Home शायरी Bulldozer Shayari Status Quotes in Hindi | बुलडोजर पर शायरी स्टेटस कोट्स...

Bulldozer Shayari Status Quotes in Hindi | बुलडोजर पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

नमस्कार दोस्तों बुलडोजर कोट्स शायरी स्टेटस  (Bulldozer Shayari Status Quotes in Hindi) आज की जानकारी में दिए गए हैं। बुलडोजर इंसानों द्वारा बनाई गई एक मशीन है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर ऐसी जगह पर दिखाई देता है जहां पर या तो तोड़फोड़ की जाती है या फिर मलवा हटाने के काम या फिर कुछ नया निर्माण करने के लिए जगह खाली की जाती है।

इसे भी पढ़े – योगी आदित्यनाथ (बाबा योगी जी) शायरी स्टेटस कोट्स | Yogi Adityanath (Baba Yogi Ji) Shayari Status Quotes in Hindi

Best Collection of Bulldozer Shayari Status Quotes in Hindi for Bulldozer Baba, Bulldozer Mama Whatsapp DP FB Story Insta Twitter | बुलडोजर पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Bulldozer Shayari in Hindi

लेकिन इंसानों द्वारा बनाई गई यह मशीन आज की तारीख में ब्रेकिंग न्यूज़ का हिस्सा बन चुकी है। जैसा कि हाल ही में आपने देखा है कि देश की राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा का माहौल बना हुआ है और ऐसे में तोड़फोड़ करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायरी स्टेटस कोट्स | Prime Minister Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi

दंगा करने वाला हर कोई डरेगा,
नुकसान करने वाला जुर्माना भरेगा,
कानून को खिलौना मत समझों दोस्तों
अब बाबा का बुलडोज़र हर जगह चलेगा।

तुम बाबा की बुलडोजर,
मैं हूँ अवैध निर्माण प्रिये,
मैं जब-जब तुझको देखूँ
तो डर से काँपे प्राण प्रिये।

Bulldozer Status in Hindi

लेकिन हम सभी के मन में एक बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या इंसानों द्वारा बनाई गई कंस्ट्रक्शन के लिए या फिर मलवा हटाने के लिए बुलडोजर नामक मशीन अब इंसानों के लिए हिंसा करने के लिए एक नया हथियार बन चुका है। बताया जा रहा है कि दंगे के माहौल में सरकारी संपत्ति को बुलडोजर द्वारा ही नुकसान पहुंचाया गया है।

बड़े ध्यान क़ानून के बुलडोजर को चलाएं,
ताकि किसी निर्दोष का घर कभी ना गिराएं।

हमारे बीच गलतफहमी की ये दीवार,
क्या किसी बुलडोजर से भी नहीं गिरेगी।

Bulldozer Quotes in Hindi

अवैध निर्माण करने वाले गुंडा और माफिया के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। लेकिन आपको बताना चाहते हैं कि इसमें इंसानों द्वारा बनाई गई मशीन बुलडोजर की कोई गलती नहीं है क्योंकि वह तो एक मशीन है। मशीन को आप जिस प्रकार ऑपरेट करते हैं वह उसी तरह या फिर उसी दिशा में कार्य करना शुरू कर देती हैं।

क़ानून का बुलडोज़र न्याय के लिए
चले तो बहुत अच्छा है लेकिन सत्ता
के अहंकार में चलेगा तो ऐसी सत्ता
और बुलडोजर का अंत जल्द ही होगा।

पूछते हो गरीबों के सपनों पर क्यूँ पसरा सन्नाटा है
उसको तो ख़्वाबों में भी सिर्फ रोटी ही नजर आता है
सपनों की खड़ी फसल पर तो बुलडोजर चला दी तुमने
तो बताओ क्या इसी को अब शासन कहा जाता है

तुम नगर निगम की बुलडोजर, मै हूँ अवैध निर्माण प्रिये…!
मै जब-जब तुझको ही देखूँ तो मेरे थर-थर कापे प्राण प्रिये…!!

बुलडोजर पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

दुख इस बात का है कि जब छोटे-मोटे हथियारों से काम नहीं बनता है तो लोग बड़े-बड़े मशीनों को अपना हथियार बनाने लगते हैं और किसी भी प्रॉपर्टी पर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर देते हैं। लेकिन हमारी आज की जो जानकारी बनाई गई है वह विशेष तौर पर आपके लिए Bulldozer Shayari in Hindi, Bulldozer Status in Hindi और Bulldozer Quotes in Hindi लेकर आए हैं।

जाने किस सीमेंट से खड़ी की थी उसने ग़लतफ़हमी की दीवार, हमारी दोस्ती का बुलडोजर भी उसे अब तक गिरा न सका।

सड़क चौड़ी हो रही
ख़ुश हैं फुटपाथ पर बसने वाले
तटस्थ हैं रिहायशी
उदास हैं पेड़

बूरा ना मानो होली हैं🙈🙉🙊
कोक्को को खा गया हाउ
एक बार फिर आ गया
बुलडोजर वाला ताऊ

भारत की राजधानी दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका हो या फिर सपनों का शहर मुंबई की कोई सरकारी प्रॉपर्टी हर जगह बुलडोजर का इस्तेमाल तोड़फोड़ के लिए किया जा रहा है।
सवाल यह उठता है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के त्यौहार जो मनाया जाते हैं उनपर अपना गुस्सा ठंडा करने के लिए लड़ाई झगड़े के साथ साथ आखिरकार बुलडोजर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है। यह ठीक इस प्रकार है कि किसी मशीन को अच्छे कार्य के लिए बनाया गया था लेकिन हम इंसान मशीन के स्वभाव को बदलने के प्रयास में लगातार जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here