दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 के आखरी दिन राजनीति में आने का एक बाद ऐलान किया है| चेन्नई के राघवेन्द्र हॉल में अपने समर्थको के बिच रजनीकांत ने यह ऐलान किया| उन्होंने कहा की वह राजनीति से नहीं बल्कि मीडिया से डरते है| रजनीकांत ने कहा की समय की नजाकत को देखते हुए राजनीति में आने का फैसला लिया गया है|
रजनीकांत ने बताया की वह राजनीति में इसलिए नहीं आ रहे की उन्हें पावर, पैसा का लालच है| उन्होंने कहा वह आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करेंगे| उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी| उन्होंने कहा की अब तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव का समय आ चूका है| रजनीकांत ने कहा की राज्य में राजनीति को काफी नुकसान पहुँचाया गया है रजनीकांत के इस ऐलान से उनके समर्थको में जबरदस्त खुशी का माहोल है रजनीकांत के समर्थक उनके इस फैसले का दिल स्वागत कर रहे है रजनीकांत ने इस ऐलान के साथ दावा भी किया की उनके राजनीति में आने के बाद तमिलनाडु की राजनीतिक तस्वीर को बदल देंगे|
My political entry is definite: #Rajinikanth pic.twitter.com/bMfq0n6zYo
— ANI (@ANI) December 31, 2017
In next assembly elections I will form a party and will contest all constituencies in Tamil Nadu : #Rajinikanth pic.twitter.com/86ElT08qU3
— ANI (@ANI) December 31, 2017
Democracy is in bad shape right now, all other states have been making fun of us(Tamil Nadu), I will feel guilty if I don’t take this decision now: #Rajinikanth pic.twitter.com/E4d5Kc9hw7
— ANI (@ANI) December 31, 2017
In the name of democracy politicians are robbing us of our own money on our own land. We need to bring a change from the base: #Rajinikanth pic.twitter.com/T06FhxRpXV
— ANI (@ANI) December 31, 2017
ये भी पढ़े- टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, देखे नौवें दिन कितनी हुई कमाई?
ड्रग रैकेट में जेएनयू, डीयू और एमिटी यूनिवर्सिटी के चार छात्र पुलिस की गिरफ्त में
रजनीकांत ने कहा की नेता जनता का धन और जमीन लूट रहे है, अब हमे जमीनी स्तर पर बदलाव करने की जरुरत है रजनीकांत ने हाल के समय में जारी तमिलनाडु की राजनीति में चल रही खीचतान पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य में लोकतंत्र की हालत बेहद ही ख़राब है उन्होंने कहा के तमिलनाडु का दूसरे राज्य मजाक उड़ा रहे है, इसे में अगर मै राज्य का नागरिक होने के नाते अगर इस समय भी को बड़ा फैसला नही लेता हूँ तो मै अपने आप को माफ़ नही कर पाऊंगारजनीकांत ने कहा की हमारी पार्टी के तीन मन्त्र होंगे सच्चाई, काम और विकास|