नमस्कार दोस्तों, हमारी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हमारे पास अपराध (crime) और जुर्म पर आपके लिए बेहतरीन शायरी, स्टेटस और कोट्स हैं। कृपया इस पूरी जानकारी को अंत तक पढ़ें। आज देश विदेश में क्राइम के केस सामने आते रहते हैं। गरीबी और बेरोजगारी के कारण लोग अपराध करने लगते हैं। 90% से अधिक लोग अपने गुस्से के कारण अपराध करते हैं। अपराध करने के बाद वे दुखी महसूस करते हैं और बहुत से लोग हाथ की नस भी काट लेते हैं । कई बार पढ़े-लिखे लोग भी अपराध करने लगते हैं। ऐसे अपराधी को सजा देना काफी ज्यादा मुश्किल कार्य हो जाता है।
Crime (Apradh) Shayari Status Quotes in Hindi
खरगोश से अपराध कछुआ सा न्याय,
एक दिन बंद हो जाएगा यह भी अध्याय.
अपराधी अपराध करके जब तक बचता रहेगा,
तब तक इसी तरह बेहिसाब जुर्म बढ़ता रहेगा.
जुर्म करने वाला जेल में रहता कहाँ है,
गरीबों को आसानी से न्याय मिलता कहाँ है.
खुदा की अदालत में हर जुर्म का न्याय होता है,
इसलिए गरीबों की “हाय” से बचकर रहना.
इस शहर में एक और जुर्म होने वाला है,
लगता है कोई किसी से प्यार करने वाला है.
अपराध (क्राइम) शायरी स्टेटस कोट्स
सदियों के बाद होश में जो आ रहा हूँ मैं,
लगता है पहले जुर्म को दोहरा रहा हूँ मैं.
ज़ुल्फ़िकार नक़वी
इस शहर में चलती है हवा और तरह की,
जुमर और तरह के है और सजा और तरह की.
मंसूर उस्मानी
जुर्म में हम कमी करें भी तो क्यूँ,
तुम सजा भी तो कम नहीं करते.
जौन एलिया
जो लोग “क्राइम पट्रोल” हर दिन देखते है,
वो घर के लोगो को भी शक की नजर से देखते है.
जो खुदा से नही डरते है,
सिर्फ वही जुर्म करते है.
बहुत लोग पहला जुर्म मजबूरी में करते है,
पर बाद में वही जुर्म स्वार्थ के वशीभूत होकर करते है.
आदमी किस चीज के लिए जुर्म करता है ?
ज्यादातर लोग पैसे और सत्ता के लिए अपराध करना शुरू कर देते हैं। दूसरे लोग अपने गुस्से में अपराध करते हैं। अक्सर स्वार्थी इंसान के अंदर लालच पनपने लगती है। यही लालच आगे चलकर जुर्म की शक्ल ले लेती है। इंसान को कभी जुर्म नही करना चाहिए हमेशा दूसरों की भलाई करनी चाहिए।
जुर्म करने की सजह क्या होती है।
देखिये जुर्म करने की सजह कभी एक जैसी नहीं होती है। अलग अलग जुर्म के लिए अलग अलग सजह लिखी होती है। अगर आपने दिन दहाड़े किसी को लुटा है तो उसकी सजह अलग होती है। अगर किसी के घर में खुस कर गलत कार्य किया है तो उसकी अलग सजह होती है।
किसी गलती के लिए सूली पर चढ़ा दिया जाता है, और किसी गलती के लिए एनकाउंटर कर दिया जाता है। इसके अलावा कभी कबार उम्र कैद की सजह भी दी जाती है।
क्या जुर्म या फिर अपराध करना अच्छा काम होता है।
नहीं अपराध करना बुरा काम होता है। बुरे काम की सजह बुरी होती है और कई बार अपराध करने की कोई वजह नहीं होती है। अगर आपने भी कोई गिरा हुआ अपराध किया है तो उसकी शमा आज ही मांग लीजिये। आज की जानकारी आप सभी के लिए बनायीं गयी थी।
पसंद आने पर लाइक करना और जीवन में कभी अपराध मत करना। इस प्रकार की अन्य जानकारी पड़ने के लिए साइट को बुकमार्क करे। जय हिंद।
[…] की घटना सामने आई है। झारखंड में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो […]