Home शायरी Cat Quotes, Shayari, Status, Caption for Kitty Lovers | बिल्लियों पर शायरी,...

Cat Quotes, Shayari, Status, Caption for Kitty Lovers | बिल्लियों पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कैप्शन

नमस्कार दोस्तों, अगर आपको भी बिल्ली पालना पसंद है, और आप एक कैट लवर (Cat Lover) है तो यह लेख 100% आपके लिए होने वाला है, इस लेख में आपको बिल्लियों पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कैप्शन इत्यादि मिलने वाले है, जिन्हे आप कैसे और कब इस्तेमाल कर सकते है ? पालने के क्या फायदे होते हैं? साथ ही आपको आज यह भी जानने को मिलने वाला है इंटरनेशनल कैट डे (International Cat Day) कब और क्यों मनाया जाता है ? तो चलिए बिना समय बर्बाद करें Cat Quotes, Shayari, Status, Caption इत्यादि पढ़ते है।

International Tiger Day Slogans in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन

Best Collection of Cat Quotes, Shayari, Status, Caption, Slogans and Images for Kitty Lovers and Cats Lovers | बिल्लियों पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कैप्शन

अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस (International Cat Day)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस (International Cat Day) हर वर्ष 8 अगस्त को विश्व भर में मनाया जाता है। दिवस के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि यह दिन बिल्लियों को समर्पित होता है और इसका उद्देश्य उन्हें समर्थन और संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना है। इस दिन पर, लोग अपने पालतू बिल्लियों के साथ विशेष ध्यान देते हैं और बिल्लियों को प्यार और देखभाल का इजहार करते हैं। इस अवसर पर, बिल्लियों के लिए विशेष कार्यक्रम और कैंपेन आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग उन्हें और अधिक समझ सकें और उनकी रक्षा कर सकें।

World Zoonoses Day | वर्ल्ड जूनोसिस डे 6 जुलाई को क्यों मनाया जाता है ?

Cat Quotes, Shayari, Status, Caption for Kitty Lovers

बिल्ली अपने आसपास घूमती रहती है और खाने की तलाश में रहती है, जिससे आपने अपने घर के पास या अपने घर में उन्हें देखा होगा। ये अक्सर चूहे की खुशबू को पकड़कर उनके पीछे भागती हैं। बिल्ली का प्रिय आहार चूहा होता है। इसलिए, अगर आपके घर में चूहे होते हैं तो निश्चित रूप से बिल्लियां भी होंगी। बिल्ली के आने-जाने से घर के लोग खाना, दूध या कोई अन्य खाद्य पदार्थ खा न लेने के लिए बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है। लेकिन इन सब के बावजूद लोगों को बिल्लियां काफी प्रिया होती है, और यही कारण है की बिल्ली एक पालतू जानवर है और विश्व भर में अनगिनत कैट लवर (Cat Lover/Kitty Lovers) मौजूद है, और वह अपनी बिल्लियों से बहुत प्यार करते हैं अगर आप भी उन्ही में से एक है तो आपको अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस (International Cat Day) मौके पर अपनी पालतू बिल्ली के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करनी चाहिए, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा की कैप्शन में क्या लिखे ? तो आप Cat Quotes, Shayari, Status, Caption इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है।

अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस | World Animal Day Quotes Shayari Status in Hindi

बिल्ली देखकर इंसान को डरती है,
पर भागने का रास्ता न हो तो वार करती है.

तुम्हारे आलस्य और लापरवाही को बताती है,
कितने चालाकी से बिल्ली दूध पी जाती है.

बिल्ली जब किसी दुःख में रहती है,
म्याऊं म्याऊं करके हमसे बाते करती है.

बिल्ली भी अब रास्ता काटती नहीं,
शायद उन्हें इंसान की किस्मत पर तरस आने लगा है.

चुहिया रानी तुम कब तक बच पाओगी,
घात लगाये बैठी है बिल्ली किसी दिन तुम पंजे में आओगी.

नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने गई,
क्या आपको पता है किस रास्ते गई,
कुछ बिल्लियाँ और जाना चाहती है.

अगर सिर्फ टहलने से ही सेहत बनती हो,
बिल्ली अब तक शेरनी बन गई होती.

बिल्लियों पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कैप्शन

इस पोस्ट में बेहतरीन Cat Shayari, Cat Status, Cat Quotes, Cat Shayari in Hindi, Cat Status in Hindi, बिल्ली पर शायरी, बिल्ली की शायरी, बिल्ली शायरी, बिल्ली स्टेटस, कैट शायरी, कैट स्टेटस, Cat Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं, जिनका इस्तेमाल आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, रेड्डिट, इत्यादि सोशल मीडिया पर अपनी पालतू बिल्लियों की तस्वीरों के साथ शेयर कर सकते हैं।

कुछ लोग भाव खाते है दिल्ली जैसे,
खिसियाने पर खम्भा नोचते है बिल्ली जैसे.

मैं शौक दबाकर रखती हूँ बीमार थोड़ी हूँ,
तुम कहते हो रोज मिलो अखबार थोड़ी हूँ,
तुम आँख दिखाओ और मैं भीगी बिल्ली बन जाऊ
मैं इश्क़ में हूँ जनाब गिरफ्तार थोड़ी हूँ.

जैसे दिलवालों का शहर है दिल्ली,
मेरी तन्हाई की हमसफर है बिल्ली.

बिल्ली बता रही कैसे करने दूध की रखवाली,
अँधेरा बता रहा कैसे आएगी सूरज की लाली,
जहाँ अपनों का भी ना बचा हो भरोसा वहाँ
राह भटकाने वाले दिखा रहे पगडंडी खाली.

जो बिल्ली गिनकर
नौ सौ चूहे खाती है,
सरकार सब्सिडी दे
जो हज पर जाती है.

तुम न समझोगे भूखे बच्चे को बिल्ली दिखाना,
हमसे पूछो क्या बला है बिल्ली का घर न आना.

बिल्ली पालने के फायदे | Benefits of Having A Cat

मनोरंजन और स्नेह: बिल्ली खेलने और साथ समय बिताने में मनोरंजन का स्रोत बन सकती है। इनके साथ समय बिताने से हमारे मन को शांति मिलती है और स्नेह का भाव विकसित होता है।

स्वास्थ्य लाभ: बिल्ली पालने से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी फायदा होता है। बिल्ली के साथ खेलने से हमारा रक्तचाप कम होता है और तनाव का सामना करने की क्षमता में सुधार होता है।

चेहरे की खूबसूरती: बिल्ली के साथ समय बिताने से अक्सर हम खुशी महसूस करते हैं, जिससे हमारा चेहरा खिल जाता है। इससे हमारी खूबसूरती बढ़ जाती है।

कीटनाशक: बिल्ली छोटे कीटों और चूहों को पकड़ने में मदद कर सकती है। इससे घर को कीटनाशक का उपयोग करने की आवश्यकता कम होती है और घर में साफ़-सफ़ाई बनी रहती है।

ध्यान एवं जिज्ञासा के विकास: बिल्ली को देखकर और उससे संवाद करके हमारे मन में ध्यान और जिज्ञासा की भावना विकसित होती है। यह हमें नए चीजें सीखने और विश्वास करने की क्षमता प्रदान करता है।

उम्मीद करते हैं कि आपको बिल्लियों पर दी गई है जानकारी और बिल्लियों पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कैप्शन (Cat Quotes, Shayari, Status, Caption) इत्यादि अवश्य पसंद आई होगी, इस जानकारी को आप अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं जो कैट लवर (Cat Lover) है, या फिर बिल्ली पालने का विचार कर रहे है। पालतू जानवर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, कैप्शन इत्यादि हासिल करने के लिए आप साइट पर विजिट कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here