
कहीं भीड़ में खो गयी आदमियत
जिसे ढूँढने में जमाने लगेंगे.

दौलत ने अँधा कर दिया,
हवस ने नंगा कर दिया,
कुछ शरीफों ने मिल कर
फिर शहर में दंगा कर दिया.

लालच और घृणा से जो भर जाता है,
वो इंसान बिना सोचे दंगा कर जाता है.

सड़क पर एक-एक पैर का जूता पड़ा है
‘हिन्दोस्तां’ अपना देखो ‘लंगड़ा’ खड़ा है

कल कोई सहयोग में था,
कल कोई विरोध में था…
कौन किसान, कौन जवान,
दिन भर मैं इस सोच में था…
आंदोलन करते हुड़दंग कर गया,
न जाने कौन है वो किस होश में था…
वादे सरकार न किए और किसानों ने भी ,
पर वादों का टूटना दोनो ओर से था…
जय जवान, जय किसान का नारा,
कल बहुत अफसोस में था
कल देखा था मैंने तिरंगे को,
वो तिरंगा जैसे शोक में था…

मोहब्बत की राह पर सबको चलाना है,
जलती हुई दुनिया को दंगों से बचाना है.

सारे गुनाहों का इल्ज़ाम मेरे सर आया,
बुरा मैं उतना भी नही, जितना तूने बतलाया.

ये दंगे क्यों होते है? सवाल बड़ा ही अजीब है,
फिर याद आया… चुनाव भी तो करीब है.

कोई धर्म, कोई ईश्वर नफ़रत नहीं सिखाता है,
धरती के ख़ुदाओं से तुम

दंगों पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन हिंदी में

देश में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है और प्रदर्शन भी कर सकते हैं लेकिन प्रदर्शन की आड़ में निजी और सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाना कदापि उचित नहीं है। किसी भी चीज के प्रति विरोध जताना अभिव्यक्ति की आजादी होती है, लेकिन दंगों की आड़ में देश के टुकड़े करना और संविधान को गाली देना, कहीं भी उचित नहीं है इसलिए आज हम आपके लिए दंगों (Dango) पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि लेकर आए है, जो लोगों को जागरूक करेंगे।

योगी आदित्यनाथ (बाबा योगी जी) शायरी स्टेटस कोट्स | Yogi Adityanath (Baba Yogi Ji) Shayari Status Quotes in Hindi

खिड़की बंद पड़ी है कब से,
तोड़ो अब दरवाजों को..
एकांत में बैठे महलों में जो,
बतला दो सरताजों को..
चीखें नहीं पहुंचती उन तक,
आने दो आवाजों को..
जाति धर्म और लिंग से,
बांट लिया बहुत समाजों को..
आओ सब मिल एक करें अब,
पूजा और नमाजों को…
©drVats

जब-जब दंगा होता है,
तब-तब हृदय रोता है,
गरीब-लाचार सब कुछ खोता है,
अमीर-बुद्धिजीवी चैन से सोता है.

राजनीति से ऐसे लोगो को हटाएँ,
जो देश में नफ़रत और दंगा भड़काएँ.

लोग टूट जाते है एक घर बनाने में,
तुम तरस नही खाते बस्तियाँ जलाने में.
बशीर बद्र

इंसान ही इंसान को डस रहा है,
सांप कोने में बैठा हँस रहा है.

सियासत को खून पीने की लत है,
बाकी मुल्क में सब खैरियत है.

इस दौरे सियासत का बस इतना फ़साना है,
बस्ती भी जलानी है, मातम भी मनाना है.

हम आशा करते हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि आखिरकार देश में दंगे किस प्रकार से देश को हानि पहुंचाते हैं और इससे देश को कितना बड़ा नुकसान पहुंचता है अगर आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी दोस्त से परिजन के काम आ सकती है तो आप यह आर्टिकल उनके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार के तमाम विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here