राज्यसभा चुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट: उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव की गिनती जारी है| वोटों की गिनती के दौरान पहला रुझान भी आया है| जिसमे बीजेपी के अनिल कुमार कुमार जैन ने जीत हासिल की है| बता दें की चुनाव आयोग ने भाजपा और बसपा के एक-एक वोट को रद्द करने का निर्णय लिया| सपा विधायक और बसपा विधायक के द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने को आयोग ने सही माना है| भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के एक विधायक ने भी क्रॉस वोटिंग की| उत्तर प्रदेश राज्यसभा इलेक्शन रिजल्ट से जुडी तजा अपडेट आप यहाँ पढ़ सकते है|
राज्यसभा चुनाव परिणाम 2018 लाइव अपडेट
– उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती फिर से शुरू की गई.
– चुनाव आयोग ने सपा और बसपा की शिकायत के बाद यूपी में काउंटिंग रुकवाई
– निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने वोट डालने के बाद सीएम योगी से मुलाकात की है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनका वोट सपा में ही जाएगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उनका वोट किसको गया है.
-बीजेपी के (324 विधायक यानी 324 वोट, 8 पर जीत तय, नौवीं सीट के लिए 28 वोट बचेंगेय जीत के लिए 37-28=9 वोट की ज़रूरत. सपा के नितिन अग्रवाल बीजेपी के साथ. BSP विधायक अनिल सिंह BJP के साथ. निषाद पार्टी के 1-1 निर्दलीय विधायक साथ. जीत के लिए अभी 5 और वोटों की ज़रूरत|
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018, फिजिकल टेस्ट, RRB New Exam Pattern Details in Hindi
– सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि एसपी, कांग्रेस, बीएसपी के कुछ विधायक पाला बदल सकते हैं|
– रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा- सपा प्रत्याशी को वोट दूंगा|
– यूपी में बीजेपी नेता का दावा, अनिल अग्रवाल को अरूण जेटली से भी ज्यादा वोट मिलेंगे|
– निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने भी बीजेपी को वोट दिया. कहा- महाराज जी ( योगी आदित्यनाथ) के साथ हैं|
– गणित सिर्फ बीजेपी को नहीं, समाजवादी पार्टी को भी आती है : सपा एमएलसी सुनील साजन
– यूपी में बीजेपी नेता का दावा, अनिल अग्रवाल को अरूण जेटली से भी ज्यादा वोट मिलेंगे|
– राजा भैया ने कहा, समाजवादी पार्टी को ही दूंगा वोट
– बीजेपी के सभी 9 सांसद जीतेंगे. समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं और लोगों का अपमान किया है. पार्टी ने समाज का मनोरंजन को करने वाले को अपना प्रत्याशी बनाया है न कि उसे जो समाज की सेवा करते हैं. सपा विधायक नितिन अग्रवाल (नरेश अग्रवाल के बेटे)