Home शायरी भारत बंद आंदोलन स्लोगन स्टेटस शायरी कोट्स – Bharat Bandh Slogans Quotes...

भारत बंद आंदोलन स्लोगन स्टेटस शायरी कोट्स – Bharat Bandh Slogans Quotes Shayari Status Image in Hindi

नमस्कार दोस्तों, नए कृषि कानूनों पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश इत्यादि राज्यों के किसानों की तरफ से 8 दिसंबर को देशव्यापी भारत बंद बुलाया गया है। भारत बंद आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी के अलावा 11 राजनीतिक पाटिया इस आंदोलन का समर्थन कर रही है। इस आंदोलन ने बहुत बड़े पैमाने पर किसान एकजुट होने वाले हैं। अगर आप भी एक किसान है और भारत बंद आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, और आप आंदोलन के लिए शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन, इमेज इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को जागरूक करने के लिए ढूंढ रहे हैं, तो आज आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर है क्योंकि आपको ऐसा ही करने भारत बंद आंदोलन के लिए “Bharat Bandh Slogans Quotes Shayari Status Image in Hindi” मिलने वाली है, जिन्हे आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं और इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए इन शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

किसान आन्दोलन शायरी 2020 | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi

08 December 2020 के लिए Bharat Bandh Slogans Quotes Shayari Status Image in Hindi | भारत बंद आंदोलन स्लोगन स्टेटस शायरी कोट्स | Farmer (kisan) Protest Shayari Status
Bharat Bandh Slogans Quotes Shayari Status Image

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आखिरकार आपको इस आर्टिकल में क्या कुछ पढ़ने को मिलने वाला है जैसे कि भारत बंदर शायरी, भारत बंद व्हाट्सएप स्टेटस, भारत बंद स्लोगन, भारत बंद कोट्स हिंदी में, भारत बंद नारे, भारत बंद पोयम, भारत बंद कविता, Bharat Bandh status, Bharat Bandh shayari, Bharat bandh quotes, Bharat Bandh slogan, Bharat Bandh nare, इत्यादि, जिन्हें आप अपनी जरूरत अनुसार फेसबुक, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर इत्यादि पर ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं।

Farmer (Kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi

Bharat Bandh Slogans Quotes Shayari Status Image in Hindi

भारत बंद आंदोलन की चर्चाएं केवल भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका और कनाडा जैसे बड़े देशों में जोरो शोरो से की जा रही है। देश के कोने कोने के किसान इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए अपनी ओर से हर एक वह प्रयास कर रहे हैं जिससे किसानों की मांग पूरी हो सके। कई दिनों और महीनों से किसान बॉर्डर पर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए डटे हुए हैं। अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं और इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं भारत बंद शायरी का इस्तेमाल जरूर करें, और इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें।

मैं देश के किसानों के साथ खड़ा हूं।
में देश के अन्नदाता के साथ खड़ा हूँ।

मत मारो गोलियों से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ!

जो देता है खुशहाली
जिसके दम से हरियाली
आज वही बदहाल खड़ा है
देखो उसकी बदहाली

Bharat Bandh Slogans 

प्रकृति के संपर्क में रहते हुए मानवीय मूल्यों को जो निरन्तर पोषित करता है वो “किसान” कहलाता है।।

पूरा भारत बंद है… उसकी यादें भी बंद होनी चाहिए
लॉक डाउन है दुकाने सभी…अब उसकी बेवफ़ाई भी लॉक डाउन होनी चाहिए

मैं किसानों के हक एंव अधिकारों के लिए बुलाए गए #भारतबंद का समर्थन करता हूँ…✊✊✊

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamadmi.in (@aamadmi_in)

Bharat Bandh Shayari 

आग सपनों को लगाना चाहता है।
एक पागल घर जलाना चाहता है।
सात रंगों को मिटा कर के धनक से।
वो नया मंज़र बनाना चाहता है।
इक शिकारी सब परिंदे कैद कर के।
दश्त में बस्ती बसाना चाहता है।
नाख़ुदा की ताक पर है जान मेरी।
नाख़ुदा कश्ती डुबाना चाहता है।
वो अगर चाहे घटा भी साँस ना ले।
वो मगर तूफान लाना चाहता है।

किसान आन्दोलन शायरी 2020 

Bharat Bandh Status 

मुफ्त की कोई भी चीज बाजार में नहीं मिलती,
किसान के मरने की सुर्खियाँ अखबार में नहीं मिलती.!

अगर मिलती है तो वो है कर्ज की बेड़ियाँ इन्हें,
क्योकि इनके फसलों का इन्हें उचित दाम नहीं मिलती.!!

भारत बंद शायरी 

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
-जिगर मुरादाबादी

किसानों का हाल हमेशा बदहाल होता है,
सरकार कोई भी हो सिर्फ बवाल होता है.

सरकारें वादें पर वादा कर रही है,
फिर भी किसानों को हालत बिगड़ रही है.

किसानों की हालत देखकर जो गुस्से से फूल जाते है,
नेता, विधायक, मंत्री बनने के बाद किसानों को भूल जाते है.

भारत बंद स्टेटस 

चोरी न करें झूठ न बोलें तो क्या करें
चूल्हे पे क्या उसूल पकाएंगे शाम को
-अदम गोंडवी

कृषि विकास के लिए कार्य सही होना चाहिए,
किसानों के ऊपर कभी राजनीति नही होना चाहिए.

जिस दिन किसानों की तकदीर पलट जाएगी,
उस दिन भारत के तरक्की की तस्वीर बदल जाएगी.

नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
-निदा फ़ाज़ली

किसान दिवस 2021 निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here