Home शायरी 28 सितंबर भगत सिंह जयंती शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | 28 Sep...

28 सितंबर भगत सिंह जयंती शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | 28 Sep Bhagat Singh Jayanti Shayari Status Quotes Caption in Hindi

इंकलाब जिंदाबाद दोस्तों, जैसा की आप सभी को मालूम है आज भगत सिंह (Bhagat Singh) की जयंती है और आज उन्हें भारत के लोग अपनी नम आँखों से याद करते हुए अपने अपने अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है| भारत सिंह को शहीदे आजम के नाम से भी जाना जाता है। भगत सिंह एक युवा स्वतंत्रता सेनानी थे जो छोटी सी उम्र में ही देश के लिए शहीद हो गए थे। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को जिला लायलपुर (अब पाकिस्तान में) के गांव बावली में हुआ था। आज भगत सिंह की 116वीं जयंती पर आप 28 सितंबर भगत सिंह जयंती (28 Sep Bhagat Singh Jayanti) से जुड़े मैसेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, इमेज, व्हाट्सप्प स्टेटस, पिक्चर आदि अपने दोस्तों के साथ शेयर कर, भगत सिंह जयंती के बारे में अपने दोस्तों को बताए और उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाएं।

Bhagat Singh, Rajguru, Sukhdev Quote Shayari Status in Hindi | शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव शायरी स्टेटस अनमोल विचार !

28 September Bhagat Singh Jayanti Shayari Status Quotes Caption in Hindi | Birthday of Bhagat Singh 115th Jayanti Images Photos | 28 सितंबर भगत सिंह जयंती शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन

28 Sep Bhagat Singh Jayanti Shayari

सीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं
दुश्मन की सांसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हूं

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है

28 Sep Bhagat Singh Jayanti Status

भारत की आजादी में योगदान देने वाले भगत सिंह और उनके साथ ही राजगुरु और सुखदेव के जज्बे और हिम्मत से अंग्रेजी हुकुमत चरमरा गई थी और भारत के लोगों में उन्होंने अग्रेजों से लड़ने की हिम्मत बांटी। भारत की आजादी के समय भगत सिंह की द्वारा कही गई कई बाते आज भी युवा पीढ़ी में देश भक्ति की भावना जगाने में कारगर है। भगत सिंह से जुड़े अनमोल विचार आप यहाँ पढ़ सकते है।

लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या न रहूं पर, ये वादा है मेरा तुझसे
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये

28 Sep Bhagat Singh Jayanti Quotes

राख का हर एक कण, मेरी गर्मी से गतिमान है
मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना

28 Sep Bhagat Singh Jayanti Caption

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा ही कफन चाहिए

मुझे तन चाहिए , ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये

28 सितंबर भगत सिंह जयंती पर शायरी

आपने कई फिल्मों और कहानियों में देखा होगा कि भगत सिंह अपने बचपन के दिनों से ही देश की आजादी का ख्वाब देखने लगे थे, एक बार जब वे खेतों में मौजूद थे तब उनके पिता ने वहा आकर कहा की भगत खेतों में क्या कर रहे हो? तो उन्होंने कहा की मैं खेत में ‘बंदूकें बो रहा हूं, ताकि देश से अंग्रेजों को भगा सकू। भगत सिंह कई बार अपने दोस्तों से कहा करते थे की ‘जिंदगी अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठते हैं।’

जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है
उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी
उसमें अविश्वास करना होगा, तथा उसे चुनौती देनी होगी

कभी वतन के लिए सोच के देख लेना,
कभी मां के चरण चूम के देख लेना,
कितना मजा आता है मरने में यारों,
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना,

28 सितंबर भगत सिंह जयंती पर स्टेटस

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या न रहूं पर ये वादा है मेरा तुमसे कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा

हम अपने खून से लिक्खें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे

28 सितंबर भगत सिंह जयंती पर कोट्स

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी, मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं शासक कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता

28 सितंबर भगत सिंह जयंती पर कैप्शन

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की, तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में
भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में

करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले

हम आशा करते हैं कि आपको 28 सितंबर भगत सिंह जयंती के अवसर पर इस लेख में दी गई शायरी स्टेटस कोट्स स्कैप्शन इत्यादि अवश्य पसंद आये होंगे, अगर आपका जवाब हां तो आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं जी ने भगत सिंह जी के बारे में कुछ नहीं मालूम। अगर आप भगत सिंह से जुड़ी अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इंकलाब जिंदाबाद!

Facts About Bhagat Singh in Hindi | शहीद भगत सिंह से जुड़े कुछ रोचक तथ्य हिंदी में ! जो आप नहीं जानते !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here