Atal Bihari Vajpayee Funeral Live Update: पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी कुछ समय पहले पंचतत्व में विलीन हो गए| वाजपेयी जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ आखरी विदाई दी गई| उनका अंतिम संस्कार राष्ट्रिय स्मृति स्थल पर किया गया| उनकी अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और के राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए| वाजपेयी जी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े| उनके निधन के बाद देश में साथ दिनों का राजकीय शोक घोषित हो किया गया| 11 जून से दिल्ली के एम्स में भर्ती अटल जी ने कल श्याम को 93 वर्ष की उम्र में अंतिम साँस ली|
अटल बिहारी वाजपेयी अंतिम संस्कार लाइव अपडेट
Atal Ji, you will live on in the hearts and minds of every Indian.
No words can ever do justice to your rich contribution towards the making of our country. pic.twitter.com/TcQEmF68Mi
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2018
The last rites are being performed by #AtalBihariVajpayee‘s daughter Namita Bhattacharya https://t.co/hI5o43WM5j
— ANI (@ANI) August 17, 2018
– पूर्व पीएम वाजपेयी जी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया|
– वाजपेयी जी के अंतिम संस्कार में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी हुए शामिल|
– बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित किए|
– भूटान नरेश ने भी वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए|
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्मृति स्थल पहुँचकर पूर्व पीएम वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए|
– केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अटल जी को किए श्रद्धासुमन अर्पित|