Home शायरी Banke Bihari Quotes Shayari Status Images in Hindi | बांके बिहारी पर...

Banke Bihari Quotes Shayari Status Images in Hindi | बांके बिहारी पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

जय श्री कृष्ण दोस्तो हमारी नई पोस्ट में आपका स्वागत है। आज की पोस्ट में आपके लिए फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और ट्विटर पर डालने के लिए बांके बिहारी की हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स और मैसेज (Banke Bihari Quotes Shayari Status Images in Hindi) दिए गए हैं। बांके बिहारी बचपन से ही अपनी लीलाओं के लिए जाने जाते हैं।

Vrindavan Shayari Status Quotes in Hindi | वृंदावन कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार हिंदी में

Best Collection of Banke Bihari Quotes Shayari Status Images in Hindi for Whatsapp DP FB Story Instagram Reels Twitter Snapchat | बांके बिहारी पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Banke Bihari Quotes Images in Hindi

हमारी जानकारी में कुछ ऐसी बांके बिहारी कोट्स शायरी स्टेटस सुविचार और मैसेज दिए गए हैं जिनको पड़ने के बाद आपका मन भी बांके बिहारी की तरह खिंचा चला जायेगा। बांके बिहारी हो या फिर श्री कृष्ण या फिर बाल कृष्णा नाम हजारों है रूप भी हजारों है लेकिन प्राथना हमारी मात्र एक ही प्रभु तक पहुंचती हैं।

राधा कृष्ण होली शायरी स्टेटस कोट्स | Radha Krishna Holi Wishes Shayari Status Quotes in Hindi

दुनियां वालों ने कोशिश बहुत की
हमें रुलाने की
मगर बांके बिहारी ने जिम्मेदारी उठा रखी है
हमें हंसाने की

लाखों भटकते हैं, पर वो एक मंजिल दिखलाता हैं,
लाखों रोते बिलखते हैं, वो आंसू पोंछने आता हैं,
दिल में उठती जो दुआ, एक पल में ही सुन जाता हैं,
वही नूरे-जहाँ, इस दुनिया में ~“सांवरियां सेठ”^ कहलाता हैं।

रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरती रहूँ..
जब तक ये सांसे चलती रहे,
मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..
!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया..!!

Banke Bihari Shayari Images in Hindi

पुराने इतिहास से बांके बिहारी जा नाम चला आ रहा है। आज भी हमारे देश के विभिन्न राज्यो में कुछ ऐसे मंदिर और पवित्र स्थान है जहाँ पर बांके बिहारी की लीलाएं और चमत्कारी किस्से सुनने को मिलते हैं। श्री कृष्ण के भक्त है तो जानकारी आखरी तक पढ़िए।

सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु,
लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तु,
पूछे जो मुझसे कौन है तु ?
हँसकर कहता हुँ, जिंदगी हुँ में और साँस है तु

भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले,
जो है अनमोल

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है

Banke Bihari Status Images in Hindi

बांके बिहारी हो या श्री कृष्ण ये नाम जपने से आपको जीवन मे संभलने का सहारा जरूर मिलता है। हमारे देश में कोई भी विप्पति आती है तो सबसे पहले श्री कृष्ण का नाम अपने आप मुख से निकल जाता है। श्री कृष्ण मात्र 2 पावन शब्दों का उपचारण करने से सब कुछ ठीक हो जाता है।

मेरे सांवरिया कहते हैं,
मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा, कभी अधुरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी भी अँधेरा नहीं होता।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^

नाम आपका पहचान हैं हमारी,
जयकारा” आपका “शान” हैं हमारी,
यूँ ही बोलते रहेंगे जय सांवरियां सेठ की ज़िन्दगी भर,
ज़ाहिर सी बात हैं ऐ मेरे सांवरियां सेठ,
आप ही में तो बसती हैं “जान” हमारी।

सब कुछ मिला इस दरबार से,
कैसे चुकाऊँ कर्ज सांवरियां का,
बड़ा दयालु मेरा सांवरियां सेठ,
गाऊँ गुण सिर्फ सांवरियां नाम का।

 बांके बिहारी पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

आज की जानकारी में विशेष रूप से सिर्फ आपके लिए बांके बिहारी शायरी कोट्स स्टेटस दिए गए हैं। साथ जी साथ आज इंटरनेट के जमाने मे सबसे ज्यादा banke bihari quotes,
banke bihari quotes in english, banke bihari status सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्च किया जाता है।

मेरी इस दीवानगी में
कुछ कसूर तुम्हारा भी है सांवरे।
तुम इतने प्यारे ना होते
तो हम इतने दीवाने ना होते।
~जय हो बाँके बिहारी की।।^

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।

संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे,
शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे,
पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे,
आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।

इससे पहले भी आप सभी के लिए श्री कृष्ण के अनेक लेख ला चुके है लेकिन मात्र आपके डिमांड पर बांके बिहारी शायरी कोट्स स्टेटस सबसे पहले लेकर आये है। जहाँ तक कि आपने देखा होगा कि देश के किसी भी राज्य में चले जाएं भगवान श्री कृष्ण और बांके बिहारी के विशाल मंदिर जरूर देखने को मिलते हैं।

राधा कृष्ण होली शायरी स्टेटस कोट्स | Radha Krishna Holi Wishes Shayari Status Quotes in Hindi

शायद इसीलिए हर साल लाखों श्रद्धालु मन मे सच्चाई का दीपक जलाकर बांके बिहारी के दर्शन करने जाते हैं। यदि आप भी बांके बिहारी के भक्त है तो आपको भी इनके 2 4 मंदिर के नाम पता होंगे। अगर नही तो चलिए जान लेते हैं।बांके बिहारी के असली दर्शन मथुरा में होते हैं। यहाँ तक पहुंचने के लिए आप बस या फिर गाड़ी के साधन से बांके बिहारी से मिलने जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here