योगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर आयकर विभाग के छापे पर केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना: स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर छापे के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है| आपको बता दें की योगेंद्र बहन अस्पताल पर छापे के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस कार्यवाही के लिए मोदी सरकार को निशाने पर लिया| केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा की जिस प्रकार से योगेंद्र यादव की बहन के अस्पताल पर छापा पड़ा है यह सीधे-सीधे सरकारी विभाग का दुरूपयोग है| केजरीवाल ने कहा की मोदी सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है|
बता दें की कल यानि की बुधवार 11 जुलाई को इनकम टैक्स विभाग ने योगेंद्र यादव की बहन के हरियाणा के रेवाड़ी में स्तिथ अस्पताल में रेड मारी| इस छापे मारी में अस्पताल परिसर से तकरीबन 22 लाख रूपये मिले| पहले यह सुचना मिली थी की इस अस्पताल ने आभूषण खरीदने के लिए नीरव मोदी की फर्म को केस में पेमेंट की है|
दिल्ली बुराड़ी केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला ऐसे हुई 10 लोगों मौत, माँ की मौत पर सस्पेंस
आयकर विभाग की इस कार्यवाही के बाद योगेंद्र सिंह यादव ने कहा की ऐसा उन्हें डराने के लिए किया जा रहा है| उन्होंने कहा की हम हरियाणा में किसानों के समर्थन में खड़े है और बीजेपी इस अपने खिलाफ हो रहे विरोध की आवाज को दबाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है| उन्हें सच बोलने की सजा दी जा रही है|
We strongly condemn victimisation of Yog Yadav’s family by Modi govt thro the use of agencies like IT. Modi govt shud stop such vendetta politics.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2018
बीजेपी ने योगेंद्र यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यादव के आरोपों में रद्दी भर भी दम नहीं है| उनके ये आरोप बेबुनियाद है| किसी को डराने धमकाने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता| आयकर विभाग को कार्यवाही करने दी दीजिए| जाँच के बाद सब साफ हो जाएगा- बीजेपी राज्य ईकाई के उपाध्यक्ष राजीव जैन