Home राजनीति RK नगर उपचुनाव परिणाम लाइव अपडेट, वोटो की गिनती जारी, दिनाकरण को...

RK नगर उपचुनाव परिणाम लाइव अपडेट, वोटो की गिनती जारी, दिनाकरण को बढ़त

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे. जयललिता के निधन के बाद से खली पड़ी आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत 21 दिसंबर को मतदान किए गए और आज 24 दिसंबर को वोटो की गिनती की जारी रही है| शुरूआती रुझान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए टीटीवी दिनाकरण ने मजबूत बढ़त बनाई हुई है| आरके नगर उपचुनाव के के परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है। दिनाकरन के समर्थकों ने उनके घर के बाहर इकठा होना शुरू कर दिया है। आरके नगर उपचुनाव के शुरूआती रुझानों के नतीजों को देख कर दिनाकरन के समर्थक काफी खुश है और अपनी खुशी को पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांट मना रहे है| आपको बता दें की आरके नगर के उपचुनाव में 77 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था|

RK नगर उपचुनाव परिणाम लाइव अपडेट, वोटो की गिनती जारी, दिनाकरण को बढ़त

RK नगर उपचुनाव परिणाम लाइव अपडेट

  • मरीना बीच के लिए जाते वक्त टीटीवी दिनाकरण ने बोला, मैं सिर्फ नाम के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार हूँ, मेरे साथ तो पूरी पार्टी (AIADMK) तथा उसके कार्यकर्त्ता है अम्मा की दुआएं में साथ है|
  • न्‍यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 राउंड की मतगणना की जा चुकी है इसके बाद टीटीवी दिनाकरण को कुल 30,457 वोट हासिल हुए हैं। AIADMK के मधुसूदन को 15,949 वोट मिले हैं।

आरकेनगर उपचुनाव नतीजों का वर्तमान रुझान:

टीटीवी दिनाकरण (निर्दलीय) : 7,276
ई मधुसूदन (AIADMK): 2,738
एन. मरुधु गणेश (DMK): 1,181
के. नागराजन (BJP): 66
NOTA: 102

तमिलनाडु की सत्ता में बैठी AIADMK ने वेटरन नेता ई मधुसूदन को मैदान में उतारा है जो आरके नगर विधानसभा सीट से पहले भी जीत चुके है| उनकी तेलुगु भाषी इलाके में अच्छी पकड़ है जो आरके नगर असेंबली क्षेत्र में एक बाद वोट बैंक माना जाता है| मधुसूदन को तकर देने के लिए यहाँ से जयललिता की सहयोगी शशिकला के भतीजे, टीटीवी दिनाकरण हैं। बता दें की ये दोनों शशिकला और दिनाकरण AIADMK में नियंत्रण हासिल करने ली लड़ाई नहीं लड़ रहे है| यही नहीं इस सीट पर द्रमुक के 2,383 , भारतीय जनता पार्टी के के. नागराजन चुनाव मैदान में है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here