Home शायरी आशीर्वाद (Ashirvad) शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार | Blessing Shayari Status Quotes Caption...

आशीर्वाद (Ashirvad) शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार | Blessing Shayari Status Quotes Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है आशीर्वाद (Ashirvad)  शायरी, स्टेटस और इमेज। आशीर्वाद शब्द अर्थ कल्याण या मंगल की कामना का सूचक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि दुआओ में इतनी शक्ति होती है, जो हमारा जीवन बदल सकती है। आशीर्वाद हमें अपने किसी बड़े को प्रणाम करने से मिलता है। जब हम किसी को प्रणाम करते है तो उसके मन में खुशी का भाव उत्पन होता है और वो हमें आशीर्वाद देते है। हम कोई भी शुभ काम करने से पहले अपने माता-पिता अपने से बड़े लोगो का आशीर्वाद लेते, जोकि हमारे उस काम को सफल कर देता है। बड़ो का आशीर्वाद हमेशा हमारा साथ देती है। आशीर्वाद के इसी महत्व को देखकर आज इस आर्टिकल में आपको हम आशीर्वाद शायरी, स्टेटस, इमेज और कोट्स दिए जा रहे है।

रामनवमी पर निबंध | Ram Navami Nibandh Bhashan Essay in Hindi

Best Collection of Blessing Shayari Status Quotes Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Story Instagram Reels Twitter Reddit | आशीर्वाद (Ashirvad) शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार

आशीर्वाद (Ashirvad) का महत्व

बड़ो  से मिला आशीर्वाद हमें हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करता है। जब भी कोई इंसान हमारे किये गए कामो से खुश होता है तो वो हमें दुआएं देता है, इसलिए हमें सदैव लोगो की मदद करना चाहिए ताकि उन्हें ख़ुशी मिले। हमें घर में अपने बुजुर्गो का सम्मान करना चाहिए, वे हमारे लिए आदर्श होते है। वे हमारे जीवन में हमें सही राह दिखाते है, साथ ही साथ हमें अपना आशीर्वाद भी देते, हम अपने बुजुर्गो के आशीर्वाद के सहारे ही आगे बढ़ते है।

Blessing Shayari Status Quotes Caption in Hindi

आशीर्वाद हमें हमारे लक्ष्य हासिल करने में मदद भी करते है।  इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए लाये है Blessing Quotes, Shayari, Status, जोकि आपको बहुत ज़्यादा पसंद आएंगे। कई लोगों का ऐसा भी मानना है की आशीर्वाद से कुछ  नहीं होता, ऐसा इसलिए बोलते है क्योकि उन्हें आशीर्वाद का फल नहीं मिलता है, जिसका अर्थ है की उन्होंने पूरी श्रद्धा से आशीर्वाद नहीं लिया है। आशीर्वाद जीवन में तभी प्रभाव ला सकता है जब आप उसे पुरे मन से स्वीकार करते है।

बड़ो का बड़ा सम्मान करता हूँ,
उनसे भी खूब सम्मान पाता हूँ,
यह तो बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है
जो मैं इतना खुश नजर आता हूँ.

प्रसन्नता से दिये आशीर्वाद से
बड़ी कोई शक्ति नहीं,
इस दुनिया में माँ-बाप की सेवा से
बड़ी कोई भक्ति नहीं।

जीवन में कुछ नहीं मिलेगा
बेवजह के वाद-विवाद से,
मुसीबत आसान हो जाती है
माता-पिता के आशीर्वाद से.

जब भी मौका मिले
बड़े-बुजुर्गों का पैर छू लिया करों,
इनके आशीर्वाद में बड़ी
ताकत होती है.

बड़ो का दिया हुआ आशीर्वाद
और अपनों की शुभकामनाओं का
कोई रंग नहीं होता,
मगर जब यह रंग लाते है तो
जिंदगी में हर रंग भर जाते है.

आशीर्वाद और भरोसा कभी
दिखाई नहीं देते लेकिन यह
सब मिलकर असम्भव को
सम्भव बना देते है.

आशीर्वाद (Ashirvad) शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार हिंदी में

माँ-बाप के आशीर्वाद से हर मुश्किल आसान हो,
मिले सफलता और आकाश से ऊँची उड़ान हो.

जीवन को सजाओं
प्यार और विश्वास से,
जिंदगी में हर सफलता पाओ
बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से.

पुराना पेड़ फल ना दे लेकिन
वहाँ सुकून का छाया होती है,
बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद में
किस्मत बदलने वाली ताकत होती है.

जिंदगी में वो सफल होकर भी खुश ना हो सका,
क्योंकि उसने घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद नहीं लिया।

संस्कारों से जुड़ाव जड़ों का हो,
संग में आशीर्वाद हमेशा बड़ो का होगा।

अपने से बड़ो को प्रणाम करके आशीर्वाद लेने की परम्परा हमारे हिन्दू समाज में बचपन से ही बच्चो को दे दी जाती है, उनको यह संस्कार दिया जाता है। उनको आशीर्वाद के महत्व को समझाया जाता है ताकि वो किसी बड़ो का कभी अनादर न करे, जबकि आदर के साथ उनका आशीर्वाद पा सके। आपको इस लेख में कई पसंदीद आशीर्वाद शायरी दिए जा रहे है जिन्हे आप बहुत पसंद करेंगे, यदि आपको यह अच्छे लगे तो आप इसे अपने दोस्तों, परिजनों अन्य लोगो को शेयर भी कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here