Rajasthan Panchayat Election 2020 Live Updates: राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी राजस्थान ग्राम पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान आज हो रहे है। आज राजस्थान की 2,726 ग्राम पंचायतों पर सरपंच के लिए मतदान किए जा रहे है। जबकि 26,800 वार्ड पंचों और 87 पंचायत समितियों के लिए वोटिंग हो रही है। राजस्थान में ग्राम पंचायत के चुनाव में ईवीएम से पहली बार वोटिंग करवाई जा रही है। राज्य के निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी दी है की वोटों की गिनती मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज ही होगी। राजस्थान पंचायत इलेक्शन 2020 से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी नीचे इस आर्टिकल में पढ़े-
Rajasthan Panchayat Election 2020 Live Updates
राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा State Election Commissioner PS Mehra ने बताया कि इस बार पहले चरण के पंचायत चुनाव में सरपंच के पद के लिए 17,242 और पंच के पद के लिए 42,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वैसे अभी तक 36 सरपंच और 11035 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चुनावों में 11,000 से ज्यादा मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है।
गुरूवार को धौलपुर एवं करौली सहित प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बारिश और ठंड के बावजूद पंचायत चुनाव के काम में तल्लीनता से लगे कार्मिकों को साधुवाद। #PanchayatiRajElection #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 17, 2020
राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार 93,20,684 मतदाता है। जो अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 48,49,232 पुरुष और 44,71,405 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आईएएस और आरएएस कैडर के 31 वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। 22 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। सूबे में 11 हजार 35 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। आगामी 18 जनवरी को उपसरपंच पद का चुनाव होगा, जो चुने हुए पंचों में से ही चुना जाएगा।
राजस्थान पंचायत चुनाव परिणाम 2020 जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग जारी करेगा। राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।