Home राजनीति Delhi Elections 2020: EVM पर फिर खड़ा हुआ बवाल, अरविंद केजरीवाल ने...

Delhi Elections 2020: EVM पर फिर खड़ा हुआ बवाल, अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं, 11 तारीख को केवल अब नतीजे आने बाकी है। लेकिन नतीजों के आने से पहले एक सियासी बवाल खड़ा हो गया। जी आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर एक बार EVM की सुरक्षा पर सवाल उठाया। जिसके चलते हैं अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है।आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे इस बैठक में शामिल होने वाले हैं जिनमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय  इत्यादि।

Delhi Election Exit Poll 2020: एग्जिट पोल के नतीजों से BJP की उड़ी नींद

EVM Machine Controversy

आम आदमी पार्टी के विधायक संजय सिंह ने ट्विटर पर 2 वीडियोस शेयर करते हुए वोटिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने से पहले आम आदमी पार्टी को ईवीएम की सुरक्षा पर संदेह हो रहा है और उन्हें डर सता रहा है कि इन सब के कारण आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है।

संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए, उसी के साथ लिखा की दिल्ली की जनता ने जो फैसला सुनाया है उसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इन दोनों वीडियो को शेयर करते हुए संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए है। आप इन दोनों वीडियो को ध्यान पूर्वक देख सकते हैं। पहले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह एक किसी चौराहे की वीडियो है जिसमें एक डीटीसी बस खड़ी हुई दिखाई दे रही है जिस मुझे कुछ अधिकारी ईवीएम मशीन को लेकर उतर रहे हैं। एक नजर में तो ऐसा प्रतीत होता है कि यह अधिकारी ईवीएम मशीन को जमा कराने जा रहे हैं। लेकिन संजय सिंह दावा करते हैं कि इस इलाके में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां ईवीएम जमा की जाती हो।

Delhi Election 2020 Live Updates: दिल्ली विधान सभा चुनाव लाइव अपडेट

संजय सिंह का साफ तौर पर यह कहना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में एक शख्स ईवीएम मशीन को समेटते हुए नजर आ रहा है। एक नजर में ऐसा लगता है कि यह कर्मचारी ईवीएम मशीन को सेंटर पर जमा करने जा रहे हैं। लेकिन संजय सिंह कह रहे हैं कि इस कर्मचारी के पास रिजल्ट ईवीएम मशीन थी, जिसे वक्त पर जमा नहीं कराया गया। इसी प्रकार का आरोप ईवीएम मशीन पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय उठा चुके हैं। इसी के चलते अब अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। राजनीति से जुड़ी ताजा खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Delhi Election 2020: चुनाव वाले दिन इस समय चलेंगी मेट्रो, जानले पहले यह सब जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here