Home शायरी ईयरफोन (हैंडफ्री) के फायदे और नुकसान? | Earphones (Handfree) Quotes, Shayari, Status,...

ईयरफोन (हैंडफ्री) के फायदे और नुकसान? | Earphones (Handfree) Quotes, Shayari, Status, Caption In Hindi

नमस्कार दोस्तों, हम सभी ही इयरफोन जरूर इस्तेमाल करते है। हम सभी को संगीत सुनना बहुत पसंद है। हम इयरफोन का इस्तेमाल संगीत को सुनने के लिए करते हैं, क्योकि इयरफोन हमे किसी भी गाने सुनने के लिए बेहतरीन अनुभव देता है। इयरफोन का यूज़ हम अपने जीवन में अफसर यात्रा करते समय गाने को अच्छी तरह से सुनने के लिए इस्तेमाल करते हैं । हम जब भी बिना ईयरफोन के किसी गाने गाने को बिना इयरफोन की सहायता से सुनते हैं तो हम उस गाने का पूरी तरह से आनंद नहीं उठा पाते हैं। आज के समय में देखा जाए तो इयरफोन सभी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। हम रोजाना की जीवन में इसका इस्तेमाल करते रहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इयरफोन के इस्तेमाल से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं। हम आपको हम आपको इस लेख में इयरफोन के इस्तेमाल के फायदे और नुकसान की भी जानकारी मिलने वाली है, साथ ही आपको इस लेख में ईयरफोन Quotes, Shayari, Status, Photos आदि भी मिलने वाले है।

Mood Swings Quotes Shayari Status Caption for Girls | मूड स्विंग क्या होता है ? इसकी पहचान कैसे करे?

Advantages and Disadvantages of Earphones (Handfree/Headphones) Quotes, Shayari, Status, Caption In Hindi for Whatsapp DP FB Instagram Twitter | इयरफोन (हैंडफ्री) के फायदे और नुकसान?

ईयरफोन के फायदे | Advantages of Earphones

इयरफोन का इस्तेमाल आज के समय में एक आम बात बन कर रह गया है। इयरफोन का इस्तेमाल सभी आयु वर्ग के लोगों के द्वारा सामान्य हो गया है। इयरफोन की सहायता से हम किसी भी गाने को डीजे जैसी आवाज सुन सकते है। हम जब भी कोई यात्रा करते हैं तो अपने सफर को अच्छा बनाने के लिए गाने सुनते हैं। जब भी हम किसी भीड़ भाड़ वाली जगह से गुजरते हैं तभी हम इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं । जब भी हम कभी बोरियत महसूस करते हैं तो हम इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं।

ईयरफोन के नुकसान | Disadvantages of Earphones

सभी चीज के दो पहलू होते हैं एक सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक। इसी तरह इयरफोन के भी कुछ फायदे और कुछ नुकसान है। यदि आप भी इयरफोन यूज करने के शौकीन है तो आपको इससे होने वाले नुकसान की भी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप सही तरह से इयरफोन का इस्तेमाल कर सके, और अपने आपको किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से सुरक्षित कर सकते हैं। ज्यादातर लो क्वालिटी वाले ईयर फोन के इस्तेमाल से अक्सर आपको कान में दर्द हो सकता है। इसके लिए आपको अच्छी क्वालिटी के यह फोन का इस्तेमाल करना चाहिए।

नृत्य के स्वामी (नटराज) अनमोल विचार शायरी स्टेटस स्लोगन | Lord Shiva Nataraja Quotes Shayari Status in Hindi

Earphones (Headphone) Quotes, Shayari, Status, Photos In Hindi

बेवजह की बातें सुनो
तो बड़ा ही गुस्सा आता है,
आजकल बुद्धिमान व्यक्ति
कानों में इयरफोन लगाता है.

चश्मा, मास्क, झुमका और
इयरफोन लगा लिया है,
कानों को तो मोहतरमा ने चलता-फिरता
दुकान बना लिया है.

आखों में चश्मा लगाओ,
या कानों में इयरफोन,
मेहनत करके जब कमाओगे
तभी होगी विनम्र टोन.

इयरफोन दिया था उसने तोहफ़े में,
अब वो किसी और से बात करती है.

मुस्कुराकर ग़मों को
छुपाने की कोशिश कर रहा हूँ,
Headphone लगाकर टूटे दिल को
संमझाने की कोशिश कर रहा हूँ.

“डोर” सिर्फ रिश्तों से ही नहीं,
इयरफोन से भी गायब होने लगी है.

पति-पत्नी इयरफोन की जोड़ी जैसे होते है,
मौका मिलते ही उलझ जाते है.

इयरफोन को जितना मर्जी संभाल कर रखो,
लेकिन एक साइड का इयरफोन अपनी औकात दिखा देता है.

दूसरों की बुराई सुनने से अच्छा है,
हेडफोन लगाकर कोई गाना सुन लो.

शौकिया हेडफोन लगाना अच्छा लगता है,
हेडफोन काम के लिए लगाना बेकार लगता है.

इयरफोन (हैंडफ्री) पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

उलझी हुई जिंदगी हो या इयरफोन,
थोड़ा-सा गुस्सा आना तो लाजिमी है.

मोहब्बत, गणित और इयरफोन
दुनिया के सबसे उलझे हुए विषय है.

इयरफोन अक्सर मैं भूल जाता हूँ,
जहाँ भूलता हूँ वो लौटाना भूल जाते है.

दिलदार दिल को तोड़ दे
तो उतना दुःख नहीं होता है,
पर यार इयरफोन तोड़ दे तो
इस महंगाई में बड़ा दुःख होता है.

मोहब्बत और इयरफोन
दोनों एक जैसे ही है,
कुछ समय बाद एक साइड
काम करना बंद कर देती है.

इयरफोन का एक स्पीकर बंद हो जाने पर
कुछ लोग अपनी Technical Skill दिखाते है,
फिर जब दोनों स्पीकर बंद हो जाते है
तब जाकर उनके दिल को सुकून मिलता है.

इयरफोन का इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है, हर किसी के पास आपको इयरफोन देखने को मिल ही जायेगा। हम अपने रोज़ाना के जीवन के बोरियत पलों को दूर करने  इसका इस्तेमाल करते है। तो इसी कड़ी में हम आपको Earphones (Handfree/Headphones) Quotes, Shayari, Status, Photos आदि भी मिलने वाले है जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है, और अपने इयरफोन से जुड़े अनुभव को सांझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here