रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018, फिजिकल टेस्ट, RRB New Exam Pattern Details in Hindi: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ समय पहले ही ग्रुप डी की 62 हजार से अधिक खाली पढ़े पदों के लिए विज्ञापन दिया था| जिसके तहत भारत में नागरिक जो इस रेलवे की नोकरी के लिए इछुक है अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन रेलवे की वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते है| रेलवे उम्मीदवारों का चुनाव कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) से तथा शारीरिक दक्षता के आधार पर करेगा| रेलवे ने अपने पुराने एग्जाम पैटर्न और फिजिकल में बड़ा बदलाव किया है| जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तृत रूप में मिलेगी|
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न 2018
रेलवे के 16 जोन में टोटल 62 हजार से अधिक खाली पढ़े ग्रुप डी के पदों को भरने का काम रेलवे जल्द ही शुरू होगा| रेलवे ग्रुप दी की जॉब के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को पहले रेलवे ग्रुप ग्रुप डी के एग्जाम में सफल होना होगा| रेलवे ग्रुप डी का पहले 100 मार्क्स का एग्जाम होता था| ये परीक्षा ऑफलाइन चयनित अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित होती थी| लेकिन इस बार रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा को ऑनलाइन करवाने वाला है| फ़िलहाल अभी ग्रुप डी की एग्जाम डेट जारी नही की गई है| हाँ, लेकिन रेलवे ने ग्रुप डी का नया एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है|
महाराष्ट्र: सूचना के अधिकार के तहत उजागर हुआ ‘चूहा घोटाला’
- रेलवे ग्रुप डी का 1 घंटे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा|
- एग्जाम में 75 प्रशन होंगे|
- सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे| ये क्वालीफाइंग मार्क्स हर केटेगरी के लिए अलग-अलग तय किए गए है जैसे ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत|
- ग्रुप डी की परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
- इस एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर रेलवे एग्जामिनेशन बोर्ड कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा|
- रेलवे ग्रुप डी में एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी| (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। )
रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 की संभावित डेट हुई जारी, इस महीने हो सकते है एग्जाम
आरआरबी ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट
पुरुष कैंडिडेट्स के लिए
– एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
– चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों के लिए
– एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
– पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
केनरा बैंक पीओ रिजल्ट 2018, कटऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट
रेलवे ग्रुप डी न्यू सिलेबस 2018
पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। तैयारी के लिए उम्मीदवार पिछले सालों के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर सॉल्व करें। नौंवी और 10वीं की किताबों पर खास फोकस करें। मैथ्स के लिए उम्मीदवार नंबर सिस्टम, प्रतिशत, हानि-लाभ, सिंपल व कपाउंड इंटरेस्ट, एलजेब्रा आदि पर अपनी पकड़ मजबूत करें।
बता दें की रेलवे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रुप डी एग्जाम 2018 की डेट से एक हफ्ते पहले ई-एडमिट कार्ड करेगा| जिन्हें आप अपना नाम, जन्म तिथि आदि की जानकारी सबमिट करके डाउनलोड कर पाएंगे| रेलवे ग्रुप डी से जुडी ताजा अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ और ऑफिसियल वेबसाइट को भी समय-समय पर चेक करते रहे|