बिहार की एक लोकसभा सीट अररिया पर 11 मार्च को उपचुनाव के तहत वोट डाले गए| यहाँ मतदान 60 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया| आज 14 मार्च अररिया लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती होगी और 21 राउंड की गिनती के बाद आयोग के दवारा अररिया बाय इलेक्शन रिजल्ट को घोषित कर दिया जाएगा| अररिया उपचुनाव से जुड़े लाइव अपडेट आप यहाँ पढ़ सकते है| हम यहाँ वोटों की गिनती के शुरू होने से लेकर अंतिम रुझान के बारे में ताजा अपडेट दे रहेंगे|
अररिया उपचुनाव में कोन जीतेगा? यह तो अंतिम परिणाम जारी होने बाद ही स्पष्ट हो पाएगा| अररिया उपचुनाव में लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला| अररिया उपचुनाव की मतदान की गिनती में कांग्रेस, बीजेपी ओर आरजेडी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने के आसार है|
अररिया उपचुनाव परिणाम 2018
बता दें की की वोटों की गिनती 21 राउंड तक चलेगी और अंतिम परिणाम सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद ही जारी किए जाएँगे| आप यहाँ पर इस आर्टिकल में अररिया बाई इलेक्शन वोट काउंटिंग से जुड़े ताजा अपडेट हिंदी में पढ़ सकते है| हम यहाँ पर हर राउंड में बाद आए रुझानों को बता रहे होंगे|
#Araria Lok Sabha by-poll: BJP leading after second round of counting. #Bihar
— ANI (@ANI) March 14, 2018
अररिया लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे करीब शुरू हो जाएगी और आखरी राउंड की गिनती होने तक जारी रहेगी| अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने है ऐसे में सभी दल उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर लोगों में दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे है|
सभी राजनीतिक दल बिहार उपचुनाव को हल्के में लेने की भूल नही कर रहे| सभी दलों ओर उनके उम्मीदवारों ने अपने-अपने हिसाब से मेहनत की है| अब देखना यह होगा की की किस कैंडिडेट की किस्मत चमकेगी|
ये भी देखे- गोरखपुर लोकसभा सीट उपचुनाव परिणाम 2018: आज होगी वोटों की गिनती, यहाँ देखे लाइव अपडेट
फूलपुर उपचुनाव परिणाम 2018: वोटों की गिनती हुई शुरू, जल्द जारी होंगे नतीजे|
सभी दल अररिया लोकसभा सीट को जीत कर| लोकसभा में अपनी पार्टी की संख्या को बढ़ाने में लगे है| वैसे भी चुनाव तो एक ही दल जीतेगा चाहे मेहनत सब ने की हो| जीत और हर यह सिक्के के दो पहलु है| किसी को इन चुनाव के नतीजे आने के बाद मायूस होना पड़ेगा तो कोई एक इस सीट को जीत कर खुश होगा|
अररिया उपचुनाव के नतीजे देखने के लिए हमारे साथ बने रहे और ऊपर इस पोस्ट में अररिया उपचुनाव 2018 से जुड़े जाता अपडेट को पढ़ते रहे|