Home सुर्खियां गुजरात इलेक्शन एग्जिट पोल 2017, किसी बनेगी गुजरात में सरकार?

गुजरात इलेक्शन एग्जिट पोल 2017, किसी बनेगी गुजरात में सरकार?

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे और आखरी चरण के लिए मतदान किया गया जो श्याम 5 बजे तक खत्म हो गया| गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव सम्पन करवाए गए| गुजरात में दूसरे चरण के तहत हुई वोटिंग में दोपहर 2 बजे तक 47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया| बता दें की श्याम पांच बजे तक हुई कुल वोटिंग के आकड़े आने बाकि है जो चुनाव आयोग जल्द ही जारी कर देगा|

दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान किया गया| गुजरात में ये आखरी चरण के मतदान थे जो की अब पूरे हो चूके है| अब सभी को गुजरात एग्जिट पोल के नतीजे आने है जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है| बता दें की मतदान से पहले जारी किये गए चुनाव एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनना तय दिखाया गया है|

गुजरात इलेक्शन एग्जिट पोल 2017, किसी बनेगी गुजरात में सरकार?

चुनाव विशेषग योगेंद्र यादव ने चुनावो के नतीजों को लेकर एक बड़ा ही दावा किया है, जिससे चुनाव के नतीजों से पहले हलचल मच गई है| योगेंद्र यादव ने जो तीन परिस्तिथियाँ बतायी है उनके अनुसार बीजेपी की हार लगभग संभव है| यादव के अनुसार पहले परिस्थिति में बीजेपी को 86 सीटें (43 प्रतिशत वोट) और कांग्रेस को 92 सीट (43 प्रतिशत) मिलने का अनुमान है। वहीं दूसरे ‘संभावित’ परिदृश्य में यादव ने बीजेपी को 65 (41 प्रतिशत वोट) और कांग्रेस को 113 सीटें (45 प्रतिशत) मिल सकती हैं। वहीं तीसरे व अंतिम अनुमान में योगेंद्र यादव ने ‘इनकार नहीं किया जा सकता’ लिखा है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि बीजेपी को बड़ी हार मिलती दिख रही है।

गुजरात एग्जिट पोल 2017

1) ABP न्यूज-CSDS

गुजरात कुल सीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
सौराष्ट्र-कच्छ 54 34 19 1
दक्षिण गुजरात 35 24 11 0
उत्तर गुजरात 53 35 18 00
मध्य गुजरात 40 24 16 00
टोटल 182 117 64 01

2) NEWS 24-चाणक्य

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 135 47 00

3) टाइम्स नाऊ-VMR

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 109 70 3

4) रिपब्लिक-सी वोटर

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 115 65 02

5) इंडिया न्यूज-CNX

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 110-120 65-75 2-4

6) इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 99-113 68-82 1-4

7) न्यूज नेशन

राज्य कुलसीटें बीजेपी कांग्रेस अन्य
गुजरात 182 124-128 52-56 1-3

19 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार

ये भी पढ़े- गुजरात ओपिनियन पोल 2017, कौन जीतेगा गुजरात इलेक्शन 2017?

हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल 2017, बीजेपी को बहुमत मिलना तय|

एबीपी न्यूज चैनल पर आए विश्लेषकों को यह उम्मीद है की इस बार कांग्रेस के खाते में पहले के मुकाबले कुछ सीटों में इजाफा होगा| वही बीजेपी को थोड़ा नुकसान झेलना पद सकता है| फिर भी ज्यादातर लोग के अनुसार बीजेपी की राज्य में सरकार बनना लगभग तय है|

इंडिया टीवी-वीएमआर (वोटर्समूड रिसर्च जारी किए गए नतीजों में बीजेपी को बहुमत मिल सकता है| इंडिया टीवी-वीएमआर ओपिनियन पोल्ल के अनुसार 182 विधानसभा सीटों में से 111 सीटे अकेले बीजेपी के खाते में आ सकती है| कांग्रेस को केवल 68 सीटों से संतुष्ट होना पड़ेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here