नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट पर और आज हमारे पास आपके लिए बस्ती यानी कि कॉलोनी के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस। आज के मॉडर्न लाइफ स्टाइल में भी काफी सारे लोग बस्ती में रहते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें बस्ती में रहने का शौक है। यह उनकी मजबूरी होती है क्योंकि बड़े घर में रहने के लिए उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं। आज हमारे पास आपके लिए बेस्ट बस्ती शायरी, कोट्स और स्टेटस है जिन्हें आप साझा कर सकते हैं। बस्ती में रहने का भी एक अलग ही तरीका होता है एक अलग नियम होते हैं।
गरीबी पर कविता हिंदी में | Garibi Par kavita | Poem on Poverty in Hindi
कई बार एक ही बस्ती में काफी सारे लोगों को रहना पड़ता है। कई बस्ती छोटी होती है और कई बस्ती बड़ी भी होती है जहाँ पर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर बस्ती में मिडिल या फिर लोवर क्लास लोग रहते हैं। शाम होने पर यह घर के बाहर एक साथ दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि बस्ती में भी सुविधाएं होती है लेकिन एक बड़े सोसाइटी जितनी सुविधा उपलब्ध नहीं होती हैं। अगर आप भी कभी ना कभी बस्ती में रहे हैं तो आप भी इस बात से परिचित होंगे।
इस आर्टकिल में आपको किन-किन विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि मिलने वाले है ? जैसे की बस्ती पर शायरी, Basti Shayari Status In Hindi, Best Basti Hindi Shayari, Basti Quotes In Hindi, 2 Line Basti Shayari In Hindi, फेमस बस्ती पर शायरी, इत्यादि इन सभी इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
Basti (Chawl) Shayari in Hindi
हम तो रह के दिल्ली में ढूँडते हैं दिल्ली को
पूछिए ‘रविश’ किस से क्या यही वो ✒ बस्ती है.
खुदगर्जो की ✒ बस्ती में एहसान भी गुनाह है,
जिसे तैरना सिखाओ वही डुबाने को तैयार रहता है.
वो हो जायेंगे खुश कुछ पतगें लूट कर ही,
ऐ हवा तु अपना रुख गरीबों की ✒ बस्ती तरफ ही रखना.
Basti (Chawl) Status in Hindi
तुम्हारी याद का दरिया और तन्हा दिल की कश्ती,
दूर फलक तक बस यादें, न कोई जमीन न ✒ बस्ती.
तेरे कूचे में जो आया है ग़ुलामों की तरह,
अपनी ✒ बस्ती का सिकंदर भी तो हो सकता है.
Basti (Chawl) Quotes in Hindi
एक चिंगारी नज़र आई थी ✒ बस्ती में उसे,
वो भी अलग हट गयी आधियों को इशारा करके.
पत्थर सा दिल कहाँ से लाऊ,
कंक्रीट की ✒ बस्ती में निभ पाऊं.
बस्ती और कॉलोनी पर कोट्स
इस ✒ बस्ती में कौन हमारे आँसू पोंछेगा,
जो मिलता है उसका दामन भीगा लगता है.
हादसों के जद आके क्या मुस्कुराना छोड़ देंगे
एक बस्ती बिखर गयी तो क्या ✒ बस्ती बसाना छोड़ देंगे.
बस्ती और कॉलोनी पर शायरी
अजीब सी ✒ बस्ती में ठिकाना है मेरा
जहाँ लोग मिलते कम, झांकते ज़्यादा है.
तुम भी झूमो मस्ती में हम भी झूमे मस्ती में,
शोर है आज ✒ बस्ती में झूम रहे है सब मस्ती में.
बस्ती और कॉलोनी पर स्टेटस
✒ बस्ती जंगल सी लगे, मैँ जाऊँ किस ओर,
घात लगाये राह मेँ, बैठे आदमखोर.
अजीब सी ✒ बस्ती में ठिकाना है मेरा जिसे वो शहर कहते हैं,
जहाँ लोग मिलते कम, झाँकते ज्यादा हैं.
बस्ती से कुछ मीटर दूर कई प्रकार की छोटी बड़ी दुकान देखने को मिलती है जहाँ पर हर प्रकार का सामान उपलब्ध होता है। आप उन दुकानों से हर प्रकार का सामान कुछ पैसे देकर खरीद सकते हैं। ऐसा करने से दुकान वाला भी दिन के कुछ पैसे कमा कर अपना गुजारा कर लेता है। इन बस्ती में कई बार अच्छे लोग भी देखने को मिल जाते हैं जिनके पास हर प्रकार की सुविधा होती है जैसे कि पंखा, गाड़ी, पैसा, स्कूटर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होती है। आपको आज की जानकारी कैसी लगी है हमे जरूर बताएं और एक दूसरे में साझा करें। जय हिंद।
शम्मी कपूर शायरी डायलॉग & Shammi Kapoor Dialogues Quotes Shayari in Hindi