नमस्कार दोस्तों हमारे आज की जानकारी में शीत लहर (Shit Lahar) कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। आपको बताना चाहती है कि शीत लहर का सामना हमें सर्दी के मौसम में करना पड़ता है। बताना चाहते हैं कि सर्दी का मौसम नवंबर खत्म होते-होते शुरू हो जाता है और फिर दिसंबर जनवरी और फरवरी इस प्रकार की कड़ाके दार ठंडी हम सभी की जान निकाल देते हैं। इस मौसम में ज्यादातर लोग रजाई के अंदर छुप कर बैठे रहते हैं। इसके अलावा बिना गरम पानी के नहाने की भी नहीं सोचते हैं। वही जो लोग जवान होते हैं वह सर्दी के मौसम में पहाड़ी इलाकों में घूमने चले जाते हैं।
COLD WAVE (Shit Lahar) Quotes in Hindi
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक जवान आदमी सर्दी के मौसम में भी शीत लहर का सामना कर सकता है। वही जो बुजुर्ग लोग होते हैं उनके लिए शीत लहर कई सारी बीमारिया साथ मे लेकर आती है। ऐसे में बुजुर्ग लोगो के घुटने, हाथ, पैर और जोड़ो में दर्द होने लगता है। अगर हम 2021 के अंत की बात करे तो दिल्ली जैसे महानगरों में माइनस तापमान देखने को मिल रहा है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में सफेद बर्फ की चादर देखने को मिल रही है।
सर्दी, ठण्ड की शायरी स्टेटस कोट्स Happy Winter Quotes Status Shayari in Hindi
अपना वसूल है जूठी मिठाई और ठंड में रजाई किसी को नहीं देता हूँ.
ठंड जब आती है तो हमें किसी के ख्यालों में डूबों जाती है.
मौसम की ये सर्द हवाएं, दोस्तों के संग कुकक्ड़ की चाय, मजा और भी आ जाता है पास से जब तू गुजर जाये।
COLD WAVE (Shit Lahar) Status in Hindi
मोहब्बत भी ठंड जैसी है लग जाये तो बीमार कर दे ऐसी है.
तबियत हो मस्त, मुश्किलें सब खारिज़ हो, मुबारक आपको साल की पहली बारिश हो.
इस बार जितनी ठंडी नहीं है, उससे ज्यादा तो बाजार में मंदी है.
ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है कि अंदर तो आ गए अब बाहर कैसे जाओगे।
COLD WAVE (Shit Lahar) Shayari in Hindi
ठंड अभी आई नहीं और ठंडी हवाओ का जादू चलने लगा है, उसके यादों का चिराग मेरे दिल में जलने लगा है.
फैन तो हमारे भी बहुत है… पर ठंड के कारण सबको बंद करके रखते है.
आलसी भी ठंड आने का इन्तजार बड़ी बेसब्री से करते है कि ठंड आने के बाद नहाना नहीं पड़ेगा।
जो नहाने का साबुन 7 दिन चलता था… अब वही साबुन 25 दिन चलेगा ठंड की वजह से…
शीत लहर शायरी कोट्स स्टेटस हिंदी में
ऐ सर्दी इतना न इतरा अगर हिम्मत है तू जून में आ.
ताजा खबर – तेज ठंड के कारण लड़कियों की नाक बहने से सेल्फी में आई भारी गिरावट।
दो बाते हमेशा याद रखना दोस्तों – मुश्किल में घबराना नहीं, सर्दियों में नहाना नहीं।
ऐ गुलाब तू अपनी सारी खुशबू मेरे दोस्तों पर न्यौछावर कर दे क्योंकि ये अक्सर सर्दियों के मौसम में नहाया नहीं करते।
बड़ी बेवफा हो जाती है ग़ालिब ये घडी भी सर्दियों में, 5 मिनट और सोने की सोचो तो 30 मिनट आगे बढ़ जाती है.
शीत लहर में खुद को कैसे बचाये
आज की प्रमुख जानकारी के साथ साथ आपको ये भी बताना जरूरी है कि शीत लहर में खुद को कैसे बचाये। बताना चाहते हैं की शीत लहर में खुद को बचाने के लिए दादी माँ के बनाये हुए तिल के लड्डू, गुड़ की गजक, गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा इन सभी चीजों का सेवन कर सकते हैं। यदि आप अंडो का सेवन करते हैं तो उबले अंडे भी शरीर में गर्माइश लाने का कार्य करते हैं।
अन्य तरीके
आप चाहे तो हीटर के आगे या फिर पौराणिक तरीके से आग सेक कर अपनी ठंड दूर कर सकते हैं। इसके अलावा रजाई कम्भल स्वेटर, टोपी, मोजे आज के आधुनिक युग मे हजारो विकल्प मौजूद हैं। लेकिन आज की जानकारी में आपके मनोरंजन के लिए भरपूर Best शीतलहर Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts दिए गए हैं। क्योंकि ऑनलाइन के जमाने में आप सभी Best शीतलहर Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts इस प्रकार की जानकारी आये दिन सर्च करते रहते हैं। इसीलिए यदि आप युवा है और शीत लहर का आनंद लेना चाहते हैं तो आज की प्रमुख जानकारी आपके मनोरंजन के लिए बनाई गई है। जानकारी जानने के लिए आपका धन्यवाद।
Coffees Whatsapp Status in Hindi & Eng | कॉफ़ी स्टेटस & शायरी