Home मनोरंजन Jai Mummy Di Box Office Collection Day 1: तानाजी और छपाक फिल्म...

Jai Mummy Di Box Office Collection Day 1: तानाजी और छपाक फिल्म के कारण हुआ नुकसान

Jai Mummy Di Box Office Collection Review, Cast, Rating, etc: आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की फिल्म “जय मम्मी दी” के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, रिव्यु, कास्ट, रेटिंग और साथ ही साथ आपको बातएंगे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी या फिर हो जाएगी फ्लॉप ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। अगर आप बॉलीवुड,हॉलीवुड, टॉलीवूड, पॉलीवूड इत्यादि मूवीज के अपडेट पाना चाहते है तो आप हमरी साइट को बुकमार्क कर सकते है। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है, और जानते है आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केसा पर्दशन कर रही है।

Dolittle Box Office Collection Day 1: भारत में पहले दिन की इतनी कमाई

Jai Mummy Di "जय मम्मी दी" Box Office Collection Day 1: | loss due to Tanaji and Chhapak film | Jai Mummy Di Film 2020 Review, Rating, Budget, Screens Count, Cast and Crew Members

जय मम्मी दी मूवी कास्ट और क्रू मेंबर्स

जय मम्मी दी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आज यानि 17 जनवरी 2020 को रिलीज़ कर दिया गया है। जय मम्मी दी मूवी को नवजोत गुलाटी ने डायरेक्ट किया है, और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन, और अंकुर गर्ग ने फिल्म को प्रोडूस किया है। फिल्म की कहानी को भी नवजोत गुलाटी ने लिखा है। बात करे फिल्म कास्ट की तो फिल्म कास्ट बहुत बड़ी है, सभी कलाकारों ने मिल में बेहतरीन काम किया है। सनी सिंह, सोननल्ली सीगल, सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों लीड रोल में देखने को मिलेंगे। इसका अलावा फिल्म में आपको वीर राजवंत सिंह, शिवानी सैनी, शरत सक्सेना, टीना भाटिया इत्यादि देखने को मिलेंगे।

जय मम्मी दी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

जय मम्मी दी फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। फिल्म का रनिंग टाइम बहुत छोटा रखा गया है। फिल्म को बनाने में कुल लागत तकरीबन 15 करोड़ की आई है। वही फिल्म के प्रमोशन के लिए 4 करोड़ रूपये खर्च किये गए है। कुल मिलाकर इस फिल्म का बजट 19 करोड़ का हो चूका है। बता दे की पहले इस फिल्म को 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन तानाजी, छपाक और गुड न्यूज़ फिल्म के चलते जय मम्मी दी मूवी को केवल 900 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया हैं। ओवरसीज पर फिल्म को 200 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। बात की जाए फिल्म के कलेक्शन की तो जिस प्रकार फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से रिव्यु मिलने चाइये थे, उस प्रकर फिल्म को रिव्यु नहीं मिले है। यही कारण है की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1 से 2 करोड़ की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here