नमस्ते फ्रेंड्स आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट पर और आज यहाँ पर कॉलेज (College) के ऊपर कुछ चुनिंदा शायरी दी गयी है। कॉलेज की लाइफ का एक्सपीरियंस कुछ अलग ही होता है। यहाँ पर बहुत से लोग पड़ने आते है और कुछ पढ़ाने भी आते है। जिसके अंदर ज्यादा ऐटिटूड होता है वो दुसरो को कम ज्यादा का फर्क भी समझाने आते है। यहाँ पर कॉलेज के ऊपर कुछ मशहूर शायरों की शायरी दी गायी। इन्हे आप आसानी से साझा कर सकते है। कॉलेज में जाकर कभी बाप नहीं बनना चाहिए और हमेशा दुसरो का आदर सम्मान करना चाहिये।
New 151+ School College ki ladki ko Patane ke Tarike Ideas Tips
College Shayari in Hindi
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं,
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं.
अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फ़ीस अदा नहीं होती.
School Shayari in Hindi
College Quotes in Hindi
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना,
दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना.
College Shayari
कॉलेज में स्कूल की याद आई,
जवानी में बचपन की याद आई,
काँटों को चुना तो फूल की याद आई,
ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई.
College Status in Hindi
याद आते है वो स्कूल के दिन,
ना जाते थे स्कूल दोस्तों के बिन.
School Shayari
याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ,
क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ.
50+ लड़की पटाने के तरीके | Ladki Patane Ke Tarike Tips In Hindi
कॉलेज शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इन हिंदी
आज की बात करे तो कॉलेज के ऊपर काफी सारे College shayari in English, कॉलेज लाइफ स्टेटस इन हिंदी, कॉलेज दोस्ती शायरी इन हिंदी और Engineering College life shayari in hindi का चुंनिन्दा संग्रह दिया गया है। इसके अलावा अंग्रेजी भाषा में College Life Status in Hindi, College Dosti Shayari in Hindi का लेटेस्ट संग्रह दिया गया है।
आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं.
College Ki Yaad Shayari
वो कॉलेज के दिन –
कुछ बातें भूली हुई,
कुछ पल बीते हुए,
हर गलती का एक नया बहाना,
और फिर सबकी नज़र में आना.
आज भी याद आता है कॉलेज का पहला प्यार,
उसकी अदा, मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार,
वो इन सब बातों से थी बिलकुल अन्जान,
इजहार नहीं किया, कि शायद वो कर दे इनकार.
Shayari on College Memories
मेरा कॉलेज भ्रमण
जब मैं 11वी कक्षा में था तो मुझे अपने बड़े भाई के साथ में एक सेमिनार के दौरान कॉलेज भ्रमण करने का मौका मिला था। जब मैंने पहली बार कॉलेज देखा तो मेरे अंदर एक ख़ुशी जाग उठी थी। हर तरफ साफ़ सफाई थी और कुछ छात्र इधर उधर काम से घूम रहे थे। सुबह का समय था और ज्यादातर छात्र अपनी कक्षा में बैठे हुए थे। वह के कुछ स्टूडेंट और टीचर से मेरी मुलाकात भी हुई थी। कॉलेज के इतिहास के बारे में भी काफी कुछ जानने को मिला था। मैंने भी भविष्य में इसी कॉलेज में पड़ने का निर्णय लिया।
एग्जाम स्टेटस शायरी कोट्स कोट्स | Exam Status Shayari Quotes Image in Hindi
क्या कॉलेज में पढ़ाई करना फायदेमंद होता है ?
हमारा जवाब है हा। कॉलेज से डिग्री हासिल करने के बाद हमें एक अच्छी नौकरी के विकल्प मिलते है। कॉलेज जाने से कोई बदनाम नही होता और युवा पीढ़ी के लिए इससे बढ़िया कोई विकल्प नही होता। कॉलेज के दरवाजे हर किसी के लिए खुलते हैं और ना पड़ने वाले बच्चे सड़को पे रुलते है।
कॉलेज में किस प्रकार का कोर्स कर सकते हैं ?
एक अच्छे कॉलेज से हम हर प्रकार के कोर्स कर सकते है। चाहे हमें बिज़नेस लाइन में जाना हो या फिर साइंस की दुनिया में कदम रखना हो। कॉलेज में हर प्रकार का कोर्स होता है और इससे अच्छा कोई सोर्स नही होता है।
Best 15+ ब्रेकअप शायरी | Love Breakup Shayari In Hindi
[…] आयोजित प्रतियोगी परीक्षा और स्कूल, कॉलेज की परीक्षाओं में निबंध लिखने के लिए आ […]