श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज (Chattrapati Sambhaji Maharaj) कौन थे इसके बारे में शायद ही आप सभी लोग जानते होंगे और अक्सर इनके बारे में ऑनलाइन सोशल मीडिया पर भी कई बार चर्चा की जाती है। काफी सारे लोग उनके बारे में जानते हैं लेकिन कई बार लोग इनकी असली सच्चाई से वंचित हो जाते हैं। लेकिन आज आपको श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज कौन थे इसके बारे में बताने वाले है।
छत्रपति संभाजी महाराज कौन थे | Chattrapati Sambhaji Maharaj kaun The ?
छत्रपति संभाजी महाराज कौन थे (Chattrapati Sambhaji Maharaj) इसके बारे में शायद ही आप सभी लोग जानते होंगे और अक्सर इनके बारे में ऑनलाइन सोशल मीडिया पर भी कई बार चर्चा की जाती है। काफी सारे लोग उनके बारे में जानते हैं लेकिन कई बार लोग इनकी असली सच्चाई से वंचित हो जाते हैं। लेकिन आज आपको छत्रपति संभाजी महाराज कौन थे इसके बारे में बताने वाले है।
Chattrapati Sambhaji Maharaj Anomal Vichar, Quotes Shayari, Status, Caption in Hindi
आज हम जिस शख्स के बारे में बात करने वाले हैं शायद उसकी कहानी सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। अगर आपने हिम्मत है तो हमारी जानकारी को अंत तक पढ़े। बताना चाहते हैं कि छत्रपति शिवाजी के जेष्ठ पुत्र थे छत्रपति संभाजी महाराज जिनका जन्म 1657 में हुआ था और उन्होंने बचपन से लेकर अंत तक सिर्फ संघर्ष किया था। 2 साल की उम्र में ही इनकी माता का निधन हो गया था।
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Festivity | शिवाजी जयंती मैसेज, SMS, कोट्स, स्टेटस, इमेज
सीखा नहीं हमने पीछे हटना,
सीखा नहीं हमने पीठ दिखाना,
हमने तो बस सीखा है,
लिखना सिर्फ इतिहास
संभाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं!शक्तिशाली मुगल भी कांपते थे,
जब युद्ध भूमि में छत्रपति संभाजी महाराज सम्मुख आते थे।शौर्य गाथा रहे याद, आज और कल
किया शत्रु का नाश होकर प्रबल,
रहे खड़े अंत तक, होकर अटल,
माटी में लुप्त अमर हुए जयमल।पुत्र मां भवानी का मुझ पर किसका ज़ोर
काट दिया हर सिर जो उठा मातृभूमि की ओर।जाल बिछाकर किसी को घेरते नहीं
क्षत्रिय हैं किसी को डुबाकर हम तैरते नहींहिंदुत्व की पहचान संभाजी महाराज,
स्वराज का दूसरा नाम संभाजी महाराज,
देश का अभिमान संभाजी महाराज,
राष्ट्र की है शान संभाजी महाराज।तीर तलवार और युद्ध शस्त्र,
संभाजी के लिए तो खिलौने थे,
युद्ध-कौशल और प्रबंध-शासन में,
संभाजी बेहद अनोखे थे।
छत्रपति संभाजी महाराज सुविचार, शायरी, स्टेटस, कैप्शन हिंदी में
बताना चाहते हैं कि छत्रपति संभाजी महाराज एक अद्भुत बालक थे जिनके बारे में पूरी दुनिया को पता होना चाहिए। 13 साल की उम्र तक यह शख्स तेरा भाषाएं सीख चुके थे। संस्कृत हो या फिर अंग्रेजी भाषा या फिर मुगलों की भाषा और साउथ इंडियन भाषा हर एक भाषा में निपुण हो गए थे। उन्होंने अपने जीवन में गणपति का बहुत अच्छा गुणगान किया था।
शिवाजी महाराज पुण्यतिथी: इन खास मैसेज, SMS, स्टेटस, इमेज से करें आज शिवाजी महाराज को नमन
तुम प्राण बचाओ, हम प्रण बचाएंगे
क्षत्रिय हैं, हम फिर से रण रचाएंगेजगा देशप्रेम जनमानस में,
सब में हैं स्वाभिमान भरा
एक मराठा सौ पर भारी,
संभाजी पर सबका विश्वास भरा।अंधकार सब दूर हुआ, जब उजियारा आया
भागे सब पीठ दिखाकर, जब संभाजी आया।बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है मातृभूमि पर शीश चढ़ाना।आँच न आने दी हमनें, मातृभूमि की साख पर
जान को भी रख दिया, देश के खातिर ताक पर।दुर्ग की ये दरारें,
दिखाती हैं अपना संघर्ष
मातृभूमि पर मर-मिटने का,
संभाजी को मिला उत्कर्ष।उतर कर रणक्षेत्र में अब कहां पीछे हट जाएं,
है कौन बता जो संभाजी के आगे डट जाए।जय बोलो देवी अंबा की
जय बोलो मराठा संभा कीउत्तर से दक्षिण तक स्वयं विजय ने,
केसरिया ध्वज फहराया है,
बाजीराव हो या वीर संभाजी महाराज
विजय ने नतमस्तक होकर सिर झुकाया है।यह वीरता की अमर कहानी है,
वह भारत के वीर क्षत्रिय जीत की
एक अमिट निशानी है।
चाहे तलवार चलाने हो निशानेबाजी करनी है या फिर घुड़सवारी करनी हो हर एक चीज में निपुण हो चुके थे। आपको बताना चाहते हैं कि छत्रपति संभाजी महाराज शस्त्र और शास्त्र का एक ऐसा संगम था जिसके बारे में जितना बोला जाए उतना कम है। ऐसा होने से उनका बुद्धि और बल दोनों बढ़ गया था। रामनगर का युद्ध छोटी सी उम्र में 60 किलो की तलवार से जीता था।
आगरा में इनके ऊपर जुर्म किया गया था पहले तो उनकी बेजती की गई और फिर जेल में डाल दिया गया था। लेकिन फिर भी हार नहीं मानी थी पहले अपने पिता को किसी प्रकार जेल से बाहर निकाला था और फिर खुद भी निकल गए। अगर आज की पीढ़ी हमारी जानकारी देख रहे हैं तो उन्हें जरूर यहां से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए। साथ ही साथ छत्रपति संभाजी महाराज ने अपनी बुद्धि से एक ऐसे तीर का निर्माण किया था जिसमें आगे की तरफ रबड़ का कपड़ा लगा हुआ था जो कि आसानी से जलता नहीं है और दुश्मनों को मौत के घाट उतार देता है।
Maharashtra Diwas (Day) महाराष्ट्र दिवस विशेस, मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज