विजय रुपानी एक फिर गुजरात के मुख्यमंत्री बने| आज मंगलवार को विजय रुपानी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए गोपनीयता की शपथ ग्रहण की| शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा अन्य कई केंद्रीय मंत्री समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम भी शामिल हुए| यही नहीं कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी कहे जाने वाले केशुभाई पटेल और शंकर सिंह वाघेला शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया|
विजय रुपानी ने गुजराती भाषा में शपथ ग्रहण किया| बता दें की विजय रुपानी दूसरी बार राजकोट पश्चिम से विधायक चुनकर आए है| रुपानी का जन्म म्यांमार के रंगून में हुआ है| विजय रुपानी के बाद नितिन पटेल ने गुजरात के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की| गुजरात की राजधानी गांधीनगर में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था| इस समारोह में साधु-संतों को भी निमंत्रण दिया गया था| विजय रुपानी और नितिन पटेल के आलावा गुजरात कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने भी गोपनीयता की शपथ ली| बता दें की गुजरात में भाजपा पिछले 22 सालो से सत्ता में बैठी है और एक बार फिर बीजेपी को गुजरात की जनता ने गुजरात में सरकार बनाने का मौका दिया है|
गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काफी ज्यादा सीटों का नुकसान हुआ है लेकिन फिर भी बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल कर लिया है|
Gandhinagar: Vijay Rupani takes oath as chief minister of Gujarat pic.twitter.com/Kzs3G5f60Q
— ANI (@ANI) December 26, 2017
#WATCH Live from Gujarat: Swearing-in ceremony of CM elect Vijay Rupani in Gandhinagar https://t.co/iKpAbRb9uV
— ANI (@ANI) December 26, 2017
ये भी पढ़े- कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां से मुलाकात के समय की भावुक तस्वीरें देख भड़के भारतीय, पाक यूजर से भिड़े|
रेलवे का सुझाव ट्रैन में महिलाओं के कोच को केसरिया रंग से रंगा जाना चाहिए|
गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपानी तथा 19 मंत्रियो ने भी गोपनीयता की शपथ ली|
बता दें की गुजरात में कुछ समय पहले ही विधानसभा के चुनाव संपन हुए है| जिनमे बीजेपी को 182 विधानसभा सीटो वाली गुजरात विधानसभा में से 99 सीटो पर जीत हासिल हुई है, वही कांग्रेस पार्टी को 77 सीटो से ही संतुष्ट होना पड़ा|