Home सुर्खियां रेलवे का सुझाव ट्रैन में महिलाओं के कोच को केसरिया रंग से...

रेलवे का सुझाव ट्रैन में महिलाओं के कोच को केसरिया रंग से रंगा जाना चाहिए|

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में महिलाओ की सुरक्षा को बढने के लिए एक अजीबो गरीब सुझाव दिया है| रेलवे ने कहा के महिलाओं के कोच को केसरिया रंग से रंगा जाएगा| रेलवे का कहना है की महिलाओं में इस रंग से वीरता और साहस को बढ़ावा मिलेगा| वही पुरुषो में बलिदान और शिष्टता की भावना जागेगी| गुरुवार को रेलवे बोर्ड में दिए कांसेप्ट नोट में रेलवे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के एडिश्नल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर प्रणव कुमार कहा की “महिलाओं के लिए रिज़र्व कोच/कंपार्टमेंट का रंग बाहर से ट्रेन के बाकी कोचों से अलग करना चाहिए| इसके लिए केसरिया रंग को सुझाव के रूप में बताया गया है|

रेलवे का सुझाव ट्रैन में महिलाओं के कोच को केसरिया रंग से रंगा जाना चाहिए|

आपको बता दें की रेलवे बोर्ड ने अपने कोच में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोच के रंग बदलने पर विचार कर रही है| रेलवे के एक नोट में लिखा है की केसरिया रंग साहस, वीरता और बलिदान को प्रदर्शित करता है, जो महिलाओं को उनके कुछ में घुसने वाले पुरुष यात्रियों से मुकाबला करने का साहस प्रधान करेगा| ट्रैन के कोच का रंग बाकि कोच से अलग होने पर पुरष यात्री को जाने से रोका जा सकेगा|

आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने बुधवार को रेलवे के सभी ज़ोन से महिलाओं और बच्चो की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमो के बारे में बताने को कहा था| इसके लिया रेलवे ने सभी जोन को एक दिन का समय दिया था| रेलवे ने सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखने को भी कहा था| बता दें की रेलवे अगले साल से रेलवे में सुरक्षा को लेकर कुछ बड़े कदम उठाने जा रहा है| ये फैसले रेलवे ने पिछले कुछ महीनो में हुई महिलाओं के साथ घटनाओं को देखते हुई लिए जा रहे है|

ये भी पढ़े- जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर: रोजाना 1.2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान|

टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, मूवी रिव्यु, पहले दिन की कमाई

कुमार ने बताया की ज्यादातर बार पुरुष यात्री महिलाओ के कोच में गलती से आ जाते है, क्योकि ट्रैन के सभी कोच का रंग एक ही है| महिला और पुरुष के कोच में फर्क करना मुश्किल हो जाता है, यही वजह है की महिलाओं के कोच का रंग अलग किया जा रहा है| इसके लिए केसरिया रंग को इसलिए चुना गया है क्योकि ये रंग बाकि रंगो के मुकाबले ज्यादा चमकीला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here