Home शायरी बधाई हो (काँग्रतुलेशन) शुभकामनाएँ कोट्स शायरी स्टेटस | Congratulations 🎉👏 Wishes...

बधाई हो (काँग्रतुलेशन) शुभकामनाएँ कोट्स शायरी स्टेटस | Congratulations 🎉👏 Wishes Quotes Status Shayari in Hindi for Everyone!

नमस्कार दोस्तों हमारी जानकारी में काँग्रतुलेशन (Congratulations) कोट्स शायरी स्टेटस और ग्रीटिंग दिए गए हैं। हमारे दुनिया में चाहे कोई सी भी छोटी या बड़ी सफलता हासिल होती है तो उपलब्धि हासिल करने वाले को काँग्रतुलेशन भेजा जाता है। चाहे आपके घर में कोई छोटा बच्चा पैदा हुआ हो या फिर किसी की इंगेजमेंट या फिर शादी हो काँग्रतुलेशन भेजा जाता है।

Congratulations Wishes Quotes Status Shayari in Hindi for Graduation, Promotion, Marriage, New Baby, Job, Wedding, Engagement, Achievement | धाई हो (काँग्रतुलेशन) शुभकामनाएँ कोट्स शायरी स्टेटस

Congratulations Wishes in Hindi

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी दोस्त के इवेंट में पहुंचना मुमकिन नहीं हो पाता है। कोई काम ऐसा आ जाता है कि हम पहुंच नहीं पाते हैं या फिर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो ऑनलाइन कांग्रेचुलेशन भेज सकते हैं। आपका समय बचाने के लिए congratulations quotes for marriage, congratulations quotes for job और congratulations quotes for good results दिए गए हैं।

Mehnat ke baad hi safalta milti hai,
Safalta ke baad hi khushiyan milti hain,
Mehnat to karta hai har koi,
Par jo kathin mehnat kare, asli khushiyan use hi milti hain.

Badhai ho Badhai ho, Aapne ye kaam
kar dikhaya, Aapne saabit kar diya
ki aap kitne mehnati hain.

Congratulations Quotes in Hindi

यदि आप हमारी जानकारी से है खुश नहीं है तो आप चाहे तो ऑनलाइन गूगल पर congratulations shayari in english, congratulations shayari image सर्च कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में आए दिन शादी होती रहती हैं और एक महीने में लगभग अनगिनत शादियां होती है।

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

Congratulations Status in Hindi

ऐसे में आप चाहे तो अपने दोस्त को खुश करने के लिए congratulations status for wedding शेयर कर सकते हैं। अगर आपने भी अभी तक होम पेज पर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक नही किया है तो अभी करे। क्योंकि इसी प्रकार की अन्य जानकारी आपके लिए लेकर आते रहेंगे।

नीयत साफ हो जिनकी उनके कदमों
में जमी होती है,
आसमां में उड़ने वालों को कब सितारों की कमी होती है !
सफलता पर ढेरों बधाई !

मुबारक हो आपको जो आपने,
यह मुकाम पाया है !
यह फल ही है आपकी मेहनत का
जो बक्त आपका दौर लाया है !
सफलता पाने की बहुत बहुत बधाई !

Congratulations Shayari in Hindi

कांग्रेचुलेशन कोट्स शायरी स्टेटस और ग्रीटिंग एक ऐसा ग्रीटिंग है जिसका इस्तेमाल आप पूरे साल कर सकते हैं। आये दिन आपके परिवार में लोग सफलता हासिल करते रहते हैं और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस प्रकार की जानकारी शेयर करनी चाहिए। आपने आखरी बार कौन से इवेंट पर किसको congratulations सेंड किया था आप हमें बता सकते हैं। लेकिन आपको ये भी बताने वाले हैं कि congratulations कितने प्रकार के होते हैं।

आपने सफलता की कहानियाँ पढ़ने के बजाय
असफलता की कहानियाँ पढ़ी,
इसीलिए आपको सफलता मिली !
सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं !

आपने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि दृढ़ निश्चय के साथ की गई कड़ी मेहनत जीवन में हमेशा खुशियां और सफलता लेकर आती है। Congratulations! 💐

बधाई हो (काँग्रतुलेशन) शुभकामनाएँ कोट्स शायरी स्टेटस

यूं ही मेहनत करते जाओ,
यूं ही सफलता पाते जाओ,
दुआ करते हैं भगवान से
आप हमेशा जीवन में नाम कमाते जाओ।
Lots of Congratulations!

मेहनती लोग अपने लिए सफलता का रास्ता हमेशा ढूंढ लेते हैं। मुझे बहुत खुशी है कि आपकी मेहनत कामयाबी में तब्दील हुई। congratulations!

अपनी कमजोरी को ताकत कैसे बनानी है, यह कोई आपसे सीखें। lots of love and congratulations!

हमेशा आपके जीवन में आए खुशियां,
सदा बना रहे दोस्ताना रवैया,
जिंदगी की इस बड़ी उपलब्धि पर
हमारी तरफ से आपको ढेर सारी बधाइयां।

आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी और यदि आपके पास इस प्रकार की आपके पास कोई अन्य जानकारी है तो आप हमारे साथ में शेयर कर सकते हैं। यदि आपके आप पास में किसी ने बड़ी सफलता हासिल करि है तो हमारी जानकारी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मे शेयर कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here