Home राजनीति Rajasthan Panchayat Election Result 2020: 97 साल की विद्या देवी बनी सबसे...

Rajasthan Panchayat Election Result 2020: 97 साल की विद्या देवी बनी सबसे उम्रदराज सरपंच, 21 साल की सुचित्रा गढ़वाल ने जीता पंचायत का चुनाव

Rajasthan Panchayat Election Result 2020: 97 साल की विद्या देवी बनी सबसे उम्रदराज सरपंच, 21 साल की सुचित्रा गढ़वाल ने जीता पंचायत का चुनाव राजस्थान में पंचायत के चुनाव हो रहे है और कल शुक्रवार 17 जनवरी को ग्राम पंचायत और वार्ड मेंबर के लिए पहले चरण के वोट डालें गए और जिनका परिणाम मतदान प्रक्रिया के खत्म होने के बाद जारी कर दिया गया। राजस्थान पंचायत चनाव परिणाम 2020 में कई ऐसे उम्मीदवार सरपंच बने है जो लोगों के लिए मिसाल तो है ही साथ ही साथ खूब सुर्खियों में भी बने हुए है। इन नवनिर्वाचित सरपंच के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गयी है।

Rajasthan Panchayat Election Result 2020: 97 साल की विद्या देवी बनी सबसे उम्रदराज सरपंच, 21 साल की सुचित्रा गढ़वाल जीता पंचायत का चुनाव

Rajasthan Panchayat Election Result 2020

राजस्थान पंचायत चुनाव में कई हजार उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें से एक थी 97 साल की विद्या देवी जिन्होंने सीकर जिले के पुरानाबास ग्राम पंचायत से नामांकन भरा और अब वह इस चुनाव को जीत सबसे ज्यादा उम्र में सरपंच बनने वाली उम्मीदवार है। जबकि सीकर जिले ही की एक अन्य उम्मीदवार सुचित्रा गढ़वाल भी सरपंच का चुनाव जीत गई है। उन्होंने 21 साल की उम्र में सरपंच का चुनाव जीत, सबसे युवा सरपंच का खिताब अपने नाम किया है।

टोंक जिले की नटवाड़ा पंचायत में नीता सरपंच बनी है जो 18 साल पहले पाकिस्तान से भारत आई थी। बता दें की राजस्थान की 2726 ग्राम पंचायतों पर पहले चरण के तहत कल शुक्रवार को चुनाव हुआ।

सबसे उम्रदराज उम्मीदवार विद्या देवी ने राजस्थान पंचयत चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 207 वोटों से मात दी है। विद्या देवी को 843 वोट मिले है। उन्होंने बताया की मैंने पहली बार सरपंच का चुनाव लड़ा है। मेरे ससुर सूबेदार सेदूराम 20 साल तक इसी पंचायत के निर्विरोध सरपंच रहे। इसके बाद पति मेजर शिवराम सिंह भी एक बार सरपंच चुने गए थे। बेटा राम सिंह कृष्णा भी दो बार सरपंच बन चुका है। फिलहाल पोता मोंटू कृष्णनिया नीमकाथाना तहसील से पार्षद है।

Rajasthan Panchayat Election 2020 Live Updates

विद्या देवी ने कहा की वह पूरी तरह से स्वस्थ है और उन्हें कोई शारीरिक परेशानी नहीं है। उनका कहना है की वह इस उम्र में भी कई किलोमीटर तक पैदल चल सकती है। उन्होंने कहा की वह विधवाओं को पेंशन दिलाने का काम करेंगी। अपने क्षेत्र के हर घर तक पानी पहुंचाने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा सड़को के निर्माण और साफ-सफाई के कार्यों पर ध्यान देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here