दिल्ली में BJP पार्टी को लगा तगड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दलित नेता उदित राज: दलित नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद ने पार्टी से लोकसभा चुनाव 2019 में टिकट नहीं मिलने से काफी नाराज रहे उदित राज ने कांग्रेस पार्टी दामन थाम लिया है| लोकसभा इस समय अपने चरम पर है और ऐसे में दलित नेता का बीजेपी पार्टी को छोड़ा पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है| पिछले काफी समय से वे भाजपा की ओर से उन्हें इस बार के आम चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे| बीजेपी के बड़े नेताओं ने उन्हें मनाया भी लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहे और आखिरकार उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए|
इस समय उदित राज उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद है| साल 2014 में बीजेपी ने उन्हें इस लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था और उनकी जीत भी हुई थी| लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया| उनकी जगह नार्थ-वेस्ट दिल्ली से बीजेपी ने मशहूर गायक हंसराज हंस को अपना उम्मीदवार बनाया है| पिछले काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी की उदित राज का टिकट कट सकता है और इस बात पर तब अंतिम मोहर लग गई जब बीजेपी से इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की| टिकट नहीं मिलने से वे काफी नाराज थे और उन्हें इस बीच कई ट्वीट भी किए थे| उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी नाराजगी भी उजागर की थी| उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिलने से देशभर के उनके दलित समर्थकों में रोष है।
Congress President @RahulGandhi welcomes Shri Udit Raj into the Congress party. pic.twitter.com/EZi9gygbyu
— Congress (@INCIndia) April 24, 2019
उदित राज ने टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी थी| यही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ‘चौकीदार’ शब्द भी हटा लिया था, जो इस चुनाव में बीजेपी का चुनावी अभियान भी है| राजनीतिक पार्टियों में नेताओं को टिकट नहीं मिलने और पार्टी से नाराजगी के कई वाकया चुनाव के समय सामने आते रहे है|
आज मैं कांग्रेस @INCIndia में शामिल हुआ , श्री @RahulGandhi जी का धन्यवाद। pic.twitter.com/j117b1cq9m
— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 24, 2019
कौन जीतेगा लोकसभा चुनाव 2019 | Who will win Lok Sabha Election 2019?
बुधवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीर सामने आई। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से यह तस्वीर ट्वीट करते हुए उदित राज के पार्टी से जुड़ने की जानकारी दी, जिसके बाद उदित राज ने भी अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस ज्वाइन करने की बात कही।