Home शायरी शतरंज (चैस) शायरी स्टेटस कोट्स | Chess (Shatranj) Shayari Status Quotes Image...

शतरंज (चैस) शायरी स्टेटस कोट्स | Chess (Shatranj) Shayari Status Quotes Image in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हम आपके लिए शतरंज (chess) पर कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं। प्राचीन काल में शतरंज राजा और महाराजा का खेल हुआ करता था। आज भी शतरंज का खेल काफी कम जगह देखने को मिलता है। दोस्तों अगर आप भी व्हाट्सएप और फेसबुक के लिए शतरंज शायरी हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। शतरंज शायरी के साथ आप शतरंज के खेल से संबंधित डीपी भी देख सकते हैं। आज की जानकारी जानने के लिए सबसे पहले साइट को बुकमार्क कर ले और साझा करना मत भूलिए गा।

Best Collection of Chess (Shatranj) Sport Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | शतरंज (चैस) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Chess (Shatranj) Quotes in Hindi

वो कहता था रानी बनाऊंगा
जानती न थी कि वो शतरंज का खिलाड़ी हैं.

मुझे इसलिए शतरंज पसंद है
क्योंकि खेल का एक नियम
बहुत अच्छा है
चाल कोई भी चलें पर
अपनें अपनों को नहीं मारते

आज एक शतरंज की बाजी हो जाए
खुद को हार, तुझे जीता जाए

Chess (Shatranj) Shayari in Hindi

रात शतरंज की बिसात बिछाती है
न जाने कितने पियादो की जान जाती है.

शतरंज की बिसात पर अक्सर
प्यादे भी मात दिया करते हैं
कहा किसने
जीतने को वजीर होना चाहिए

उसे लगा मैं गंवा रहा हूँ
मैं तो खुशियाँ कमा रहा था
खिलखिला रही थी मुझे एक बाजी हराकर
मैं भी खुश था उसकी मुस्कान जीतकर

Chess (Shatranj) Status in Hindi

अवसर सबको मिलता हैं
समय सबका आता हैं
कोई चाल चल जाता हैं
तो कोई बर्दाश्त कर जाता हैं.

यह life एक शतरंज का खेल ही है
जहाँ लोग बात बात पर चाल चल जाते हैं.

शतरंज खेलतें रहे वों
हमसे कुछ इस तरह
कभी उनका प्यार
मात देता तो
कभी उनके लफ्ज

शतरंज (चैस) शायरी हिंदी में

शतरंज शाही खेलो में से एक है क्योंकि रानी इसमे अहम भूमिका निभाती है। यहाँ पर एक बात मन को भाती है कि कोई भी अपने सखी संबंधी को नही काटता है। अगर चेस यानी कि शतरंज के स्वभाव के बारे में बात करे तो इसमे आपको रानी के अलावा हाथी घोड़ा ऊंट और खुद राजा के साथ में सिपाही भी देखने को मिलते हैं। शतरंज खेलने के लिए तेज दिमाग होना जरूरी होता है और राजा हट जाए तो खेल समाप्त हो जाता है। यहाँ पर आज 2021 की बेस्ट शतरंज (chess) शायरी दी गयी है। Chess Shayari in Hindi, Shayari on the game of Chess and Chess attitude quotes in Hindi। इन्हें आप परिजनों में साझा कर सकते हैं।

Best Collection of Chess (Shatranj) Sport Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp Facebook Instagram Twitter | शतरंज (चैस) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

शतरंज की बिसात पर
हम मोहरे सबहीं हैं
मात देना चाल चलना
जीवन यहीं हैं
सह मात का यें खेल
चलता हैं जीवन में
जैसे हमने जिन्दगी को
खेल बना दिए हो

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते है
क्योंकि दुशमनों को हमारे सामनें बिथातें नहीं
और यारों के खिलाफ चाल चलना आता नहीं

शतरंज (चैस) स्टेटस हिंदी में

शतरंज के खेल जैसी जिन्दगी में
कौन किसका प्यादा हैं
आदमी तो एक ही हैं मगर
किरदार सबका दोहरा है

ज़िन्दगी हो या शतरंज
मजा तभी है दोस्त
जब रानी के साथ हो

जिससे हाथ मिलाया वोहीं मात दे गयें
समज नहिं आया जीवन है या शतरंज.

शतरंज (चैस) कोट्स हिंदी में

में शतरंज का खिलाड़ी नहीं था जनाब
इसलिए बाजी हारता गया
वों चाल पे चाल चलतें रहे और
में रिश्ता निभाता रहा

प्यादे की बलि और
वजीर के साथ धोखा होता है
लाइफ की तरह यह खेल भी
अनोखा होता हैं.

शतरंज में वजीर और
जीवन में जमीर
अगर मर जाए तो
खेल खत्म समझिये

आज यहाँ पर अंग्रेजी और हिंदी भाषा में एक बड़ा संग्रह Chess Shayari In Hindi, शतरंज के खेल पर शायरी और Chess attitude quotes in Hindi का सबसे बड़ा संग्रह दिया गया है। शतरंज को मजाक नही माना जाता और राजा रानी के बिना खेल शुरू नही किया जाता। अगर नियम की बात करे तो शतरंज के खेल में 2 खिलाड़ियो की जरूरत होती है। चेस और शतरंज से जुड़े इस लेक को परिजनों में साझा करने में हमारी सहायता करें। आज हमने सबसे पहले आपके साथ मे शतरंज शायरी साझा करि है। उम्मीद करते है कि शतरंज के ऊपर शायरी और उत्कृष्ट शतरंज कलेक्शन आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा। लेख पसंद आने पर अनेक ऑप्शन से सबसे पहले शेयर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here