हेल्लो दोस्तों हमारी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हमारे पास आपके लिए कर्फ्यू कोट्स, शायरी और स्टेटस हैं। हमने 2020 में 1 कर्फ्यू देखा है और अब हम 2021 में भी कर्फ्यू देख रहे हैं। और दोनों कर्फ्यू का कारण एक ही है। आज हमारे पास आपके लिए नवीनतम 2021 कर्फ्यू शायरी है जिसे आप किसी को भी साझा कर सकते हैं। कर्फ्यू होना एक बुरी बात है और गंभीर स्थिति के कारण सरकार को कर्फ्यू का फैसला लेना पड़ता है। कृपया अपने घर पर बैठें और सरकार के नियमों का पालन करें। और अब हमारे शब्दों को पसंद करें।
लॉकडाउन शायरी स्टेटस स्लोगन्स नारे | Lockdown Return Quotes, Status, Shayari, Slogans in Hindi
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि आज हमारे पास सबसे अच्छा कर्फ्यू quotes, शायरी और status है जिसे आप कहीं भी साझा कर सकते हैं। अगर आपके पास व्हाट्सएप अकाउंट है तो आप हमारे स्टेटस को अपने व्हाट्सएप अकाउंट में आसानी से लगा सकते हैं। How to upload whatsapp status अगर आप यह जानना चाहते हैं तो होम पेज पर जाकर अभी टाइप करके सर्च कर सकते है। हम आपको बता दें कि कर्फ्यू को हमारी भलाई के लिए लगाया जाता है। लेकिन कुछ लोगो को इसमें बुराई भी दिखाई देती हैं।
Curfew Quotes in Hindi
उस दिन जिंदगी का सबसे बड़ा त्यौहार होगा,
लॉकडाउन हटने के बाद जब तेरा दीदार होगा.
इक मुद्द्त बीत गई
हमने तुमको देखा नहीं,
लॉकडाउन ने एहसास दिलाया
कोई तुम जैसा नहीं.
Curfew Status in Hindi
प्यार सबके जिंदगी के किस्से में आया है,
लॉकडाउन का दर्द सबके हिस्से में आया है.
हर चमकती चीज सोना नहीं होती है,
हर इंसान की खांसी कोरोना नहीं होती है.
Curfew Shayari in Hindi
इस लॉकडाउन ने छीना बहुत कुछ है,
पर सिखाया घर-परिवार ही सब कुछ है.
लॉकडाउन के दर्द भरी कहानी की बात मत कर प्यारे,
कोई अपनी गरीबी से हारा, तो कुछ लोग जिंदगी से हारे।
लॉकडाउन में जीने का सहारा है तेरी तस्वीर,
दिल में प्यार की यादें है और आँखों में नीर.
लॉकडाउन शायरी स्टेटस स्लोगन्स नारे | Lockdown Return Quotes, Status, Shayari, Slogans in Hindi
कर्फ्यू कोट्स
लॉकडाउन में जब दूरियाँ बढ़ी
तो प्यार का एहसास हुआ,
जो उम्र भर मोहब्बत से कतराते थे
उन्हें मोहब्बत पर विश्वास हुआ.
लॉकडाउन में दूरी हुई
तो वह इतनी करीब हुई
फासले मिट गए दिल के
मोहब्बत खुशनसीब हुई
लॉकडाउन में हम क़ैद हैं
बिन सलाख़ों के,
दिल में हैं उजाले
तेरी आंखों के.
कर्फ्यू स्टेटस
हो न मायूस ख़ुदा से ‘बिस्मिल’
ये बुरे दिन भी गुज़र जाएंगे
बिस्मिल अज़ीमाबादी
अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मिरा इक शख़्स के खोने से हुआ
मुसव्विर सब्ज़वारी
ऐसा हुआ कि घर से न निकला तमाम दिन
जैसे कि ख़ुद से आज कोई काम था मुझे
बिमल कृष्ण अश्क
कर्फ्यू शायरी
कितने लोगों से मिलना-जुलना था
ख़ुद से मिलना भी अब मुहाल हुआ
मनीश शुक्ला
ज़माना हो गया ख़ुद से मुझे लड़ते-झगड़ते
मैं अपने आप से अब सुल्ह करना चाहता हूँ
इफ़्तिख़ार आरिफ़
घर का वातावरण ऐसा बनाये कि घर के सभी सदस्य योग या व्यायाम जरूर करे। इससे शरीर स्वस्थ्य रहेगा। बुखार, जुकाम और खांसी होने की संभावना कम रहेगी। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
इसमे ज्यादातर दुकानदार, बड़े शॉपिंग मॉल और पेट्रोल पंप आदि शामिल होते हैं। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कर्फ्यू लगने से इनके धंदे की कमाई बंद हो जाती है और धंदा चौपट हो जाता हैं। आज मुश्किल स्थिति के कारण हमारे पास आपके लिए सर्वश्रेष्ठ कर्फ्यू कोट्स, शायरी और स्टेटस है जो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से किसी भी जगह भेज सकते हैं। कर्फ्यू कई प्रकार के हो सकते हैं लेकिन आज हम हाल ही में चल रहे कर्फ्यू के बारे में बात कर रहे हैं। और अगर आपको यह सामग्री पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। stay home stay safe.