Home शायरी चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन | Chunav Shayari Status Quotes Images in...

चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन | Chunav Shayari Status Quotes Images in Hindi

आपको बता दें कि चुनाव किसी भी लोकतंत्र देश सबसे जरूरी प्रक्रिया है। यही कारण है कि इसे लोकतंत्र के पवित्र पर्व के रूप में भी माना जाता है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान लोग अपने जनप्रतिनिधियों का चयन करते हैं और अपने देश मे सरकार की स्थापना करते हैं। चुनाव की मदद से राजनितिक पदों के साथ साथ विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिक जैसे पदों का भी चयन चुनाव होता है। आपको बता दें कि भारत में चुनाव बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं क्योकि उनके द्वारा ही देश मे हमारे जनप्रतिनिधिओं का चयन होता है। इसीलिए हमारे देश में लोकसभा और विधानसभा जैसे दो जरूरी चुनाव होता है। इस लिए आज हम आपके लिए चुनाव परशायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कविता इत्यादि हिंदी में लेकर आये है, उम्मीद करते है की आपको यह पसंद आएंगे।

Slogans on Election in Hindi  चुनाव पर नारा  चुनाव पर स्लोगन

Best Collection of Chunav Shayari Status Quotes Slogans Caption Photos Images in Hindi for Delhi, UP, Punjab, Haryana, Bengal Etc | चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन हिंदी में

Chunav Shayari in Hindi

आपके जीवन में ऐसे कई मौके आते होंगे जब आपको भी चुनाव से जुड़े शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन, भाषण, स्लोगन या फिर निबंध की जरूरत पड़ती होगी। यदि आपको चुनाव से जुड़े इस प्रकार के मटेरियल की जरूरत है तो हम आपके साथ है। हमारे वेबसाइट पर चुनाव से जुड़ी काफी सारी जानकारी उपलब्ध है जिसका उपयोग आप जरूरत पड़ने पर इच्छा अनुसार उपयोग कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर चुनाव को ध्यान में रखते हुए काफी सारे स्लोगन तैयार किये गए हैं। आप इनका उपयोग भाषण या किसी और कार्य मे इच्छा अनुसार कर सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री है।

Delhi MCD Election 2024 Interesting FACTS OMG!

राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है,
दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है.

राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,
बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया.

किसी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होगा.

Chunav Status in Hindi

जरूरी नही है कि चोरों का एक ही हो घराना,
दर्द और राजनीति का रिश्ता है पुराना.

राजनीति भी रंग-रंगीली हैं,
कुछ ने तो बाप की ज़ागीर समझ ली हैं.

राजनीती में साम-दाम-दंड-भेद सब अपनाया जाता हैं,
जरूरत पड़े तो दुश्मन को भी दोस्त बनाया जाता हैं.

Chunav Quotes in Hindi

चुनाव में पैसा तो खूब बांटा जाता है,
बाद में जनता का ही जेब काटा जाता है.

नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है
– राहत इंदौरी

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो.

Chunav Slogans in Hindi

जरूरत पर सब यार होते हैं,
जरूरत न हो तो पलट कर वार होते हैं,
चुनाव नजदीक आ रहा हैं बच के रहना
क्योंकि ज्यादातर नेता गद्दार होते हैं.

पैसा लेकर चुनाव न करें,
किसी नेक को मतदान करें,
भारत का निर्माण करें,

मेरी बातों से जो जाहिर हैं छिपायें कैसे,
तेरी मरजी के मुताबिक़ नजर आएं कैसे.

Chunav Caption Images in Hindi

बिहार से बड़ा प्यार है ऐसा हर नेता जताते है,
नौकरी और रोजगार की बात करो तो चुप हो जाते है.

चुनाव के समय नेता हर घर जाकर मुलाक़ात करते है,
चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक कोई बात नही करते है.

जिन्दा रहे चाहे जान जाएँ,
वोट उसी को दो जो काम आएँ.

चुनाव पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन हिंदी में

बड़ा महँगा हर सामान का भाव हो जाता है,
जब हमारे देश में सम्पन्न चुनाव हो जाता है.

‘सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,
कुछ पता तो करो चुनाव है क्या,
और खौफ बिखरा है दोनों समतो में,
तीसरी समत का दबाव है क्या’.
डॉ. राहत इंदोरी

राजनीति का रंग भी बड़ा अजीब होता हैं,
वही दुश्मन बनता है जो सबसे करीब होता हैं.

सुना है आज समन्दर को बड़ा गुमान आया हैं,
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफ़ान आया हैं.

आप चाहे तो नीचे दिए हुए लिंक से योग से जुड़े स्लोगन भी पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि चुनाव को निर्वाचन प्रक्रिया के नाम से भी जाना जाता है। और यह लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपको बता दें कि एक देश के विकास के लिए चुनाव काफी ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि यह देश के राजनेताओं में इस बात का डर पैदा करता है कि यदि वह जनता का दमन या शोषण करेगा तो चुनाव के समय जनता अपने वोटों की ताकत से उन्हें सत्ता से बाहर कर सकती है। अगर आपको भी हमारा ये चुनावी भरा आर्टिकल पसंद आया है तो लाइक और शेयर जरूर कीजिए गा। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here