Congress Candidates List Tripura & Meghalaya Assembly Election 2018: कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामो का ऐलान कर दिया है| बता दें की अगले महीने त्रिपुरा और मेघालय में असेंबली इलेक्शन होने है, जिसके लिए कांग्रेस ने अपनी पहले कैंडिडेट लिस्ट को जारी कर दिया है| बता दें की शनिवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 56 उमीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है| वही मेघालय असेंबली इलेक्शन 2018 के लिए 57 कैंडिडेट के नाम जारी कर दिए गए है|
आपको बता दें की त्रिपुरा में कुल 60 विधानसभा सीट है जिनके लिए 18 फरवरी को वोट डेल जाएँगे और मेघालय विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होंगे| दोनों ही राज्यों में चुनावों के परिणामों तथा वोटों की गिनती 3 मार्च को आयोजित होंगी|
INC COMMUNIQUE
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Tripura. pic.twitter.com/f7XgP0Khn7
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 27, 2018
INC COMMUNIQUE
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Meghalaya. pic.twitter.com/oUgcft3Eaa
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 27, 2018
ये भी पढ़े- अमित शाह ने किया दावा अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो 2014 के चुनावों से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी
मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा विधासभा चुनाव 2018 की तारीखों का हुआ ऐलान, 3 मार्च को आएंगे नतीजे
बता दें की चुनाव आयोग के द्वारा 18 जनवरी को चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था| बता दें की नार्थईस्ट के तीन राज्यों में फरवरी माह में चुनाव होने है जिनके नतीजे मार्च महीने की 3 तारीख को किया जाएगा| मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड राज्यों में चुनाव होंगे| नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों पर 27 जनवरी को एक फेज में मतदान होंगे| चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने तारीखों के ऐलान करते समय बताया की तीनो राज्यों में चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वोटिंग के लिए VVPAT सिस्टम को इस्तेमाल किया जाएगा| त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 24 जनवरी को नोटिस जारी किया गया था|