Home राजनीति RJD Sthapna Diwas History in Hindi – राष्‍ट्रीय जनता दल 25वां स्थापना...

RJD Sthapna Diwas History in Hindi – राष्‍ट्रीय जनता दल 25वां स्थापना दिवस पर लालू यादव ने कहा !

नमस्कार नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं RJD Sthapna Diwas 2021 के बारे में, जी हां, दोस्तों आपको बता दे की राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अपना 25वां स्थापना दिवस (RJD 25th. Foundation Day) समारोह मना रहा है। इस समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया है, आपको बता दे की इस कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सांस्‍कृतिक सत्र के बाद औपचारिक उद्घाटन किया। बताया बताया जाना है कि जीवन साडे 3 साल बाद पहली बार  लालू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया है।

Rjd Foundation Day Today Rjd Sthapna Diwas 2021, rjd foundation day 2021, rjd foundation day today, lalu prasad yadav, राष्‍ट्रीय जनता दल 25वां स्थापना दिवस पर लालू यादव ने कहा !

RJD Sthapna Diwas History in Hindi

‘लालटेन’ चुनाव चिह्न के जरिए गरीब की कुटिया में रोशनी लाने का दावा करने वाले बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद या आरजेडी) के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया था। 1998 के लोकसभा चुनाव में राजद ने 17 लोकसभा सीटें जीतीं, जबकि 1999 में उसे नुकसान उठाना पड़ा। बिहार के अन्य राज्य में इस पार्टी का कुछ खास प्रभाव देखने को नहीं मिला।

आज RJD का 25वां स्थापना दिवस है. इसी क्रम में सोमवार को जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर निशाना साधा, साथ  लालू यादव ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। मिट जाएंगे, लेकिन टूटने वाले नहीं हैं, मेरे राज को जंगलराज बोला जाता था क्योंकि वो गरीबों का राज था। इस तरह लालू यादव ने आरजेडी स्थापना दिवस पर कई बाते कही जिसे आप न्यूज़ चैनल पर सुन सकते है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here