Home शायरी चश्मा शायरी, स्टेटस, कोट्स | Chasma (Goggle) Status, Quotes, Status in Hindi

चश्मा शायरी, स्टेटस, कोट्स | Chasma (Goggle) Status, Quotes, Status in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हमारे पास आपके लिए चश्मा quotes, शायरी और स्टेटस हैं। आज लैपटॉप और स्मार्टफोन की वजह से हर कोई चश्मा पहने दिख रहा है। आंखों की समस्या के कारण कई लोगों के लिए चश्मे पहनना आवश्यक है। इसके अलावा कई लोग फैशन के लिए चश्मा पहनते हैं। यहां तक ​​कि छोटे बच्चे भी कार्टून और विभिन्न YouTube चैनल देखने के कारण चश्मा पहनते हैं। छोटे बच्चों के लिए चश्मा पहनना बहुत बुरी बात है। आज हम आपके लिए सबसे अच्छा चश्मा नवीनतम शायरी और quotes हैं। आप यह सब आसानी से साझा कर सकते हैं।

Goggle Shayari in Hindi, Goggle Status in Hindi, Goggle Quotes in Hindi, Goggle Shayari in English, चश्मा शायरी, चश्मा स्टेटस, चश्मा कोट्स, Chasma Shayari in Hindi, Chasma Status in Hindi, Chasma Quotes in Hindi

आज लोग ऑनलाइन और छोटी और बड़ी दुकानों से रोजाना चश्मा खरीद रहे हैं। और इस वजह से चश्मे का कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है। आज हम इतने सारे प्लेटफ़ॉर्म देख सकते हैं जहाँ से हम लेंसकार्ट की तरह ऑनलाइन चश्मा खरीद सकते हैं उदाहरण के लिए लेंसकार्ट। आज एक चश्मा व्यवसाय के मालिक केवल आंखों के परीक्षण के लिए 7 से 1000 रुपये लेते हैं। और वे पहले महंगे चश्मे का फ्रेम भी दिखाते हैं। आज गांव और छोटे क्षेत्र में भी हम भीड़ क्षेत्र या मुख्य बाजार में 6 से 5 दुकानें देख सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस आर्टिकल में आपको किन-किन विषय पर शायरी स्टेटस कोट्स मिलने वाले है, जैसे Goggle Shayari in Hindi, Goggle Status in Hindi, Goggle Quotes in Hindi, Goggle Shayari in English, चश्मा शायरी, चश्मा स्टेटस, चश्मा कोट्स, Chasma Shayari in Hindi, Chasma Status in Hindi, Chasma Quotes in Hindi इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते हो साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।

Chasma (Goggle) Status in Hindi

प्यार की मासूमियत को वो इस तरह से छुपाती है,
काला चश्मा लगाकर वो हमसे नजरें मिलाती है.

या रब ये तेरी कैसी खुदाई है,
काला चश्मा लगाकर वो नजरे झुकाई है.

कुछ लोग रात में काला चश्मा
लगाते है, समझ में नहीं आता
कि उनके पास एक ही चश्मा है
या इसके पीछे कोई लॉजिक है.

Chasma (Goggle) Quotes in Hindi

दिमाग से सयानी, दिल से वो बच्ची है,
इसलिए चश्में में वो लगती बड़ी अच्छी है.

तुम्हारी आँखों से कुछ इस कदर मोहब्बत हो गई है,
कि ये चश्मा मुझे प्यार का दुश्मन नजर आता है.

इक बात मुझे समझ में नहीं आई कि
चश्में ने इंसान का भाव बढ़ा दिया है,
या इंसान ने चश्में का भाव बढ़ा दिया है.

Chasma (Goggle) Shayari in Hindi

जब तू अपने झील-सी नीली आखों से ये चश्मा हटाएगी,
ना जाने कितने आशिकों की कश्तियाँ उसमें डूब जायेगी.

मेरी नजर तेरी नजर से हटती नहीं,
काश!!! तूने चश्मा लगाया होता
तो ये दुर्घटना घटती नहीं।

तुम्हारी इन मदहोश आँखों में
ना जाने कितनी दफा डूब जाते,
लाख-लाख शुक्र है उस चश्मे का
जो हमेशा बीच में आ जाता है.

Goggle Shayari in Hindi, Goggle Status in Hindi, Goggle Quotes in Hindi, Goggle Shayari in English, चश्मा शायरी, चश्मा स्टेटस, चश्मा कोट्स, Chasma Shayari in Hindi, Chasma Status in Hindi, Chasma Quotes in Hindi

चश्मा शायरी

अपनी मासूमियत को बड़ी अदा से दिखाते है,
जब वो चश्मा लगाते है तो बड़ा मुस्कुराते है.

चश्में से नजरें छुपा सकते है नजरिया नहीं,
नजरिया ऐसा रखे कि नजर छुपाने के जरूरत ही ना पड़े.

तुम्हारे चेहरे पर ये चश्मा बड़ा ही भाता है,
मगर आँखों में वो प्यार नजर नहीं आता है.

चश्मा स्टेटस

उसने फिर नया चश्मा लिया,
लेकिन मेरा प्यार नहीं दिखा.

नजर का चश्मा हम पहनते है,
और लोगो का नजरिया बदल जाता है.

चश्मा लगाकर उनका भाव बढ़ जाता है,
उन्हें देखने का हमारा चाव बढ़ जाता है.

चश्मा कोट्स

नज़र में दोष हो तो चश्मा लगा सकते है,
नजरिये में दोष हो तो भगवान ही बचा सकते है.

मुझे दो तरह की लड़कियां बहुत पसंद है,
एक चश्में वाली, दूसरी बिना चश्में वाली।

महंगा चश्मा केवल अमीरों पर ही शूट करता है,
गरीबों के आँखों पर तो यह बोझ बन जाता है.

अगर आप चाहें तो आप एक छोटी सी दुकान से भी चश्मे का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक लाइसेंस और एक छोटे से प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इसके बाद आप नए ग्राहक से 2000 से 3000 रुपये कमा सकते हैं। पुराने ग्राहक से भी आप 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। यह व्यवसाय भविष्य में भी बहुत सफल हो सकता है क्योंकि आज हर व्यक्ति घर से काम कर रहा है और यहां तक ​​कि छोटे बच्चे भी ऑनलाइन टीवी और यूट्यूब कार्टून वीडियो देखने में व्यस्त हैं। एक दिन आएगा कि पूरी दुनिया चश्मा पहनेगी. कम से कम हम यह कहना चाहते हैं कि अधिक से अधिक लाइक, शेयर और कमेंट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here