Home राजनीति Jai Bhagwan Vs Ravindra Kumar बवाना दिल्ली चुनाव रिजल्ट LIVE

Jai Bhagwan Vs Ravindra Kumar बवाना दिल्ली चुनाव रिजल्ट LIVE

Delhi Assembly Elections 2020: बवाना Bawana (Delhi Assembly constituency) बवाना की स्थापना 1168 ईस्वी में की गई थी। बवाना उत्तर पश्चिम दिल्ली में स्थित है, जैसा की आप सभी को मालूम है की इन दिनों दिल्ली में चुनावी संग्राम चल रहा है। चारों ओर चुनावी माहौल देखा जा सकता है। बवाना में मतदाताओं की कुल संख्या 237,949 है, जिसेक चलते हैं विधानसभा चुनाव में इस राज्य की बहुत महत्वता बढ़ जाती है। सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर बवाना के चुनाव पर रहती है। यहां पर वोटरों की सबसे अधिक संख्या मौजूद है। पिछले विधानसभा चुनाव में बवाना सेराम चंदर आम आदमी पार्टी की ओर से खड़े हुए थे, जिन्होंने जीत हासिल की थी। इस वर्ष बवाना से आम आदमी का प्रतिनिधि जय भगवान उपकार बने है।

LIVE Results Jai Bhagwan Upkar Vs Ravindra Kumar Indraj | Delhi Assembly Elections 2020 | Delhi Bawana Vidhan Sabha Result 2020 | बवाना विधानसभा चुनाव 2020 रिजल्ट

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है, और सभी पार्टियों ने प्रचार में काफी मशक्कत की है। सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा करती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन 11 फरवरी को नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बवाना से किस पार्टी के विधायक ने विजय प्राप्त की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार विधानसभा चुनाव में बवाना से आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि जय भगवान उपकार है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की की ओर से रविन्द्र कुमार इंद्राज खड़े हुए हैं, कांग्रेस पार्टी से सुरेंद्र कुमार खड़े हुए है। तीनों पार्टी के विधायक अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एग्जिट पोल की आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो, बवाना से आम आदमी पार्टी मुझे पाप का सकती है या फिर भाजपा पार्टी। नतीजों के आने के बाद या स्पष्ट हो पाएगा कि किस पार्टी का विधायक बवाना का एमएलए बना है। आपको क्या लगता है कि विधानसभा चुनाव में बवाना क्षेत्र से किस पार्टी के नेता की जीत हो सकती हैं ?

LIVE Results Jai Bhagwan Upkar Vs Ravindra Kumar Indraj

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here