Home राजनीति गुजरात चुनाव 2017: दूसरे और आखरी चरण के लिए आज डाले जा...

गुजरात चुनाव 2017: दूसरे और आखरी चरण के लिए आज डाले जा रहे है वोट|

गुजरात विधानसभा चुनावो के दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों पर आज किया जा रहा है मतदान| गुजरात की 93 असेंबली सीट पर आज सुबह 8 बजे से श्याम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे| गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए 9 दिसंबर को हुए थे और बाकि बची सभी 93 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे और आखरी चरण में वोट डाले जा रहे है| आज ठण्ड ज्यादा है और इसी के कारण सुबह के शुरूआती समय में लोगो ने कम मतदान किया|

गुजरात चुनाव 2017: दूसरे और आखरी चरण के लिए आज डाले जा रहे है वोट|

बात दें की शुरू के दो घंटो में केवल 10 फीसदी ही मतदान हुआ। वडोदरा और इसके आसपास के शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में कुछ गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग को मिली है| वही कुछ स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पाए जाने से मतदान प्रक्रिया बाधित रही|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती में मतदान किया| मतदान करने से पहले उन्होंने अपने बड़े भाई की आर्शीवाद भी लिया| हार्दिक पटेल ने वीरमगाम में वोट डाला| गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी मेहसाना के कड़ी अपना वोट डाला| वित्त मंत्री अरुण जटेली ने भी वोट डाला और गुजरात के लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की| पीएम मोदी के माँ हीराबेन ने सुबह के वक्त गांधीनगर में अपना वोट डाला| गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल अहमदाबाद में मतदान किया| इसी दौरान पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के माता-पिता पूजा हुए दिखे|

 

गुजरात में चुनाव को सुचारु रूप से सम्पन करवाने के लिए मतदान के लिए 25,558 पोलिंग बूथ बनाए गए| गुजरात में दूसरे चरण में 851 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज मा रहे है, जिसमे से 782 पुरुष और 69 महिला उम्मीदवार शामिल है| चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2 करोड़ 22 लाख 96,867 मतदाता हैं। जिसमे पुरुष मतदाता की संख्या 1 करोड़ 15 लाख 47,435, वही 1 करोड़ 7 लाख 48,977 महिला मतदाता है| गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को मतदान किया गया था| जिसमे श्याम पाँच बजे तक 66.75 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई| दूसरे चरण में भी यही उम्मीद की जा रही है की लोग बाद चढ़ कर मतदान करेंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here