Home शायरी “अच्छे दिन कब आएंगे” शायरी स्टेटस कोट्स | Achchhe Din Kab Aaenge...

“अच्छे दिन कब आएंगे” शायरी स्टेटस कोट्स | Achchhe Din Kab Aaenge ? Shayari Status Quotes in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं अच्छे दिन कब आएंगे ? शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन के बारे में, साथ ही साथ इस विषय पर हम आज गंभीर चर्चा करने वाले हैं। मेरा आपसे सवाल है कि अच्छे दिन आए क्या ? देश का हर एक वासी यह सवाल अपने आप से पूछ रहा है। लेकिन क्या आपको इसका जवाब मिल पाया है ? जब खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं अच्छे दिन आ चुके हैं तो आपको भी मान लेना चाहिए। लेकिन आप लोग मान क्यों नहीं रहे ? हां यह सत्य है कि दिल तो मान ले कि अच्छे दिन आ चुके हैं, लेकिन यह दिमाग नहीं मानता। अभी तक तो अच्छे दिन वाली कोई बात हमें नजर नहीं आई है। जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है देश की जनता ने अच्छे दिन तो नहीं देखे बल्कि नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी देखी। अगर आप भी अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए इंटरनेट की बेहतरीन “अच्छे दिन कब आएंगे शायरी स्टेटस कोट्स” लेकर आए है, जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत अनुसार कर सकते है।

मोदी रोजगार दो (Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी | Job Do Shayari Status Quotes in Hindi

अच्छे दिन कब आएंगे शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में | Achchhe Din Kab Aaenge ? Shayari Status Quotes Poem Slogans in Hindi | When will the good days come in Hindi

अच्छे दिन कब आएंगे ? | Achchhe Din Kab Aaenge ?

दोस्तों आपकी राय में अच्छे दिन क्या है ? जहां तक मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अच्छे दिन अच्छी शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य केंद्र, महंगाई से छुटकारा, बेरोजगारी से छुटकारा, अपराधों से मुक्ति इत्यादि है। लेकिन अब सवाल खड़ा होता है कि क्या केंद्र सरकार के आने के बाद इन सभी में सुधार आया है ? चलिए पहले बात कर लेते शिक्षा के बारे में भारत में आज शिक्षा केंद्र काफी बुरी परिस्थितियों में है, दूरदराज के गांव में आज भी शिक्षा नहीं पहुंच पाई है, तो क्या अच्छे दिन आ चुके हैं ?

स्वास्थ्य केंद्र – उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा इत्यादि राज्यों के नागरिक बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के अस्पतालों में आते हैं आखिरकार ऐसा क्यों ? अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी अधिक है लेकिन बेड की अवस्था बहुत कम, सही स्वास्थ्य ना मिलने के कारण काफी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। आए दिन खबरों में हमें स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही देखने को मिलती है। क्या अच्छे दिन आ गए ?

महंगाई – देश में महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि पेट्रोल डीजल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं, लेकिन इस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही। नागरिकों की आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है अब लेकिन महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है। रेल टिकट हो या फिर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे, इन्हे ही अच्छे दिन कहां जाता है ?

बेरोजगारी – भारत के अधिकतर आबादी युवा है, लेकिन इन युवाओं को आज बेरोजगारी का डर सताने लगा है भारत में लोगों के पास डिग्री या तो मौजूद है, लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है। एमबीबीएस जैसी डिग्री हासिल करने के बावजूद छात्रों को 10 से ₹15000 की नौकरी करनी पड़ रही है। इसे आप अनुमान लगा सकते हैं कि भारत में बेरोजगारी किस कदर बढ़ रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर मोदी रोजगार दो, मोदी नौकरी दो हेस्टैक ट्रेंड कर रहा है। तो क्या इन्हे ही मोदी जी अच्छे दिन कह रहे हैं ?

अपराध – बीते कुछ सालों में देश में बलात्कार जैसे अपराधों में वृद्धि हुई है, जबकि देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे बड़े-बड़े चैंपियन चलाए जा रहे हैं, इसके बावजूद देश में रोजाना कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया जाता है। आए दिन कई अपराधिक गतिविधियां देश के किसी ना किसी कोने से देखने को मिल जाती है। इन्हें मोदी जी अच्छे दिन कहते हैं।

आगे हमें और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है आप एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं खुद अनुमान लगा सकते हैं कि देश के अच्छे दिन आए हैं या फिर नहीं ? अगर आप अच्छे दिन कब आएंगे शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ना चाहते हैं, तो आप नीचे पड़ सकते हैं।

पेट्रोल डीजल महंगाई पर शायरी स्टेटस – Petrol Diesel Price Hike Shayari Status Quotes in Hindi

अच्छे दिन कब आएंगे शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिंदी में | Achchhe Din Kab Aaenge ? Shayari Status Quotes Poem Slogans in Hindi | When will the good days come in Hindi

अच्छे दिन कब आएंगे शायरी स्टेटस कोट्स

वक़्त बीतता गया और बीतता गया
ये दिल अब तो मान ले
अच्छे दिन अब नहीं आएंगे
यही सच है जान ले

माना तू फिर लुट गया है
संतोष कर ले|
पिछले 70 सालों से
यूँ ही तुझे लूटा गया है|

पता नहीं सरकार किन
आकरों में उलझ गयी
कुछ रियासतों में सियासत की
और मान लिया हर उलझने सुलझ गयी

सफाई अभियान दो
डब्बों के हरे नीले रंग हो गये
और हम इतना खूल के बोलें
की हमारे आपस के रिस्ते तंग हो गये

शौचालय हर घर में हो
सोच अच्छी थी
पर ये ना देखा की उस घर में
ना रोटी थी ना कर्छी थी

लाल किले से कहानी
हमें समझ में नहीं आती है
अच्छे दिन हम मान लेते
अगर किसी किशान की जान फिर नहीं जाती
बुंदेलखंड की कोई मा घांस की रोटी नहीं बनती
कोख से बचाई बेटियां फिर समाचार नहीं बनती
कुछ तो ऐसा संबाद होता जो दिल से दिल को जोड़ती

हक के लिए डंडे खाए,
सड़कों पर बैठे रहे उस ठिठुरती रात में…
अच्छे दिनों के सपने दिखाने वाले,
अब किसानों का हक खाने की फिराक में।

जवान और किसान दोनों आपस में लड़ रहे हैं….
सुना है काफ़ी अच्छे दिन चल रहे हैं…

” अच्छे दिन आएंगे ”

ये दिन भी चले जाएंगे फिर अच्छे दिन आएंगे ,
रहे नही वे सदा के लिए तो ये कैसे रह पाएंगे ,
सूखे पेड़ों पर फिर फूल खिल जाएंगे ,
तितलियों के संग भवरे भी मंडराएँगे ,
ये दिन भी चले जाएंगे……..

नन्हें बच्चे फिर खिल-खिलाएंगे बैग टांग फिर स्कूल जाएँगे ,
घंटी बजते ही डब्बा लेकर दोस्तों के पास जाएंगे
और मिल बाँट कर खाएँगे ,
गोलगप्पे के ठेले पर थोड़ा और तीखा कहकर चिलाएँगे ,
सेव पूरी के संग सूखी टिक्की भी लगबाएँगे ,
ये दिन भी चले जाएंगे फिर अच्छे दिन आएंगे !

महंगाई शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स | Inflation (Mehangai) Shayari Status Slogan Quotes Image in Hindi

Achchhe Din Kab Aaenge ? Shayari Status Quotes in Hindi

अच्छे दिन कब आएँगे
क्या यूँ ही मर जाएँगे
अपने-आप को ख़्वाबों से
कब तक हम बहलाएँगे
बम्बई में ठहरेंगे कहाँ
दिल्ली में क्या खाएँगे
खिलते हैं तो खिलने दो
फूल अभी मुरझाएँगे
कितनी अच्छी लड़की है
बरसों भूल न पाएँगे
मौत न आई तो ‘अल्वी’
छुट्टी में घर जाएँगे

ये केसा अच्छा दिन आया है
पेट्रोल ने शतक लगाया है
किसान छोड़ खेत खलिहान,
सड़क पर बसेरा बनाया है
मंहगाई के बोझ में,
आम जनता पिस रही
अमीरों की चल रही
ओन-दि-रोक्स स्कोच विश्कि
सियासतदारों ने नया झूठ फेलाया है
केहते देश में तरक्की का सवेरा आया है
पर सच ये नहीं बताते वो
इसमें खून पसिना बहाया है
बेरोजगारी देश में बढ़ रही
नफरत की आग चारों ओर लग रही
पर वो कहते अच्छा दिन आया है
सत्ता के लोभीयों ने केसे
भोले लोगों को भ्रमाया है।

कैसे होंगे अच्छे दिन ?
जब हर तरफ होगी हरियाली
भरी होगी हर भूके की थाली
मिट जाएगी नफरत की दीवार
अपनों की रक्षा के लिए उठेगी तलवार
बस यूँ खूबसूरत सा होगा समां
उलझी सुलझी बातों का कारवां
खेलेंगे मिलकर बेफिक्र हो मासूम
बागों में खिलेंगे रंग बिरंगे कुसुम
पानी की बून्द को यूँ तरसेगा न कोई
पाएगा मुस्कान जो गुमनामी में थी खोई
आएगा संवर के बूंदो का मौसम
बचपन की कश्ती की याद में आँखें होंगी नम
चाँद पे घर बसाने का ख्वाब होगा
आगे बढ़ने का सपना लाजवाब होगा
नहीं होंगे छोटी बातों पे बड़े दंगे
और भी निर्मल होगी ह्रदय की गंगे
घोटालो का भी समय बीत जाएगा
कभी तो कोई कमल कीचड को स्वच्छ कर जाएगा
होगा हर चेहरे पे संतोष का भाव
नारी के सशक्तिकरण में जनता का सद्भाव
होगा आदर बूढ़ो और विकलांगो का
मान जहाँ ऊँचा होगा जानवरों से इंसानो का
धन्यवाद

हम आशा करते हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर आप हमारे द्वारा कही गई किसी बात से सहमत नहीं है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। इसी प्रकार के विषयों पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

मोदी रोजगार दो (Modi Rojgar Do) शायरी स्टेटस कोट्स शायरी | Job Do Shayari Status Quotes in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here