Home राजनीति Delhi के Civil Defence Advertisement में Sikkim पर बवाल, केजरीवाल को BJP...

Delhi के Civil Defence Advertisement में Sikkim पर बवाल, केजरीवाल को BJP ने लिया आड़े हाथ

नमस्कार दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत करते हैं हम आपकी अपनी वेबसाइट “Hindi.DekhNews.Com” पर। एक विज्ञापन पर विवाद होने के कारण दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है। यह विज्ञापन सिविल डिफेंस कोर वॉलिंटियर भर्ती के लिए जारी किया गया था। दिल्ली के कई अंग्रेजी और हिंदी अखबारों में इस विज्ञापन को 23 मई को प्रसारित किया गया था। इस विज्ञापन में नेपाल भूटान की तरह सिक्किम को एक अलग देश बताया है। इसके बाद इस पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सरकार ने कई सवाल उठाए हैं यही नहीं सिक्किम सरकार ने भी इस पर नाराजगी जताई है। इसके बाद दिल्ली सरकार ने भी अपना विज्ञापन वापस ले लिया है।

सिक्किम को भारत का हिस्सा नहीं मानते केजरीवाल। दिल्ली सरकार में अपने विज्ञापन में सिक्किम को अलग देश बताया है। सिक्किम के लोग भारत के नागरिक है मुख्यमंत्री जी, और सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है। आपकी देश तोड़ने की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी केजरीवाल जी

इस मामले को तूल पकड़ते देख एलजी ने सिविल डिफेंस के एक उच्च अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। सिविल डिफेंस कोर ने वॉलिंटियर्स के लिए निकाली गई विज्ञापन में लिखा था कि ” भारत का नागरिक हो या भूटान का नेपाल या सिक्किम की प्रजा हो तथा दिल्ली का निवासी हो” इसी पॉइंट को लेकर यह सारा विवाद हुआ है। इसने नेपाल और भूटान की तरह सिक्किम को एक अलग देश बताया गया है। जबकि सिक्किम भारत का एक राज्य है 12 मई 1975 को भारत का 22 वा राज्य बना था, इस विज्ञापन में साफ देखा जा सकता है कि नीचे अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी हुई है। जिसके बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।

बीजेपी दिल्ली ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करके कहां गया कि ” सिक्किम को भारत का हिस्सा नहीं मानते  केजरीवाल। दिल्ली सरकार में अपने विज्ञापन में सिक्किम को अलग देश बताया है। सिक्किम के लोग भारत के नागरिक है मुख्यमंत्री जी, और सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है। आपकी देश तोड़ने की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी केजरीवाल जी” इसके बाद बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और उस विज्ञापन की आलोचना की। इसके बाद कई बड़े दिक्कत नेताओं ने अजय केजरीवाल सरकार पर मोर्चा खोल दिया और उन्हें आड़े हाथ लिया। केजरीवाल ने अपने बचाव में एक ट्वीट किया और कहां की ” सिक्किम भारत का अखंड हिस्सा है, इस तरह की गलती को सहन नहीं किया जाएगा। विज्ञापन को हटा लिया गया है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। 400 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here