Bawarchee Divas 2023: नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर। आज हम आपको इंटरनेशनल शेफ डे के बारे में बताने वाले है कि यह दिन अक्टूबर 2023 में कौन सी तारीक में आने वाला है और इस दिन को हम किस प्रकार मना सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर में यह दिन 20 अक्टूबर को आने वाला है। शेफ की अहमियत हमारी जिंदगी में बहुत बड़ी होती है क्योंकि बिना शेफ के हमे अच्छा खाना खाने को नही मिलता है। आपको हम यह भी बताना चाहते हैं कि शेफ से बढ़िया खाना आज के जमाने मे कोई नही बना सकता है।
International Chef Day Quotes Shayari Status in Hindi
आज का हमारा यह आर्टीकल विशेष तौर पर इसलिए बनाया गया है कि इंटरनेशल शेफ डे क्यों मनाया जाता है और आप सभी इस दिन को कैसे मना सकते हैं। आपको बता दें कि हम पूरे साल में कई बार अलग अलग शेफ के हाथ का बना खाना खाते हैं लेकिन हममें से कुछ ही लोग होते हैं जो कि उनकी हाथो की तारीफ करते हैं। आपको बता दें कि यह दिन ऐसे अच्छे खाना बनाने वालो के नाम दिया जाता है। अगर आपको भी किसी के हाथ का खाना पसंद है तो आप भी उन्हें हैप्पी इंटरनेशनल शेफ डे विश कर सकते है।
कसम खाना सबसे बुरा भोजन है, जिसे खाना मुझे अच्छा नहीं लगता है.
रोजी-रोटी कमाना बिल्कुल भी खेल नहीं होता है.
शाकाहार कई बीमारियों से हमें बचाता है, जबकि मांसाहार कई बीमारियों को आकर्षित करता है.
कोई रोटी कमाने के लिए दौड़ता है, तो कोई रोटी पचाने के लिए. इस दुनिया की कहानी भी अजीब है.
मैंने सबके रहने और खाने का इंतजाम उनके जन्म लेने से पहले हीं कर दिया होता है.
Poem on International Day of the Girl Child in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय बावर्ची दिवस 2023 शायरी और कोट्स
अब हम आपको बताने जा रहे है की आप इस दिन को कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आप एक दिन के लिए अपना किचन उनके नाम कर सकते है ताकि वह भी अपना टैलेंट दिखा सके। इसके अलावा अगर आप किसी बड़ी सोसाइटी में रहते हैं तो आप वहाँ पर खाना बनाने का कम्पटीशन ऑर्गनाइज करवा सकते हैं। आप चाहे तो इनाम के रूप में जीतने वाले कॉटेस्टेंट को इनाम के रूप में बेस्ट शेफ की ट्रॉफी भी दे सकते हैं।
कोई ऐसा रिवाज चलाया जाए, समारोहों में भोजन ना बर्बाद हो पाए
खाने का स्वाद बस तब हीं अच्छा लगता है, या तो भूख लगी हो, या माँ का बना कुछ खाया हो.
किसी बुरे व्यक्ति को खाने पर बुलाना या उसके घर खाना खाने जाना, दोनों मूर्खता है.
भूख का सकारात्मक पक्ष यह है कि लोगों को भूख ना लगती, तो कई मूलभूत चीजों की चिंता नहीं करनी होती. और शायद तब दुनिया में बुरी चीजें बेतहाशा बढ़ती.
भोजन बचाकर आप कई लोगों का जीवन आसान कर सकते हैं.
भोजन के बाद टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.
अल्पाहार निरोगी तो रखता हीं है साथ हीं यह उम्र भी बढ़ाता है.
मनुष्य ने अपने खाने की तो परवाह की है, लेकिन दूसरे जीवों के प्राकृतिक भोजन के श्रोतों को या तो हथिया लिया है उन्हें खत्म कर दिया है.
International Day of the Girl Child Quotes in Hindi
आपको बता दें इस दिन आप अपने आस पास के रेस्टोरेंट में जहाँ पर आपने कभी खाना खाया है तो वहाँ जाकर भी आप अच्छे खाने और अच्छे शेफ के लिए भी नोटपैड पर रिप्लाई लिखकर दे सकते हैं। आशा करते हैं कि आप सभी को आज का यह आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा। एक बार विश्व के सभी शेफ को हमारी तरफ से हैप्पी इंटरनेशनल शेफ डे की हार्दिक शुभकामनाएं। International Coffee Day Shayari Status Quotes in Hindi