Home शायरी चाय पर शायरी Chai Shayari in Hindi & English Tea Status Hindi

चाय पर शायरी Chai Shayari in Hindi & English Tea Status Hindi

Best चाय शायरी / Tea Status Hindi: चाय भारत के हर एक दूसरे घर में रोजाना सुबह-सुबह चाय जरूर बनती है। काफी लोगों की ऐसी मान्यताएं की अगर उन्हें सुबह उठते ही चाय की प्याली ना मिले, तो उनका पूरा दिन खराब जाता है। वही यह भी मान्यता है कि अगर चाय सभी के साथ बैठकर पी जाए तो रिश्तो में मिठास बढ़ती है और अपने संबंधियों के साथ कुछ टाइम बिताने का मौका मिलता है। इसलिए यह कहा जाता है कि चाय आपके रिश्तो में एक मजबूती लाती है। जैसा कि आप सभी को पता है कि बारिश के मौसम के समय चाय पीने का एक अलग ही एहसास होता है, कड़क चाय के साथ गरम गरम पकोड़े खाने को मिल जाते हैं तो चाय का मजा और अधिक बढ़ जाता है।

Youth Empowerment युवा सशक्तिकरण Quotes Shayari in Hindi

We are sharing Shayari Hindi Court on Chai, Chai Chali Shayari, Chai Mohabbat Shayari, Chai Best Shayari, Chai Shayari Whatsapp Status, Chai Chuski Shayari, Chai Shayari Urdu, etc.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा चाय पर कोट्स, शायरी, स्लोगन, इत्यादि लेकर आए जो आपको बेहद पसंद आने वाली है। इस आर्टिकल में आपको चाय पर शायरी हिंदी कोर्ट, चाय की प्याली शायरी, चाय मोहब्बत शायरी, चाय बेस्ट शायरी, चाय शायरी व्हाट्सएप स्टेटस, चाय की चुस्की शायरी, चाय शायरी उर्दू, इत्यादि आपको हमारे किस आर्टिकल में मिलने वाले है, जिसे पढ़ने के लिए हमारे साथ बनी रहे।

बॉलीवुड शायरी | Filmi Shayari Dialogues | Famous Movies Shayari

Shayari on Chai | Chai pe Shayari

शायरी सभी को पसंद होती है, लेकिन इंटरनेट पर काफी ढूंढने के बावजूद चाय पर शायरी नहीं मिल पाती, जिसके बाद आपके हाथ केवल निराशा लगती है। लेकिन अब आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको हमारे इस आर्टिकल में बेहतरीन चाय पर शायरी मिलने वाली है। नीचे कुछ चाय पर शायरी दे गई है।

  • चाय पीते वक्त चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा हम बिल्कुल नहीं करते है, इसलिए खुश रहते है।
  • सांवला है रंग, थोड़ा कड़क मिजाज है, सुनो तुम पसंद हो हमे तुम्हारा चाय सा स्वाद है।
  • कमबख़्त हसीन मौसम था, वो थी और थी चाय मोहब्बत लाज़मी थी, बचने का न था कोई उपाय।
  • मेरे साथ हो तुम दिल हो गया है गुम चाय है हाथ में तुम हो साथ में जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत पल है।
  • कदम वही रुक जाते है जहाँ कोई कहा दे कि रुक तो chai बन रही है पी कर जा।

We are sharing Shayari Hindi Court on Chai, Chai Chali Shayari, Chai Mohabbat Shayari, Chai Best Shayari, Chai Shayari Whatsapp Status, Chai Chuski Shayari, Chai Shayari Urdu, etc.

Chai par Shayari

  • अगर चाय का invention न हुआ होता तो आधी population तो सिर दर्द से मार जाती।
  • दर्द क्या होता है उससे पूछो जिसका chai में बिस्किट गिर गया हो।
  • सुना है दिल टूट गया है तुमारा खैर छोड़ो आओ किसी दिन चाय वाई पीते है।
  • इंसान का दिल और चाय का कप दोनो हमेशा भरे होने चाहिए।
  • कॉफ़ी में चाय मिलकर पीती है, आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है।
  • मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
  • 100+ उर्दू शायरी | Urdu Shayari On Love, Heartbreak, Dosti, Romantic, Mohabbat

Garam Chai Shayari

गरम चाय पीने का अलग ही मजा होता है, लेकिन वहीं दूसरी ओर वही चाय ठंडी हो जाए तो उसका मजा खराब हो जाता है। यही कारण है कि चाय को हमेशा गर्म पिया जाता है। अगर आपको भी गरम चाय पीना बेहद पसंद है तो आप नीचे दी गई गरम चाय शायरी पढ़ सकते हैं साथी साथ इन शायरी को आप अपनी सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

  • प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी।
  • आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी।
  • इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं।
  • उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे।
  • और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे।
  • आज लफ्जों को मैने शाम की चाय पे बुलाया है।
  • Best 30+ Chand Shayari in Hindi | चाँद पर शायरी हिंदी में | Moon Quotes

Chai Shayari in Hindi

इंटरनेट पर चाय पर शायरी कई बार मिल जाती है, लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि वह शायरी इंग्लिश या किसी अन्य भाषा में होती है, जैसा की आप सभी को मालूम है शायरी पढ़ने का हिंदी में एक अलग ही मजा और आनंद होता है। नहीं हिंदी में शायरी समझना काफी आसान हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए चाय शायरी इन हिंदी मैं लेकर आए, हम आशा करते हैं कि यह हिंदी में शायरी आपको जरूर पसंद आएगी।

  • सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो, पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं।
  • मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।
  • एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास, वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
  • बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने चाय ठंङी होती गई और आंखें नम।
  • ज़िन्दगी वही जीते है, जो गर्मी में भी चाय पीते है।
  • कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो, चाय जब पीयो हमें जहन में बैठा लिया करो।

We are sharing Shayari Hindi Court on Chai, Chai Chali Shayari, Chai Mohabbat Shayari, Chai Best Shayari, Chai Shayari Whatsapp Status, Chai Chuski Shayari, Chai Shayari Urdu, etc.

Chai Shayari Funny

चाय पर अच्छी-अच्छी शायरी तो काफी मिल जाती है लेकिन वही दूसरी और कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो चाय फनी शायरी यानी कि चाय पर मजाकिया शायरी इंटरनेट पर खोजते हैं हमें सभी का ध्यान रखते हुए इस आर्टिकल में चाय पर फनी शायरी दी है। जिन्हें पढ़कर आपको काफी हंसी आने वाली है इनका उपयोग करके आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को हंसा सकते हैं।

  • दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नही आती।
  • मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो, कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
  • अब तो चाय को भी खुद पर गुरुर होता है, बखूबी जानती है वो हम पर उसका सुरूर होता है।
  • ख़बर तब फैली मोहल्ले में तेरे-मेरे इश्क़ की जब मेरे चाय .के कप पर तेरे होंठों के निशान मिले।
  • कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा शराबी क्या जाने चाय का नशा।
  • ठण्ड का मौसम हो और किसी की यादे हो सीने में, फिर ऐसे मौसम में मजा आता है गर्मा गरम चाय पीने में।
  • दोपहर की शायरी, गुड आफ्टरनून Good Afternoon Shayari in Hindi

We are sharing Shayari Hindi Court on Chai, Chai Chali Shayari, Chai Mohabbat Shayari, Chai Best Shayari, Chai Shayari Whatsapp Status, Chai Chuski Shayari, Chai Shayari Urdu, etc.

Chai Ki Shayari

  • कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
  • चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो।
  • सुना है सर्दियो में चाय पिलाना ब ड़े पुण्य का काम होता हैं ? कौन कौन पुण्य करेगा आज?
  • सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय।
  • जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूं, लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूं।
  • सभी सिसकियों की हाय लाया हूं, अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूं।

Chai Lover Shayari

चाय से जिन्हें बेहद प्यार होते हैं और वह चाय के बहुत बड़े शौकीन होते हैं, वह हमेशा इंटरनेट पर चाइल्ड लवर शायरी खोजते रहते हैं। भारत में बहुत बड़ी संख्या में लोग चाय का सेवन करते हैं, तो जाहिर है कि चाय को चाहने वाले भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद होंगे, अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आप अपनी चाय के प्रति प्रेम को नीचे दिए गई चाय लवर शायरी का इस्तेमाल करके प्रेम को दिखा सकते हैं।

  • चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है, जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है।
  • ये बारिश का मौसम, और तुम्हारी याद चलो फिर मिलते है, एक कप चाय के साथ।
  • वो पल भी कोई पल है, जिस पल में तेरा एहसास न हो, वो चाय फिर चाय कैसी जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न      हो।
  • हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं, कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।
  • इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं, हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी।
  • उफ़्फ़ ये बारिश…. एक कप चाय…. और कुछ पुरानी यादें…. तीनो का लुत्फ़ एक साथ…. ऐसे खो जाना अच्छा      लगता है मुझे….
  • Best 15+ ब्रेकअप शायरी 2020 | Love Breakup Shayari In Hindi

We are sharing Shayari Hindi Court on Chai, Chai Chali Shayari, Chai Mohabbat Shayari, Chai Best Shayari, Chai Shayari Whatsapp Status, Chai Chuski Shayari, Chai Shayari Urdu, etc.

Chai 2 lines Shayari

  • चाय पर चर्चा और चाय पर खर्चा कभी जाया नहीं जाता।
  • उफ्फ चाय की तरह चाहा है मैने तुझे और तुने बिस्कुट की तरह डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे।
  • हम तुम शायरी और एक कप चाय, ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।
  • दिल इन्सान का और कप चाय का, हमेशा बड़ा होना चाहिए..।
  • इश्क चाय का इस कदर हावी है, दिमाग ताला है और चाय चाबी है।

Shayari for Chai

  • मेरी चाय☕️ आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई।
  • एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है, एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।
  • हाथ में चाय और यादों में आप हो, फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।
  • चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं, मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता…।
  • Youth Empowerment “युवा सशक्तिकरण” Quotes Shayari in Hindi

We are sharing Shayari Hindi Court on Chai, Chai Chali Shayari, Chai Mohabbat Shayari, Chai Best Shayari, Chai Shayari Whatsapp Status, Chai Chuski Shayari, Chai Shayari Urdu, etc.

हम आपसे जानना चाहेंगे कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया चाय पर आर्टिकल कैसा लगा है? हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह आर्टिकल क्यों पसंद आए हैं, साथी आप बता सकते हैं कि आगे और किस विषय पर लेख पढ़ना चाहते हैं। आपको हमारी वेबसाइट पर बेहतरीन शायरियां, कोट्स, स्लोगन, विशेष, इत्यादि पढ़ने को मिल जाएंगे। देश विदेश के सभी फेस्टिवल की जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे700 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here